CBSE Board exam दसवीं का Cancel और बारहवीं exam Postpond 2021 जारी हो गई है | 10वीं परीक्षाएं objective criteria process से मूल्यांकन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड परीक्षा 2021 का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया था । CBSE Board exam
लगातार भारत में कोरोना महामारी के फैलते आंकड़ों को देखकर लोगों का मांग था कि CBSE Bord Exam Cancel किया जाए और फाइनली सरकार ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं का एग्जाम कैंसिल कर दिया है, और 12वीं का एग्जाम का डेट आगे बढ़ा दिया गया है।
एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा है कि इस बार दसवीं का रिजल्ट निकाला जाएगा ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया(Objective Criteria) के मदद से जो कि इंटरनल एसेसमेंट(Internal assessment) के हिसाब से होगा। इस प्रकार कई छात्रों के मन में यह सवाल होगा कि ऐसे में तो सही से आकलन नहीं हो पाएगा तो उन विद्यार्थियों के लिए यह ऑप्शन है कि वह आगे भविष्य में इसका बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं।
objective criteria process / CBSE Board exam
सीबीएसई बोर्ड ने अब छात्रों से ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया प्रोसेस से मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।
ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया प्रोसेस क्या होता है,
ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के प्रोसेस में आप का मूल्यांकन साल भर के आंकड़ों से पता किया जाता है यह किसी एक बेसिस पर नहीं होता है यह कई basis से मिलकर होता है जैसे कि छात्रों द्वारा रोज ऑनलाइन क्लासेज में एक्टिविटी, basis of assessment, बिहेवियर कैसा है, उसके जवाब देने की एक्टिविटी, डिसिप्लिन इत्यादि पर इसका मूल्यांकन किया जाता है।
सीबीएसई बोर्ड दसवीं क्लास की एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है और 12वीं बोर्ड के एग्जाम को कैंसिल नहीं किया गया है बल्कि उसके एग्जाम डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। बारहवीं की एग्जाम को कैंसिल इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि 12वीं के मार्कशीट का इंपॉर्टेंस कॉलेजों और फ्यूचर में बहुत अधिक होता है।
12वीं के विद्यार्थियों को इस बात के लिए घबराना नहीं है कि सरकार अचानक से एग्जाम ले लेगी क्योंकि सरकार ने साफ-साफ कह दी है कि एग्जाम होने से 15 दिन पहले छात्रों को इन्फॉर्म(Inform) कर दिया जाएगा। CBSE Board exam
अभी भारत का कंडीशन ऐसा है की एकदम यूनिक और अलग तरीका से प्रॉब्लम सामने आ रही है, ऐसे में सरकार द्वारा कोई भी फैसला लेने के बाद सभी को सेटिस्फाई करने में बहुत मुश्किलें झेलती परती है क्योंकि प्रॉब्लम ही इतनी यूनिक है। यहां पर लोगों की ऑपिनियन अलग-अलग तरह की रहती है कुछ लोग का कहना है कि एग्जाम किया जाए, कुछ का कहना है कि ऑनलाइन एग्जाम किया जाए, तो कुछ का एग्जाम कैंसिल, और कुछ का कहना है कि एक्जाम पोस्टपोनड सही है। ऐसी हालत सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी देखने को मिल रही है।
इस नियम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए।
सरकार द्वारा फैसला की गई कि दसवीं की परीक्षा रद्द की गई है और उनके आकलन इंटरनल क्राइटेरिया पैसे से होगा अगर कोई विद्यार्थी इस नियम से असंतुष्ट है, या वह अपने grade से या marks से संतोष नहीं है तो उनके लिए एक अलग ऑप्शन है कि जब हालात सही होंगे तो वह बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं। और उसके बाद आपके मार्कशीट और आपके डॉक्यूमेंट में वही नंबर आपको दिखाया जाएगा। इसके लिए आपको स्कूल के प्रिंसिपल से बात करना होगा।
कब से सुरु होगी CBSE दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं
2021 से कक्षा बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं शुरू होगी।
CBSE 10वीं परीक्षाएं की date sheet 2021 | |
Subjest | Date of Exam |
184 English LNG and LIT | Cancel |
002 Hindi Course A 085 Hindi Course B | Cancel |
086 Science -Theory 090 Science W/O Practical | Cancel |
041 Mathematics Standard 241 Mathematics Basic | Cancel |
087 Social Science | Cancel |
इस बार दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के पैटर्न बदल दिए गए हैं।
कोरोनावायरस महामारी के कारण 10वीं और 12वीं के परीक्षा है कि सिलेबस में 30 फ़ीसदी कम कर दिया गया है। तथा पैटर्न में भी कुछ बदलाव हुए हैं।
माना गया है कि इस बार पेपर पेटर्न बहुत मुश्किल नहीं है बस थोड़ा सा प्रैक्टिकल कंसेप्ट की जरूरी है।
दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड ने 2021 में नए सैंपल पेपर जारी की है।
CBSE 12वीं परीक्षाएं की date sheet 2021 Science Stream | |
Subjest | Date of Exam |
001 English Elective 301 English Core | When Declear, It will be Shown Here |
042 Physics 625 Applied Physics | When Declear, It will be Shown Here |
043 Chemistry | When Declear, It will be Shown Here |
044 Biology | When Declear, It will be Shown Here |
041 Mathematics 840 Applied Mathematics | When Declear, It will be Shown Here |
दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड ने 2021 में नए सैंपल पेपर जारी की है।
CBSE 12वीं परीक्षाएं की date sheet 2021 Arts Stream | |
Subjest | Date of Exam |
001 English Elective 301 English Core | When Declear, It will be Shown Here |
028 Political Science | When Declear, It will be Shown Here |
039 Sociology | When Declear, It will be Shown Here |
029 Geography | When Declear, It will be Shown Here |
037 psychology | When Declear, It will be Shown Here |
064 Home Science | When Declear, It will be Shown Here |
027 History | When Declear, It will be Shown Here |
Date sheet link Of CBSE Board Exam
CBSE 12वीं परीक्षाएं की date sheet 2021 Commerce Stream | |
Subjest | Date of Exam |
001 English Elective 301 English Core | When Declear, It will be Shown Here |
054 Business Studies 833 Business Administration | When Declear, It will be Shown Here |
055 Accountancy | When Declear, It will be Shown Here |
030 Economics | When Declear, It will be Shown Here |
Computer Science Information Technology | When Declear, It will be Shown Here |
041 Mathematics 840 Applied Mathematics | When Declear, It will be Shown Here |
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
posted by – Rohit kumar
Also read this
Bihar board 10th pass scholarship 2021 । बिहार 10वीं पास छात्रवृत्ति। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया।
भारत में पेट्रोल की कीमतों के बारे में जानकारी । Petrol Price in India| RTO vehicle information
pm awas Yojana list | pmay | प्रधानमंत्री आवास योजना | होम लोन सब्सिडी
Pm Kisan Yojana। सरकारी योजना लिस्ट 2021 । Pm kcc| PM Modi Yojana For Farmer
I was suggested this website by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as nobody else
know such detailed about my problem. You’re incredible!
Thanks!