PM kisan credit card yojana, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 online apply, pmkisan, pm kisan kcc
PM kisan credit card, pm KCC status, pradhanmantri kisan samman Nidhi yojana, pm KCC online apply
सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए एक योजना का आरंभ किया है जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। पीएम केसीसी अर्थात किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को लोग क्रॉप लोन भी कहते हैं।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है। उस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान लोन ले पाएंगे। इस्लाम के साथ किसान अपने खेती और फसलों में मदद ले पाएंगे। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के अंतर्गत किसानों को ₹160000 प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए किसानों को मात्र 4% ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। किसान क्रेडिट कार्ड बैंक से लोन ले सकता है।
तीन लाख तक यदि कोई किसान 1 साल के अंदर ही अपना लोन चुका देते हैं तो उन्हें दोस्ती भी आज ही देना होगा।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजाना? PM Kisan Credit Card Yojana
पीएम केसीसी सरकार द्वारा चलाया गया एक तरह का ऐसा योजना है जिसमें भारत की किसानों को एक कार्ड दिया जाता है जिसके माध्यम से किसान ₹160000 से ₹400000 तक का लोन बिना किसी खर्च के कम ब्याज पर ले सकते हैं।
केसीसी लोन ऐसा लोन है जिसमें किसानों को उसकी खेती करने के लिए जैसे कि बीज खरीदने के लिए फसल कटाने के लिए फसल बोने की के लिए इत्यादि कई काम करने के लिए इस लोन की मदद से कर सकते हैं।
केसीसी लोन इस आधार पर मिलती है कि किसान के पास कितना जमीन है। हेक्टेयर के हिसाब से भी यह तय होता है। आजकल डिजिटल तौर पर भी नकल जमा रहता है। आप किसी भी भाग अर्थात ईमित्र जैसे विभाग से इसका नकल निकाल सकते हैं।
कौन-कौन से लोग किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए योग्य है?
- देश के जिन किसानों के पास खेती करने योग्य जमीन है वह कम ब्याज पर लोन उठा सकते हैं।
- ऐसे लोग जो इनकम टैक्स के दायरे से बाहर है वह केसीसी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है?
documents required for pm kisan credit card
- किसान के पास खेती योग्य जमीन हो और वह खुद किसान हो।
- भारतीय निवासी
- जमीन का नकल
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह सब दस्तावेज लेकर आप वहां के नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म लेकर उस फॉर्म को भर के बैंक अधिकारी के पास जमा कर वह अधिकारी जरूरी दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ अटैच करके जमा कर देगा और इस आवेदन की सत्यापित होने के कुछ दिनों बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
यदि कोई किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो वह भर सकते हैं।
पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म भरने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट या है
क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद वह सभी किसान जिनके आवेदन स्वीकृत हो जाएंगे उन्हें 15 दिनों के अंदर अंदर ही किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।
Pradhanmantri Kisan Credit Card / PM KCC form download कैसे करें?
- सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। official website pm kisan
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
- इस पेज के मेनू बार में Download KCC form ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज pm kisan KCC form खुल जाएगा जिसको भड़ कर अपने बैंक में जमा करना होगा।
- आप उस form को डाउनलोड भी कर सकते हैं
- इस फॉर्म को प्रिंट करा कर भर ले और अपने बैंक मैनेजर के पास जमा कर दें।
- पीएम किसान के तहत बैंक मैनेजर आपके पीएम किसान केसीसी फॉर्म को स्वीकार करके आप का रजिस्ट्रेशन पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा कर दिया जाएगा
CSC PM KCC का online form कैसे भरें ?
