Jamabandi Bihar, jamabandi register 2 online 2024, Jamabandi panji, Jamabandi number

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में जमाबंदी बिहार से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं। जैसे जमाबंदी बिहार क्या होता है बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन (jamabandi online) कैसे देखें जमाबंदी से संबंधित जानकारी इसमें दी गई है। Jamabandi panji कैसे देखा जाता है? जमाबंदी के बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में सरल भाषा में दी गई है।

Bihar Jamabandi

Bihar Jamabandi, जमाबंदी बिहार क्या होता है?

आप लोग ने तो जमाबंदी के बारे में सुने ही होंगे तो अब हम आपको सरल से सरल भाषा में बताते हैं कि जमाबंदी होता क्या है? जमाबंदी बिहार राज्य में किसी भी जमीन पर अपना कानूनी रूप से मालिकाना हक साबित करने के लिए यह दस्तावेज होता है। उसे ही हम जमाबंदी कहते हैं। जमाबंदी एक प्रकार का जमीन के मालिक का कानूनी हक होता है, जो यह जमीन मेरा है। बिहार जमाबंदी दस्तावेज को Jamabandi panji भी कहा जाता है। और इस से ही पता चलता है कि वर्तमान में इस जमीन का मालिक कौन है इस पर मालिक का नाम लिखा रहता है इसके अलावा जमाबंदी संख्या और जमीन के मालिक के बारे में सभी प्रकार की जानकारी होती है।

Jamabandi Register 2 क्या होता हैं?

Jamabandi Register 2 एक प्रकार का रजिस्टर्ड है। इसके अंतर्गत जमीन तथा जमीन पर मालिकाना हक रखने वाले व्यक्तियों की सभी जानकारी होती है। पहले के समय में ऑफलाइन होता था। तो दफ्तरों में तहसील कार्यालय में Register 2 मैं किसान की सभी जानकारी होती थी। लेकिन अभी के समय में सभी कामों को डिजिटल कर दिया गया है इसीलिए अपना खाता पोर्टल पर आप बिहार रजिस्टर 2 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं।

जमाबंदी कब और कैसे बनते हैं?

जब कोई जमीन बेचता है या फिर कोई जमीन खरीदा है तब ही जमाबंदी बनती है। आप कोई जमीन खरीदते हैं तो उसकी रजिस्ट्री होती है, उसके बाद आपको दाखिल खारिज के लिए आवेदन भी करना होता है। जैसे ही आप का दाखिल खारिज एक्सेप्ट कर लिया जाता है उसके बाद आपके नाम से आपके द्वारा ली गई जमीन का जमाबंदी अपने आप बन जाती है।

बिहार जमाबंदी देखने के लिए क्या सब आवश्यक दस्तावेज लगते हैं?

  • खाता नंबर
  • खसरा नंबर
  • जमाबंदी नंबर
  • जिला का नाम
  • मौजा
  • जमाबंदी आवेदक का नाम

Bihar Jamabandi Number कैसे चेक किया जाता हैं?

  • Jamabandi Number चेक करने के लिए सबसे पहले इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने बिहार राज्य का नक्शा खुल कर आ जाएगा।
  • उस नक्शा में आपको अपने जिले पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद तहसील को सेलेक्ट करें।
  • पंचायत में रहते हैं तो पंचायत और नहीं तो गांव में रहते हैं तो गांव को सेलेक्ट करिए।
  • फिर मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • खाता खोजे पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट खुल कर आएगा।
  • उसमें आप अपने नाम को ढूंढ कर नाम के आगे देखें पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नेक्स्ट पेज पर जमाबंदी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • उसमें आप Bihar Jamabandi number भी देख सकते हैं।

Bihar Jamabandi Panjiyan Online कैसे चेक करें?

