shala darpan, राजस्थान शाला दर्पण portal, shala darpan staff login
shala darpan एक ऐसा पोर्टल है जोकि विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षको के लिए अनेक प्रकार के सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं तथा राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके सहायता से माता पिता अपने मोबाइल के जरिए उस स्कूल के बारे में तथा अपने बच्चों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शाला दर्पण एक राजस्थान का पोर्टल है जिस पर सभी सरकारी स्कूल, छात्र शिक्षक, स्कूल के सभी कर्मचारी, शिक्षा कार्यालय और शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां वेब पोर्टल पर अपलोड की जाती है जिसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा छात्र के माता-पिता या या अभिभावक इसे आसानी से देख सकते हैं।
student profile management
इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थियों को उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक स्मार्ट कार्ड(smart card) दिया जाता है।
अभिभावक को s.m.s. के द्वारा जानकारी मिल जाती है अगर विद्यार्थी अनुपस्थित हो तो ।
स्टूडेंट प्रोफाइल मैनेजमेंट से सभी स्टूडेंट के रूपरेखा की जानकारी, उनके परिवार की सूचना, उनकी उपस्थिति, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, अंक सूची, छात्रवृत्ति की जानकारी इत्यादि को सहज के रखने में मदद मिलती है।
shala darpan portal के फायदे
वैसे तो साला दर्पण पोर्टल के बहुत सारे फायदे हैं शिक्षा संबंधित क्षेत्रों में लेकिन उनमें से कुछ मुख्य फायदे के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
1. राजस्थान में शाला दर्पण पोर्टल के द्वारा शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी नागरिकों को पारदर्शिता के साथ आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
2. शाला दर्पण योजना का लाभ शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के सभी नागरिक आसानी ले सकते हैं तथा शिक्षा की जानकारी या अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सक्षम रहेंगे।
3. इस पोर्टल पर शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी message के द्वारा अभिभावक को सूचना प्रदान किया जाता है।
4. अभिभावक कहीं भी रह कर अपने बच्चे के स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी अपने ब्राउज़र से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan shala darpan highlights
Rajasthan shala darpan highlights | |
योजना का नाम | शाला दर्पण, Rajasthan shala darpan |
द्वारा लांच किया गया | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
फायदे | राजस्थान के सभी स्कूल छात्र शिक्षक और शिक्षा संबंधित कर्मचारी के बारे में पूर्ण जानकारी |
इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट | https://rajshaladarpan.nic.in/ |
लॉन्च किया गया | 5 जून 2015 |
उद्देश्य | राजस्थान के लोगों तक शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना |
shala darpan login कैसे करें?
1. राजस्थान के शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Official website
2. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जैसा कि नीचे image में है।
3. होम पेज पर लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जैसा कि image है।
4. इस नया पेज में यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
5. लॉगइन करते ही आपको राजस्थान शाला दर्पण शिक्षा विभाग और विद्यालय से संबंधित सभी जानकारी दिख जाएंगे।
shala darpan school search
शाला दर्पण स्कूल सर्च करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले इस के पोर्टल पर जाएं जिसके लिंक नीचे दिया गया है।
shala darpan school search link
2. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जैसा कि नीचे image में दिया गया है।
3. नया पेज पर ऑप्शन देखेगा, by shala darpan ID, by school selection, by dise code, by pincode इन सभी में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा। इन सभी में से जिसकी जानकारी आपके पास है उससे सेलेक्ट करके सर्च पर क्लिक करें।
4. सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने स्कूल के बारे में सभी जानकारी दिख जाएगा।
shala darpan scheme कैसे देखें?
राजस्थान शाला दर्पण के माध्यम से चल रहा है योजनाओं की सभी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमें Citizen window लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
3. click करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें Search scheme के ऑप्शन होगा(जैसा कि नीचे image में है), इस पर क्लिक करें।
4. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इसमें आप जिस भी योजना का जानकारी देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके संबंधी जानकारी डालकर Search के बटन पर क्लिक करें।
5. search के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने शाला दर्पण की सभी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी।
नीचे शरनी में आपको शाला दर्पण के अलग-अलग पोर्टल की डायरेक्ट लिंक दिया गया है आपको शाला दर्पण के जिस क्षेत्र में जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करें।
integrated shala darpan
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
posted by – Rohit kumar
thinking cloud – achha…, hmm…, oho.. | you may download these image.
राजस्थान शाला दर्पण के माध्यम से चल रहा है योजनाओं की सभी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमें Citizen window लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
3. click करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें Search scheme के ऑप्शन होगा(जैसा कि नीचे image में है), इस पर क्लिक करें।
4. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इसमें आप जिस भी योजना का जानकारी देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके संबंधी जानकारी डालकर Search के बटन पर क्लिक करें।
5. search के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने शाला दर्पण की सभी योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी।
नीचे शरनी में आपको शाला दर्पण के अलग-अलग पोर्टल की डायरेक्ट लिंक दिया गया है आपको शाला दर्पण के जिस क्षेत्र में जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करें।
What’s up friends, its great article about tutoringand fully explained,
keep it up all the time.