- सबसे पहले CSC PM KCC के पोर्टल पर क्लिक करें।
- सीएससी पीएम केसीसी पोर्टल का पेज आपके सामने खुल जाएगा।
- उस पेज के ऊपर में digital seva connect पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा जिससे आप लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉग इन करने के बाद आपको Allow करने को कहा जाएगा।
- Allow करने के बाद CSC PM KCC portal लॉगिन हो जाएगा और उसके बाद आप पीएम केसीसी ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
- apply new KCC के ऑप्शन पर क्लिक करके आप पीएम केसीसी कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
- apply new KCC पर क्लिक करने के बाद अप्लाई करने के लिए आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा।
इंटरेस्ट रेट को अच्छा से समझें। क्या है सब्सिडी?
कई लोगों को इंटरेस्ट रेट समझने में ही दिक्कत होती है आज हम आपको इंटरेस्ट की दर को समझाने वाले हैं। क्या है सब्सिडी
अगर कोई किसान तीन लाख तक का लोन लेता है तो उसे 7 परसेंट किया ब्याज देना पड़ता है और अगर ₹300000 से अधिक कार्टून लेता है तो उसे 11% तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है अब सब्सिडरी की बात कहे तो सब्सिडरी उस किसान को मिलती है जो सरकार द्वारा तय की गई समय सीमा से पहले लोन चुका दें अर्थात अधिकतम 1 साल का समय सीमा होता है अगर कोई किसान 1 साल के अंदर अपना लोन ब्याज के साथ चुका दे तो उसे 4% का ब्याज वापस लौटा दिया जाएगा यह 4% ब्याज जो वापस आता है ऐसे ही सब्सिडरी कहते हैं।
Related Words, pmkisan, pmkisan, pmkisan, pmkisan, pmkisan, pmkisan, pmkisan, pmkisan, pmkisan, pm kisan yojana, pm kisan credit card yojana, pm kisan credit card yojana, pm kisan credit card yojana, pm kisan credit card yojana
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी Newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे। इसके लिए हमारे website को follow करे, ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
Posted by – Rohit kumar
Also Read This
FAQ PM Kisan Credit Card Yojana
किसान क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है?
1. किसान के पास खेती योग्य जमीन हो और वह खुद किसान हो।
2. भारतीय निवासी
3. जमीन का नकल
4. आधार कार्ड
5. पैन कार्ड
6. पासपोर्ट साइज फोटो
pradhanmantri kisan credit card/ pm KCC form download कैसे करें?
1. सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। official website pm kisan
2. वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
3. इस पेज के मेनू बार में download KCC form ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. आपके सामने एक नया पेज pm kisan KCC form खुल जाएगा जिसको भड़ कर अपने बैंक में जमा करना होगा।
5. आप उस form को डाउनलोड भी कर सकते हैं
6. इस फॉर्म को प्रिंट करा कर भर ले और अपने बैंक मैनेजर के पास जमा कर दें।
7. पीएम किसान के तहत बैंक मैनेजर आपके पीएम किसान केसीसी फॉर्म को स्वीकार करके आप का रजिस्ट्रेशन पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा कर दिया जाएगा
CSC pm KCC का online form कैसे भरें ?
1. सबसे पहले CSC pm KCC के पोर्टल पर क्लिक करें।
2. सीएससी पीएम केसीसी पोर्टल का पेज आपके सामने खुल जाएगा।
3. उस पेज के ऊपर में digital seva connect पर क्लिक करें।
4. एक नया पेज खुल जाएगा जिससे आप लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।
5. लॉग इन करने के बाद आपको Allow करने को कहा जाएगा।
6. Allow करने के बाद CSC pm KCC portal लॉगिन हो जाएगा और उसके बाद आप पीएम केसीसी ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
7. apply new KCC के ऑप्शन पर क्लिक करके आप पीएम केसीसी कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
8. apply new KCC पर क्लिक करने के बाद अप्लाई करने के लिए आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा।
कौन-कौन से लोग किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए योग्य है?
देश के जिन किसानों के पास खेती करने योग्य जमीन है वह कम ब्याज पर लोन उठा सकते हैं।
ऐसे लोग जो इनकम टैक्स के दायरे से बाहर है वह केसीसी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Good post. I definitely appreciate this website. Keep writing!