  • बिहार जमाबंदी पंजीयन (Jamabandi panji) Online चेक करना चाहते हैं इसके लिए अपना खाता ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद होम पेज पर Jamabandi panji देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको अपने जिला, अंचल, हल्का, मौजा को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा जिसकी मदद से आप Jamabandi panji ऑनलाइन देख सकते है।
  • जैसे – भाग वर्तमान, प्लॉट नंबर से खोजे, रैयत नाम से खोजे, खाता नंबर से खोजे, जमाबंदी संख्या से खोजे इस सभी से भूमि डीटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • उसके बाद सुरक्षा कोड भरे और सर्च पर क्लिक करें।
  • Jamabandi panji से जुड़ी हुई सभी जानकारी खुलकर आपके सामने आ जाएगी।
  • आप अगर इसे प्रिंट करना चाहते हैं तो प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

Posted By – Rohit Kumar

FAQ Bihar Jamabandi

जमाबंदी कब और कैसे बनते हैं?

जब कोई जमीन बेचता है या फिर कोई जमीन खरीदा है तब ही जमाबंदी बनती है। आप कोई जमीन खरीदते हैं तो उसकी रजिस्ट्री होती है, उसके बाद आपको दाखिल खारिज के लिए आवेदन भी करना होता है। जैसे ही आप का दाखिल खारिज एक्सेप्ट कर लिया जाता है उसके बाद आपके नाम से आपके द्वारा ली गई जमीन का जमाबंदी अपने आप बन जाती है।

Jamabandi Register 2 क्या होता हैं?

Jamabandi Register 2 एक प्रकार का रजिस्टर्ड है। इसके अंतर्गत जमीन तथा जमीन पर मालिकाना हक रखने वाले व्यक्तियों की सभी जानकारी होती है। पहले के समय में ऑफलाइन होता था| तो दफ्तरों में तहसील कार्यालय में Register 2 मैं किसान की सभी जानकारी होती थी| लेकिन अभी के समय में सभी कामों को डिजिटल कर दिया गया है इसीलिए अपना खाता पोर्टल पर आप बिहार रजिस्टर 2 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Jamabandi, जमाबंदी बिहार क्या होता है?

आप लोग ने तो जमाबंदी के बारे में सुने ही होंगे तो अब हम आपको सरल से सरल भाषा में बताते हैं कि जमाबंदी होता क्या है? जमाबंदी बिहार राज्य में किसी भी जमीन पर अपना कानूनी रूप से मालिकाना हक साबित करने के लिए यह दस्तावेज होता है| उसे ही हम जमाबंदी कहते हैं। जमाबंदी एक प्रकार का जमीन के मालिक का कानूनी हक होता है, जो यह जमीन मेरा है। बिहार जमाबंदी दस्तावेज को जमाबंदी पंजी भी कहा जाता है। और इस से ही पता चलता है कि वर्तमान में इस जमीन का मालिक कौन है इस पर मालिक का नाम लिखा रहता है इसके अलावा जमाबंदी संख्या और जमीन के मालिक के बारे में सभी प्रकार की जानकारी होती है।

4 thoughts on “Bihar Jamabandi क्या है? Jamabandi Number, Online Panji देखें”
  1. Hi, I do think your blog could be having web browser compatibility issues. When I take a look at your web site in Safari, it looks fine however, if opening in IE, it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Aside from that, excellent blog!

  2. I seriously love your blog.. Great colors & theme. Did you develop this amazing site yourself? Please reply back as I’m wanting to create my own site and would like to find out where you got this from or exactly what the theme is called. Appreciate it!

  3. I’m impressed, I must say. Rarely do I come across a blog that’s equally educative and entertaining, and without a doubt, you’ve hit the nail on the head. The problem is something not enough men and women are speaking intelligently about. I’m very happy I found this during my hunt for something regarding this.

  4. Hello there, There’s no doubt that your website may be having browser compatibility issues. When I look at your web site in Safari, it looks fine however, if opening in IE, it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Aside from that, excellent website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *