Adani Group New Update, किंग बनने के लिए 4 सालों का रखा लक्ष्य

Adani Group, Adani cement किंग बनने के लिए  4 सालों का रखा लक्ष्य, Adani Group New Update, adani group news, adani group companies, adani group news

adani group news – अब गौतम Adani cement कारोबार में लीडर बनना चाह रहे हैं इसीलिए उन्होंने अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड कंपनी को भी खरीद लिया था अब उन अब सीमेंट कारोबार में लीडर बनने के लिए उन्हें 20-20 इंडियन सीमेंट मार्केटिंग में हिस्सेदारी हासिल करने का adani group companies ने लक्ष्य रखे है। आप सभी लोगों को बता दे कि अडानी समूह की कंपनी के द्वारा कहा गया है कि अडानी सीमेंट का मार्केटिंग हिस्सेदारी वित्तीय वर्ष 2028 तक मौजूद 14 फ़ीसदी से इसे बढ़ाकर 20 फ़ीसदी का टारगेट रखा गया है।

Adani Group, Adani cement किंग बनने के लिए  4 सालों का रखा लक्ष्य

Adani Group New Update, किंग बनने के लिए 4 सालों का रखा लक्ष्य

अब गौतम अडानी सीमेंट कारोबार के लीडर बनना चाह रहे हैं इसीलिए इन्होंने अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड कंपनी को भी गौतम अडानी ने खरीदा था कंपनी ने सीमेंट कारोबार में लीडर बनने के लिए इन्होंने दोसा फीस दी इंडियन सीमेंट मार्केट में हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बनाया गया है। अंबुजा सीमेंट बिजनेस के आंतरिक सोर्स के माध्यम से कंपनी पूंजीगत खर्च को लागू करने की योजना बनाई है।
आप सभी को बता दे कि अडानी सीमेंट क्षमता विस्तार की गति बढ़ रही है और 2028 तक 16 फ़ीसदी की बढ़ोतरी 140 मिलियन टन प्रति वर्ष तक करने की योजना बनाई गई है अडानी ग्रुप की कंपनी का कहना है कि अडानी सीमेंट का मार्केट में हिस्सेदारी 2028 तक 14 फ़ीसदी से बढ़कर इन्हें 20 फ़ीसदी करने का टारगेट किया गया है।

Adani Group 2022 में दो कम्पनी खरीदी

आप सभी लोगों को बता दे कि 2022 में 6.4 बिलियन डॉलर में स्विट्जरलैंड के होल सिम ग्रुप में अंबुजा सीमेंट और उसकी सहायक कंपनी एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण अडानी ग्रुप के द्वारा किया गया। अडानी ग्रुप ने 4.5 billion dollar लोन की मदद से यह दोनों कंपनी खरीदा गया था। अडानी ने इसके लिए 14 बैंक के संग से लोन लिए थे और अभी वर्तमान में अडानी सीमेंट आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

  • अडानी ग्रुप के द्वारा अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम की पूरी हिस्सेदारी खरीद खरीद लिया गया है|
  • यह डील करीब 6.4 अरब डॉलर की है। दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होल्सिम ग्रुप ने भारत से अपना कारोबार समेटने की तैयारी बहुत पहले ही कर ली थी|
  • यह कंपनी स्विट्जरलैंड की कंपनी है जो की 17 साल पहले भारत में एंट्री ली थी।
  • होल्सिम ग्रुप ने भारत में दोनों लिस्टेड कंपनी अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड को बेचना चाहती थी।
  • जैसा कि आप सभी लोगों को बता दे अंबुजा और एसीसी सीमेंट जैसे कंपनियों का अधिग्रहण से डील के साथ ही अडानी सीमेंट देश की सबसे बड़ी दूसरी कंपनी बन चुकी है यह केवल अब अल्ट्राटेक सीमेंट से ही पीछे है जो की आदित्य बिरला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी है।
  • Electoral Bond Scheme, Electoral Bond क्या होता है?

Adani cement की कहानी क्या है?

तो चलिए अब Adani cement की पूरी कहानी जानेंगे अडानी ग्रुप ने पिछले साल जून में फलक शिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में शेयर बाजारों को सूचित की थी कि ग्रुप ने अडानी सीमेंट के नाम से पूर्ण सम्मानित वाली एक सब्सिडी गठन ऐलान की है। इस कंपनी का 11 जून 2021 को गुजरात में रजिस्टर कराया गया था। अडानी एंटरप्राइजेज का कहना है कि अडानी सीमेंट सभी तरह के सीमेंट के मैन्युफैक्चर प्रोड्यूसर और प्रक्रिया के तौर पर काम किया जाएगा।
अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट मैनेजमेंट और पोर्टर’एस बिजनेस में सफलता पाने के बाद सीमेंट सेगमेंट में प्रवेश की है यह ग्रुप अभी एफएमसीजी Airport management, Porter और power transmission जैसे segment में सक्रिय भी है इसके अलावा Housing Finance, Banking Finance sector, solar manufacturing, power distribution defence एंड एयरोस्पेस सेगमेंट में काफी एक्टिव भी है।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी Newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे। इसके लिए हमारे website को follow करे, ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post…

Posted by – Rohit Kumar

FAQ Adani Group New Update

Adani cement की कहानी क्या है?

तो चलिए अब adani group companies की पूरी कहानी जानेंगे अडानी ग्रुप ने पिछले साल जून में फलक शिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में शेयर बाजारों को सूचित की थी कि ग्रुप ने अडानी सीमेंट के नाम से पूर्ण सम्मानित वाली एक सब्सिडी गठन ऐलान की है। इस कंपनी का 11 जून 2021 को गुजरात में रजिस्टर कराया गया था। अडानी एंटरप्राइजेज का कहना है कि अडानी सीमेंट सभी तरह के सीमेंट के मैन्युफैक्चर प्रोड्यूसर और प्रक्रिया के तौर पर काम किया जाएगा।

Leave a Comment