Difference between UGC NET and CSIR NET, CSIR NET Exam pattern, UGC NET syllabus
बहुत सारे लोगों को सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट में Difference नहीं पता होता और वह हमेशा यूजीसी नेट और सर नेट को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो आज हम इस पोस्ट में आपको सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट के अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी यूजीसी नेट और सर नेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।
UGC NET VS CSIR NET, Full form, Know The Difference
CSIR NET – counselling of scientific and Industrial research National eligibility test
UGC NET – university Grants Commission National eligibility test
आप सभी लोगों को बता दे कि भारत में यह दो प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षाएं हैं इनमें प्रत्येक उच्च शिक्षा और अनुसंधान में विशिष्ट लेकिन अति व्यापी उद्देश्यों को यह पूरा करती है दोनों परीक्षाओं academic and Research oriented career के लिए होता है लेकिन यह दोनों परीक्षाएं विभिन्न होती है बहुत सारे इसमें डिफरेंट होते हैं। यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट के बीच प्रमुख अंतर और समानताएं होती है तो आज हम आपको इस पोस्ट में सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट के बीच प्रमुख अंतर को बताएंगे।
Difference Between UGC NET and CSIR net
- UGC NET and CSIR net एग्जामिनेशन लेवल का एग्जाम होता है और यह national testing agency (NTA) के द्वारा conduct करवाया जाता है।
- इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट को All India में lectureship के लिए योग्य बनाती है।
- CSIR नेट और यूजीसी नेट दोनों एक साल में दो बार कंडक्ट करवाया जाता है दिसंबर और जून के महीने में होती है।
- इस एग्जाम को अब तीन कैटेगरी में बांट दिया गया है एक lectureship Junior research fellowship jrf only PhD admission.
- अब आपको एचडी में एडमिशन लेने के लिए भी इस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा|
- अभी सीएसआईआर नेट और यूजीसी नेट दोनों का ऑफिशियल वेबसाइट पर june 2024 notification जारी कर दिया गया और दोनों एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जा रहे हैं। अगर आप यह फॉर्म भरना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं।
CSIR NET and UGC NET syllabus
UGC NET syllabus
- UGC NET में number of subjects 95 होते हैं।
- जिसमे 81 subjects and including the science field
CSIR NET syllabus
- CSIR NET syllabus में total 5 subjects होते हैं।
- Life science
- Mathematical science
- Physical science
- Chemical science
- Earth, atmospheric, ocean and palentry Science
Mode of exam CSIR NET and UGC net
- UGC net exam – यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट को अलग तरीके से एग्जाम लिया जाता है यह आपके लिए समझना बहुत ही जरूरी होता है कि सर यूनिट और यूजीसी नेट एग्जाम कैसे कंडक्ट करवाया जाता है।
यूजीसी नेट एग्जाम ऑफलाइन बेस पर होता है यह आपको ओएमआर शीट पर एग्जाम देना होता है। - CSIR NET Exam Mode – सीएसआईआर नेट ऑनलाइन एक्जाम कंडक्ट करवाया जाता है जो कि कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है सीटी के माध्यम से होता है सीएसआईआर नेट एग्जाम में आपको कंप्यूटर कंप्यूटर को इंटरफेस करके एग्जाम देना होगा।
Exam Pattern
UGC NET exam pattern – यूजीसी नेट एग्जाम आपको ऑफलाइन लिया जाता है यह एग्जाम आप ओएमआर शीट पर होता है। UGC NET exam दो पेपर में लिया जाता है। और इस एग्जाम में total question 150 होते हैं और total marks 300 हैं और इसके ड्यूरेशन या एग्जाम 3 घंटे का होता है।
CSIR NET Exam pattern
CSIR NET Exam pattern यह Exam आपको तीन Part में होता है part A, part B, part C ,CSIR NET exam pattern नीचे Table में दिए गए है।
Section | Subject | Number of Question | Negative Marking | Attempt maximum number of question | Total marks |
Part A | General aptitude | 20 | 0.5 | 15 | 30 |
Part B | subject paper | 25-50 | 0.5-0.875 | 20-35 | 70 |
Part C | Scientific Concept | 30-75 | 1-1.32 | 20-25 | 100 |
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Difference between UGC NET and CSIR net से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी है। फिर भी आपको यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट से संबंधित कोई भी क्वेश्चन हो या फिर कोई भी डाउट हो तो आप कमेंट कर सकते हैं। आपको उसे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक नई पोस्ट के माध्यम से देंगे।
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी Newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे। इसके लिए हमारे website को follow करे, ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
Posted by – Rohit Kumar
FAQ UGC NET VS CSIR NET
UGC NET exam pattern क्या है?
UGC NET exam pattern – यूजीसी नेट एग्जाम आपको ऑफलाइन लिया जाता है यह एग्जाम आप ओएमआर शीट पर होता है। UGC NET exam दो पेपर में लिया जाता है। और इस एग्जाम में total question 150 होते हैं और total marks 300 हैं और इसके ड्यूरेशन या एग्जाम 3 घंटे का होता है।
CSIR NET full form
counselling of scientific and Industrial research National eligibility test