Bihar 12th pass scholarship 2024, e kalyan, nsp scholarship

E Kalyan scholarship Bihar 12th pass 2024, Inter pass E Kalyan Bihar scholarship 2024, Bihar inter pass scholarship 2024, bihar board inter first division scholarship 2024

इस पोस्ट में हम आपको e kalyan inter pass scholarship 2022 के बारे में सभी जानकारी देंगे। E Kalyan scholarship Bihar 12th pass 2024 आवेदन शुरू है| 

E Kalyan Bihar Board 12th First Division Scholarship 2024

इंटर करने के बाद सभी students अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। बहुत सारे बच्चे को अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ जाता है। कई सारे बच्चे अगर अपनी पढ़ाई जारी भी रखते हैं तो उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसी सब समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा एक स्कीम को लाया गया जिसे कन्या उत्थान योजना कहते हैं। कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाता है। इसी स्कॉलरशिप की मदद से बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करते हैं और उन्हें कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।

 e kalyan scholarship
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मतलब यह होता है कि जो भी छात्रा जिनका शादी अभी नहीं हुआ है। अविवाहित छात्रा जो इंटर में पास हुए हैं उनको बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ताकि वह अपना आगे की पढ़ाई पूरा कर पाए

Bihar Inter Pass Scholarship Highlights
✅ योजना का नाम बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024
✅ किसके द्वारा शुरू किया बिहार सरकार
✅ लाभार्थी बिहार की छात्राएं, (only for girls students)
✅ लाभ ₹25000
✅ Session 2024 में पास छात्रा
✅ आवेदन ऑनलाइन
✅ online start date आवेदन शुरू है 
✅ वेबसाइट newindiascheme.com
✅ ऑफिसियल वेबसाइट ekalyan.bih.nic.in

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 सिर्फ उन लड़कियों को दिया जाएगा जो इंटर में बिहार बोर्ड से पास की है। सरकार के द्वारा उन सभी छात्राओं को 25 हजार स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा। जिनका शादी नहीं हुआ है। यानी की जो भी छात्रा अविवाहित है और बिहार बोर्ड से इंटर पास की है उन सभी छात्राओं को सरकार की तरफ से ₹25000 की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी। जो भी लोग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किये है| उनलोगों का User Id, Password आ गया है, तो फाइनल सबमिट कर लें|

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप से मिलने वाले लाभ / Benefits of Bihar board inter pass scholarship

  • बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से लगभग बिहार की सभी छात्रों को स्कॉलरशिप राशि दी जाती है। छात्रों को इस स्कॉलरशिप से बहुत ज्यादा लाभ मिल जाता है।
  • छात्रों को इस योजना के माध्यम से अपने सपने को पूरा करने में भी काफी ज्यादा मदद मिलता है।
  • योजना के मदद से छात्रों को इंटर के बाद किसी भी पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप मिल जाता है।
  • E Kalyan स्कॉलरशिप की मदद से छात्रों को पैसा की कम चिंता होगी। और उनका सारा ध्यान अपने पढ़ाई में ही लगेगा। जिससे कि उनको अपने सपने पूरे करने में आसानी होगा।

E Kalyan बिहार 12th पास स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  1. Aadhar card
  2. Income certificate
  3. 12th marksheet
  4. Mobile number
  5. Bank account
  6. Bank IFSC code
  7. Branch name

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें? 12th pass scholarship apply

  •  सबसे पहले आपको ई कल्याण (e Kalyan) के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको click here to apply पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल कर आ जाएगा, उसमे 12th का रोल नंबर (roll number) और captcha code भरना है।
  • और फिर नेक्स्ट पेज पर फार्म खुल कर आएगा उस में पूछी गई सभी जानकारी आपको अच्छे से भरना है।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स बोले गए हैं उसे अपलोड करें।
  • और उसके बाद स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

E Kalyan Bihar Board Inter Pass Scholarship का उद्देश्य क्या है?

