Cancer Symptoms and Different Stages of Cancer

cancer, Cancer Symptoms क्या है, Stages of Cancer, Causes, Types of Cancer, Lung Cancer Symptoms

cancer क्या है? इसके लक्षण कारण पहचान और इसकी बीमारी का इलाज कैसे होता है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कैंसर एक घातक बीमारी होता है यदि सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो जाता है तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको कैंसर से संबंधित सभी जानकारी देंगे।

Cancer Symptoms and Different Stages of Cancer

Cancer Symptoms and Different Stages of Cancer, कैंसर क्या है?

हमारे शरीर में कैंसर का खतरा तब होता है जब cell का uncontrol division होता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे शरीर में कोशिकाओं का लगातार विभाजन होना एक सामान्य प्रक्रिया है और जिस जिस पर शरीर का पूरा नियंत्रण होता है लेकिन जब किसी विशेष अंग की कोशिकाएं शरीर का नियंत्रण नहीं रहता है और वह असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं कोशिकाएं और सामान्य रूप से विभाजन करने लगते हैं और वह ट्यूमर का रूप ले लेती है तो वो कैंसर हो जाता है।
जब किसी को कैंसर हो जाता है तो उनके शरीर की कोशिकाएं इस तरह से अपना काम करना बंद कर देती है और पुरानी कोशिकाएं क्षतिग्रस्त कोशिकाएं करने की बजाय वह जीवित ही रहने लगती है और जरूरत नहीं होने के बाद भी नहीं कोशिकाएं का निर्माण होने लगता है और इसी कारण से ट्यूमर हो जाता है अधिकतर कैंसर ट्यूमर होते हैं लेकिन ब्लड कैंसर में ट्यूमर नहीं होता है। कैंसर भी बहुत प्रकार के होते हैं।

Types of Cancer, cancer के प्रकार कितने है?

Types of Cancer skin cancer, blood cancer, brest cancer, ovarian cancer, clone cancer, lung cancer, prostate cancer, Lymphoma cancer, uterus cancer, Brain Cancer इसी प्रकार की सौ से अधिक कैंसर होता है।
Types of Cancer के लक्षण और उनके जांच अलग-अलग होते हैं और कैंसर का इलाज मुख्य रूप से कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी के द्वारा कैंसर का इलाज किया जाता है।

Cancer Symptoms

सभी प्रकार के कैंसर का लक्षण एक दूसरे से काफी अलग होता है और ऐसे में कैंसर के संकेत और लक्षण के बारे में सभी को जानकारी नहीं होती है अगर सही समय रहने पर लक्षण की पहचान करके उसका इलाज शुरू करवाया जा सके तो इंसान का जान बच सकता है। तो चलिए कुछ कैंसर के सामान्य लक्षण के बारे में जानते हैं।

Unexplained Weight loss – अगर अगर बिना कोई कारण आपका वजन तेजी से कम हो रहा है तो कैंसर के पहले संकेत में से एक यह भी है कि आपका वजन लॉस होगा। Pancreas Cancer, Stomach Cancer या Lung Cancer से Lung Cancer Symptoms से पीड़ित लोगों का वजन कम होने की समस्याएं होती है हालांकि अन्य कैंसर में भी कैंसर पीड़ित लोगों का वजन कम होता है।

Change in the skin – अगर अगर अगर आपकी त्वचा का रंग बदल रहा है पीला काला या फिर लाल हो गया है तो ऐसे में कैंसर का संकेत हो सकता है अगर शरीर के किसी भी हिस्से में आपके मुहासे या मास के रंग में जाकर बदल रहा है या फिर उसका रंग बदल रहा है तो इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए यदि आपके शरीर के कोई भी अंग में घाव है तो घाव को ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है।

Anemia – एनीमिया अगर किसी को अमोनिया होती है तो अमोनिया होने पर लाल रक्त कोशिका में भारी कमी आ जाती है जिससे कि हेमेटोलॉजिकल कैंसर होने का संकेत हो सकता है।

Swellings in lymph nodes – अगर अगर 3 या 4 हफ्ते तक ग्रंथियां में सूजन बने हुए हैं तो यह ठीक नहीं होता लिंब्स नोटिस के आकार में वृद्धि होने से भी कैंसर होता है।

Accute Pain – अगर आपको सिर्फ गति से दर्द हो रहा है तो आमतौर पर हड्डी या विजन कैंसर का यह शुरुआती लक्षण है जिसे Bone Cancer कहते हैं। अगर किसी को मैंलिगनेंट ब्रेन टयूमर होता है तो उसे सर में तेज गति से दर्द होने की शिकायत होती है।

Cancer के कारण क्या हैं?, Cancer Causes

Cancer Causes, कैंसर क्यों होता है इसके पीछे कोई भी मुख्य कारण नहीं है और जबकि कुछ कारक कैंसर होने की संभावना बता देती है जिसे ही कहा तक स्थिति से खुद बचना चाहिए और उसके संपर्क में नहीं आना चाहिए आनुवांशिक कारण से होने वाले कैंसर को रोकने का हमारे हमारे बस में नहीं होता है जो की Cancer Causes का एक प्रमुख जोखिम कारक हो जाता है।

