Prime Minister Awas Yojana 2024, PMAY New Update

Date:

 pm awas yojana 2024  list | pmay | प्रधानमंत्री आवास योजना | Prime Minister Awas yojana, ₹6 लाख का होम लोन सब्सिडी | प्रधानमंत्री आवास योजना, 

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है, कैसे इसके लिए अप्लाई किया जाता है, इसके क्या फायदे हैं और  कैसे लिस्ट चेक करते है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना / Prime Minister Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी स्कीम हैं। जिसका लक्ष्य समाज में पिछड़े एवं गरीब वर्ग को आवास प्रदान
करना है। यह योजना 2015 में शुरू हुई थी। इस योजना का उद्देश्य प्रत्यक ग्रामीण एवं शहरी गरीब वर्ग के लोगों को
2024 तक 2 करोड़ घर देना है।
इसके बहुत से प्रावधान है।
इस‌ योजना का लाभ उठाने के लिए आपको एक लाभार्थि के रुप में क्या -क्या पत्रता प्राप्त करनी होगी वह हम आपको बताएंगे। ऐसे लोग जिनकी आमदनी सालाना छह लाख तक है। या इससे कम आमदनी है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार के द्वारा होम लोन दिया जाएगा।

पीएमएवाई के तहत 5 फ़ीसदी तक ब्याज सब्सिडी का फायदा उठाकर ₹6 लाख का लोन ले सकते हैं।

Prime Minister Awas yojana New Update नए अपडेट के अनुसार मोदी सरकार ने इस योजना के तहत ₹6 लाख सालाना से बढ़ाकर 6 से 12 लाख रुपए और 12 से 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है।

ऐसे लोग जिनकी सालाना आय 6 लाख से 12 लाख रुपए तक के बीच है उन्हें ₹9 लाख तक का होम लोन 20 साल तक के लिए 4 फ़ीसदी की ब्याज सब्सिडी पर मिलेगी। prime minister awas yojana

prime minister awas yojana 2023 - 24

6 से 12 लाख रुपए सलाह ना आमदनी वाले को ₹9 लाख तक के होम लोन 4% ब्याज पर दिया जाएगा और 12 से 18 लाख रुपए सालाना आमदनी वाले लोगों को 3 फिसदी ब्याज सब्सिडी के लाभ से 12 लाख रुपए तक होम लोन ले सकते हैं।

इस योजना के तहत सभी तरह के लोन के मामले में अधिकतम समय 20 साल हो सकता है।

Prime Minister Awas Yojana आवेदन के लिए क्या चाहिए? PM Aawas Yojana Apply

लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य के पास भारत में पक्का घर नहीं होना चाहिए। तथा किसी भी प्रकार के आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड तथा पिछले 6 माह तक का बैंक स्टेटमेंट इनकम टैक्स की रसीद और पिछले 2 महीने की सैलरी का रसीद होना आवश्यक है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Prime Minister Awas Yojana

  • 1. सबसे पहले  प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • 2. आपके सामने एक होम पेज खुलेगा। जिसके ऊपर में मेनयु टैब में सिटीजन एसेसमेंट(citizen assessment) लिखा होगा, जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में है।
  • pm_awas_yojana_list, prime minister awas yojana pmay g3. उस सिटीजन असेसमेंट पर क्लिक करके आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • 4. अपनी डिटेल्स भरे।
  • 5. I am aware of पर क्लिक करें।
  • 6. कैप्चा कोड दर्ज करके से बटन पर क्लिक करें।
  • 7. भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट करा ले।
  • 8. और अपने सहायक दस्तावेज के साथ नजदीकी बैंक या सीएससी सेंटर में इसे जमा करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे। 

  1.  6.5% तक की ब्याज सब्सिडी का लाभ हाउसिंग लोन पर
  2.  ब्याज सब्सिडी अधिकतम 20 वर्षों के लोन अवधि पर लागू होती हैं।
  3.  महिलाओं को घर के साथ आवेदक बनने के लिए प्रोत्साहन मिलती है।
  4.  झोपड़ी मकान वालों का पक्का घर में रहना। prime minister awas yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखें? Prime Minister Awas Yojana List

पीएम आवास योजना लिस्ट के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री सम्मान निधि के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

आपके सामने पीएम आवास योजना का एक होम पेज खुल जाएगा।
नीचे SLNA लिखा होगा। उसके लिस्ट देख सकते हैं। इस प्रकार आप  pm awas yojana 2024 list देख सकते है ।

PMAY U

PMAY – U शहरी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधान मंत्री आवास योजना है और शहरी भारत में किफायती घर उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार है। – PMAY U 2011 की जनगणना में उल्लिखित सभी शहरों को कवर करता है। एक शहरी विकास प्राधिकरण, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, औद्योगिक विकास प्राधिकरण, योजना / विकास प्राधिकरण, और राज्य सरकार के अधीन किसी भी प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र इस योजना से आच्छादित होंगे।

Join Telegram
Join Our WhatsApp Group

Prime Minister Awas yojana Apply कैसे किया जाता हैं ?

  1.  PMAY वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
  2. नागरिक आकलन पर किल्क करें।
  3.  components के तहत लाभ’ पर क्लिक करें ।

 दिए गए बॉक्स में रिक्त स्थान के बिना अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘चेक’ पर क्लिक करें सही आधार संख्या दर्ज करने पर, आपको एक पीएमएवाई आवेदन पत्र प्रदान किया जाएगा। इसमें सटीक व्यक्तिगत, संपर्क, बैंक खाता, आय और आधार की जानकारी के साथ भरें, यह बताते हुए बॉक्स को चेक करें कि आप किसी भी दावे आदि से अवगत हैं और सुरक्षा कैप्चा दर्ज करें। ‘सहेजें’ पर क्लिक करें ।आपको एक आवेदन संख्या प्रदान की जाएगी। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सहेजें या प्रिंटप्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । updates  पाने के लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले । 

Also Read This

FAQ Prime Minister Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे।

1. 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी का लाभ हाउसिंग लोन पर
2. ब्याज सब्सिडी अधिकतम 20 वर्षों के लोन अवधि पर लागू होती हैं।
3. महिलाओं को घर के साथ आवेदक बनने के लिए प्रोत्साहन मिलती है।
4. झोपड़ी मकान वालों का पक्का घर में रहना। prime minister awas yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1. सबसे पहले  prime minister awas yojana के आधिकारिक वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. आपके सामने एक होम पेज खुलेगा। जिसके ऊपर में मेनयु टैब में सिटीजन एसेसमेंट(citizen assessment) लिखा होगा, जैसे कि नीचे दिए गए इमेज में है।
3. उस सिटीजन असेसमेंट पर क्लिक करके आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
4. अपनी डिटेल्स भरे।
5. I am aware of पर क्लिक करें।
6. कैप्चा कोड दर्ज करके से बटन पर क्लिक करें।
7. भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट करा ले।
8. और अपने सहायक दस्तावेज के साथ नजदीकी बैंक या सीएससी सेंटर में इसे जमा करें।

3 COMMENTS

  1. Greetings from Florida! I’m bored to tears at work
    so I decided to check out your blog on my iphone during lunch break.
    I love the info you provide here and can’t wait to take a look when I get home.
    I’m shocked at how fast your blog loaded on my mobile .. I’m not even using WIFI, just 3G ..
    Anyhow, very good blog!

  2. This is the perfect blog for anybody who wants to find out about this topic. You know a whole lot its almost hard to argue with you (not that I actually would want toÖHaHa). You certainly put a fresh spin on a topic thats been written about for a long time. Excellent stuff, just wonderful!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related