Bihar fasal bima yojana 2023, Fasal Bima, Bihar Fasal Bima Sahayta Yojana
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी फसल के अंतर्गत सहकारिता विभाग बिहार सरकार की ओर से ऑनलाइन आवेदन की सूचना जारी कर दी गई है| जिसे बिहार के रैयत किसान एव गैर रैयत किसान ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना के लाभ ले सकते हैं। Bihar fasal Bima sahayta Yojana में किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है| प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सुखार के कारण जो फसल को नुकसान होता है उसी की भरपाई करने के लिए बिहार सरकार ने फसल सहायता बीमा योजना को चलाती है विस्तृत जानकारी के लिए अंत तक पढ़े।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Fasal Bima Sahayta Yojana)
बिहार में हमेशा कुछ न कुछ आपदा आती हो रहती हैं, आपदा के कारण किसानों को भारी नुकसान होता है। समस्याओं को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना की शुरुआत की है। प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हुए फसल की भरपाई सरकार के द्वारा किया जाता है। अगर आपका फसल उत्पादन में 20% तक खराब होती है तो प्रति हेक्टेयर 7500 रुपए दिए जाते हैं। यदि आपका फसल 20% से अधिक खराब हुआ है तो प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए से अधिक दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे किसान के बैंक खाता में भेजा जाता है। अब बिहार में बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Fasal Bima Bihar) की शुरुआत होने से किसानों को कोई भी नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा| अगर आप इस योजना के अंतर्गत बीमा करवाते हैं तो फसल के नुकसान होने के बाद इसकी भरपाई सरकार के द्वारा या फिर से संबंधित कंपनी यानी की जिस कंपनी में बीमा किया गया है उसके द्वारा किया जाता है।
योजना के अंतर्गत आवेदन सभी फसलों जैसे – गेहूं, मक्का, चना, मसूर, अरहर, राई, सरसों, गन्ना, प्याज, आलू हेतु पंजीयन कर सकते है। इस योजना का आवेदन आसानी से आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर किया जा सकता है।
✅ योजना का नाम | बिहार राज्य फसल सहायता योजना |
✅ विभाग का नाम | सहकारिता विभाग, बिहार सरकार |
✅ शुरू किया गया | बिहार सरकार के द्वारा |
✅ लाभार्थी | बिहार के किसान भाई |
✅ उद्देश्य | आपदा से हुए नुकसान से बचाना और किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करना |
✅ सहायता राशि | 7500 – 10,000 रुपए |
✅ आवेदन की आरंभ तिथि | शुरू है |
✅ आवेदन की अंतिम तिथि | कोई नहीं |
✅ Official website | Click here |
✅ Our website | Click here |
✅ Helpline number | 18003456290 |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Fasal Bima Bihar) 2023 के पात्रता और जरुरी डाक्यूमेंट्स
- लाभार्थी बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत किसान भाई आवेदन कर सकता है जिसकी फसल प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हुई हो।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक की पासबुक
- खेती की जमीन के कागजात
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- राज्य सफल सहायता योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य की सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर आपको कृषि विभाग के किसान निबंधित (रजिस्ट्रेशन ) के लिए यहां क्लिक करें के दिए गए आप ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप पंजीकरण करें पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपका नया पंजीकरण का पेज खुलेगा यहां आपको दिए गए तीन ऑप्शन में से डेमोग्राफी + OPT के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आधार नंबर और आवेदक का नाम भरना है।
- अब आप AUTHENTICATION (प्रमाणीकरण) पर क्लिक दे।
- इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरा हो जाएगी।
पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?
- लॉगिन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पड़ जाए।
- होम पेज पर आपको फसल सहायक योजना हेतु आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें LINK – 1 ( केवल फसल सहायता योजना हेतु) पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अगले पेज में आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- यहां आपको लॉगइन डीटेल्स अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- कोड भरकर login के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप login करने की प्रक्रिया पूरा हो जाती है।
Sahkarita Vibhag Bihar Faisal Bima payment status check
- पहले बिहार राज्य के सहकारिता विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर Bihar Crop Insurance payment status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज पर farmer registration number भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने बिहार फसल बीमा पेमेंट स्टेटस आ जाएगा।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Fasal Bima Bihar) 2023 कब और कैसे मिलेगा पैसा।
फसल नुकसान होने की स्थिति में आपको प्रखंड की किसी पदाधिकारी के द्वारा फसल की आकलन करके बताया जाएगा कि आपका जो फसल हैं। वह कितना परसेंटेज (%) नुकसान हुआ है। अगर आपका फसल 20% तक नुकसान हुआ है तो 7500 रूपए मिलेगा और 20% से अधिक नुकसान हुआ है। तो आपको 10000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाएगा अजय भाई से डायरेक्ट आपके अकाउंट में भेजा जायेगा, जो भी अपने अकाउंट नंबर दिया है।
Helpline number
हमने आपने इस लेख के माध्यम से बिहार राज्य फसल सहायता योजना (bihar fasal yojana) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
- Helpline number – 18003456290
- Email ID – kishanreghelp@gmail.com
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post
Posted By – Rohit Kumar
Also read
बिहार में हमेशा कुछ न कुछ आपदा आती हो रहती हैं, आपदा के कारण किसानों को भारी नुकसान होता है। समस्याओं को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना (Fasal Bima Bihar) की शुरुआत की है। प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हुए फसल की भरपाई सरकार के द्वारा किया जाता है।
फसल नुकसान होने की स्थिति में आपको प्रखंड की किसी पदाधिकारी के द्वारा फसल की आकलन करके बताया जाएगा कि आपका जो फसल हैं। वह कितना परसेंटेज (%) नुकसान हुआ है। अगर आपका फसल 20% तक नुकसान हुआ है तो 7500 रूपए मिलेगा और 20% से अधिक नुकसान हुआ है। तो आपको 10000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाएगा अजय भाई से डायरेक्ट आपके अकाउंट में भेजा जायेगा, जो भी अपने अकाउंट नंबर दिया है।
इस लेख के माध्यम से Fasal Bima Bihar सहायता योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
Helpline number – 18003456290
Email ID – kishanreghelp@gmail.com
I used to be able to find good information from your blog posts.
This website was… how do you say it? Relevant!! Finally I’ve found something that helped me. Many thanks!
I was able to find good advice from your blog posts.
You made some good points there. I looked on the net to learn more about the issue and found most individuals will go along with your views on this site.