तंबाकू चबाने और सिगरेट पीने से हो सकता है कैंसर
तंबाकू और सिगरेट में मौजूद निकोटीन के सेवन से हमारे शरीर के किसी भी अंग को कैंसर होने की संभावना होती है तंबाकू और धूम्रपान करने से आमतौर पर माउथ कैंसर फेफड़ा कैंसर एलिमेंट्री ट्रैक और पेनक्रिएटिक होने का खतरा होता है तो इससे बच के रहना चाहिए।

Gene – जैसा कि आप सभी जानते हैं परिवार में यदि कैंसर की हिस्ट्री किसी को है तो यह काफी हद तक कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
पर्यावरण में Carcinogens का होने से कैंसर होता है जो भी कुछ खाते पीते हैं यह हवा में सांस लेते हैं इससे तत्व या पदार्थ मौजूद होता है जिससे कि कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है।
Foods आजकल सभी सब्जियां और फल कीटनाशकों से दूषित होते हैं इसके सेवन करने से हमारे शरीर पर प्रभाव पड़ता है अगर किसी भी भोजन को दोबारा गर्म करके खाने पर या अधिक पके हुए फूड को दोबारा गर्म करके खाने पर। कारखाने से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों की वजह से प्रदूषित जल काफी नुकसानदायक होता है इन सब चीजों से कैंसर की खतरा हो सकती है।

Stage of Cancer

ज्यादा कैंसर में ट्यूमर हो जाता है तो इन्हें पांच भागों में बांटा गया है।
Zero Stage
और जीरो स्टेज में आपको कैंसर नहीं होता है हालांकि आपके शरीर में कुछ और सामान्य कोशिकाएं मौजूद होती है जिससे कैंसर होने की संभावना होती है जिसे कैंसर को वह विकसित कर सकती है।
Stage 1
फर्स्ट स्टेज में या ट्यूमर हो जाता है और कैंसर कोशिकाएं केवल एक ही क्षेत्र में फैलने लगती है।
दूसरा और तीसरा स्टेज में ट्यूमर का आकार बढ़ जाता है और कैंसर कोशिकाएं पास स्थित अंग और लिंफ नोड्स में फैल जाती हैं।
Four Stage में यह कैंसर का आखिरी और सबसे खतरनाक स्टेज होता है इसमें मेड स्टैटिक कैंसर भी कहते हैं यह स्टेज में कैंसर शरीर के दूसरे अंगों में भी फैलना शुरू हो जाता है।

Cancer का इलाज

Lung Cancer Symptoms तो चलिए आप जानते हैं कैंसर का इलाज क्या होता है डॉक्टर कैंसर के प्रकार और स्थान अवस्था देखकर उसका इलाज करते हैं आमतौर पर कैंसर उपचार के लिए मुख्य रूप से सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, हार्मोन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन करके कैंसर का इलाज डॉक्टर करते हैं।

Sikho Kamao Yojana 2024 Application Form, Online Registration

इस पोस्ट में हमने कैंसर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी है अगर फिर भी आप इससे कुछ और अधिक जानना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी Newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे। इसके लिए हमारे website को follow करे, ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post…

Posted by – Rohit kumar

Also read

FAQ Cancer Symptoms

कैंसर का इलाज क्या है?

तो चलिए आप जानते हैं कैंसर का इलाज क्या होता है डॉक्टर कैंसर के प्रकार और स्थान अवस्था देखकर उसका इलाज करते हैं आमतौर पर कैंसर उपचार के लिए मुख्य रूप से सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, हार्मोन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन करके कैंसर का इलाज डॉक्टर करते हैं।

Cancer Causes क्या है?

Cancer Causes, कैंसर क्यों होता है इसके पीछे कोई भी मुख्य कारण नहीं है और जबकि कुछ कारक कैंसर होने की संभावना बता देती है जिसे ही कहा तक स्थिति से खुद बचना चाहिए और उसके संपर्क में नहीं आना चाहिए आनुवांशिक कारण से होने वाले कैंसर को रोकने का हमारे हमारे बस में नहीं होता है जो की एक कैंसर का एक प्रमुख जोखिम कारक हो जाता है।

Types of Cancer के प्रकार कितने है?

Types of Cancer skin cancer, blood cancer, brest cancer, ovarian cancer, clone cancer, lung cancer, prostate cancer, Lymphoma cancer, uterus cancer, Brain Cancer इसी प्रकार की सौ से अधिक कैंसर होता है।
सभी कैंसर के लक्षण और उनके जांच अलग-अलग होते हैं और कैंसर का इलाज मुख्य रूप से कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी के द्वारा कैंसर का इलाज किया जाता है।

Lung Cancer Symptoms

तंबाकू और सिगरेट में मौजूद निकोटीन के सेवन से हमारे शरीर के किसी भी अंग को कैंसर होने की संभावना होती है तंबाकू और धूम्रपान करने से आमतौर पर माउथ कैंसर Lung Cancer Symptoms एलिमेंट्री ट्रैक और पेनक्रिएटिक होने का खतरा होता है तो इससे बच के रहना चाहिए।

Leave a Comment