Senior Citizen Saving Scheme, Account Opening, interest rate

Date:

Post Office Senior Citizen Saving Scheme kya hai, account open karne ki Eligibility, kaun invest kar sakta hai, current interest rate, tax benefits, maturity period kya hai? pre mature withdrawal, apply kahan se Karen? Citizen Saving Scheme 2024
इन सभी चीजों की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको देंगे, अगर आप post office senior citizen Saving Scheme के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।

सभी लोग चाहते हैं कि रिटायरमेंट होने के बाद मेरे पास पैसे की कोई भी कमी ना हो। इसके लिए वह अलग अलग तरह के स्कीम में पैसा निवेश करते हैं।
बहुत लोग पैसा निवेश करते हैं तो उनके अंदर एक डर बना रहता है कि हम कहीं गलत जगह तो पैसा निवेश नहीं कर रहे हैं।

अब आप लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए सबसे शानदार स्कीम लेकर आया है। जिसमें निवेश करके एक बेहतर रिटर्न आपको मिल सकता है, और इसमें आपका भविष्य भी एकदम सुरक्षित रहेगा।
 इसी पोस्ट ऑफिस स्कीम को ही post office senior citizen Saving Scheme कहते हैं।

senior citizen saving scheme

Senior Citizen Saving Scheme क्या है?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को भारत सरकार ने 2004 में शुरू किए थे। यह स्कीम को शुरू करने का मकसद था- वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुविधाजनक बचत योजना बनाना।
यह स्कीम post office की monthly income scheme की तरह ही होता है।
लेकिन यह योजना केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही होता है। और post office monthly income भारत के हर नागरिको के लिए होता है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में कौन कौन खाता खुलवा सकते है?

इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जिसका उम्र 50 साल या फिर उससे ऊपर है, वो अपना अकाउंट इसमें ओपन करवा सकते हैं।

अगर आप 50 से 60 साल के बीच में भी है तो आप खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप VRS voluntary retirement scheme ली हुई है तो भी आप इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते है। अगर आप 50 साल से पहले ही retirement ले चुके हैं तो आप खाता खुलवा सकते है।

कौन कौन खाता नहीं खुलवा सकता है?

कोई भी NRI और HUF category में आने वाले लोग वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में खाता नहीं खुलवा सकते है।

Senior citizen Saving Scheme का Maturity period क्या होता है?

इस स्कीम की maturity period 5 साल का होता है। स्कीम में आप अपने निवेश को 3 साल तक के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।
आपको पैसे की जरूरत होती है तो आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश किए गए पैसों को 1 साल के बाद प्रीमेच्योर भी करवा सकते हैं। और जमा की गई राशि में से 1.5% की राशि काट लिया जाता है। और 2 साल बाद बंद करने पर 1% की राशि कटती है।

Senior citizen Saving Scheme में कितना ब्याज मिलता है?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। हर तीन महीने पर ब्याज दर बदलता रहता है। वो आप इसके post office के official website पर चेक कर सकते हैं।

Senior Citizen Saving Account के लिए क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स लगते है?

  1. Proof of address : Aadhar card
  2. Proof of age : PAN card
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  6. Proof of retirement
  7. Proof of date of disbursal of retirement

Senior citizen Saving Scheme का Account कहां open करवा सकते हैं?

आप कोई भी post office के branch में या कोई भी authorised public or private sector bank में खाता खुलवा सकते हैं।
अगर आप कही भी senior citizen Saving Scheme का account open करवाते है तो terms and condition same ही रहेगा।

अगर आप यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाते है तो एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में transfer भी करवा सकते हैं।

Citizen Saving Scheme 2024 ( SCSS ) का application form आप online या offline ले सकते है, या पोस्ट ऑफिस के वेबसाइट पर जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म ले सकते हैं। फिर आप उसे भर के वहां जमा करके अपना खाता खुलवा सकते हैं।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले । 

Thank you for reading this post…

posted by – Rohit kumar

Also Read This

FAQ senior citizen saving scheme

Senior Citizen Saving Scheme क्या है?

Citizen Saving Scheme 2024 post office की monthly income scheme की तरह ही होता है।
लेकिन यह योजना केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही होता है। और post office monthly income भारत के हर नागरिको के लिए होता है।

Senior citizen Saving Scheme में कितना ब्याज मिलता है?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। हर तीन महीने पर ब्याज दर बदलता रहता है। वो आप इसके post office के official website पर चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related