  • स्कॉलरशिप योजना को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि राज्य के सभी बच्चे अपने पढ़ाई को पूरा कर सके।
  • सरकार इस योजना को खास तौर पर गरीब बच्चों के लिए शुरू की है ताकि वह अपना पढ़ाई पूरा करके अपने सपने को पूरा कर सके।
  • सरकार इसी प्रकार की तरह तरह की योजनाएं छात्रों के लिए ला रही है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी छात्राएं अपना पढ़ाई पूरा करेगी जिस कारण से उनका उनका भविष्य उज्जवल होगा।
  • इस योजना खास करके गरीब छात्राओं के लिए लाया गया है क्योंकि गरीब छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
  • उनके पढ़ाई के बीच में बहुत सारे अड़चनें आती रहती है। इसीलिए सरकार ने उन सभी छात्राओं को खास मदद के लिए स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की।
Join Telegram

E Kalyan Portal के अंतर्गत आने वाले Department

  • शिक्षा विभाग
  • समाज कल्याण विभाग
  • श्रम संसाधन विभाग
  • बिहार विकास और आवास विभाग
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
  • बिहार स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी
  • राज्य स्वास्थ्य समिति
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • आपदा प्रबंधन विभाग

E Kalyan Scholarship List 2024

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
  • परवरिश परवरिश योजना
  • बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री मेधावी योजना
  • मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना
  • मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिए मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • मुस्लिम, तलाकशुदा महिला सहायता योजना
  • समेकित बाल विकास योजना

nsp scholarship, nsp scholarship, nsp scholarship, nsp scholarship, E Kalyan

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी Newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे। इसके लिए हमारे website को follow करे, ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले । 

Thank you for reading this post…

Posted by – Rohit kumar

FAQ E Kalyan Bihar, 12th Pass Scholarship

E Kalyan Bihar board inter pass scholarship का उद्देश्य क्या है?

स्कॉलरशिप योजना को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि राज्य के सभी बच्चे अपने पढ़ाई को पूरा कर सके।
सरकार इस योजना को खास तौर पर गरीब बच्चों के लिए शुरू की है ताकि वह अपना पढ़ाई पूरा करके अपने सपने को पूरा कर सके।
सरकार इसी प्रकार की तरह तरह की योजनाएं छात्रों के लिए ला रही है।
इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी छात्राएं अपना पढ़ाई पूरा करेगी जिस कारण से उनका उनका भविष्य उज्जवल होगा।
इस योजना खास करके गरीब छात्राओं के लिए लाया गया है क्योंकि गरीब छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके पढ़ाई के बीच में बहुत सारे अड़चनें आती रहती है। इसीलिए सरकार ने उन सभी छात्राओं को खास मदद के लिए स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की। E Kalyan

e Kalyan portal क्या होता है?

e Kalyan portal बिहार सरकार के दुआर शुरू किया गया है| इसके माध्यम से बच्चे को स्कालरशिप राशी दी जाती है|

E Kalyan 12th pass scholarship apply कैसे करे?

सबसे पहले आपको ई कल्याण (e Kalyan) के अधिकारी वेबसाइट पर जा कर आवेदन किया जाता है|

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या होता है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मतलब यह होता है कि जो भी छात्रा जिनका शादी अभी नहीं हुआ है। अविवाहित छात्रा जो इंटर में पास हुए हैं उनको बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ताकि वह अपना आगे की पढ़ाई पूरा कर सकती है|

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप से मिलने वाले लाभ क्या है?

बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से लगभग बिहार की सभी छात्रों को स्कॉलरशिप राशि दी जाती है। छात्रों को इस स्कॉलरशिप से बहुत ज्यादा लाभ मिल जाता है।
छात्रों को इस योजना के माध्यम से अपने सपने को पूरा करने में भी काफी ज्यादा मदद मिलता है।
योजना के मदद से छात्रों को इंटर के बाद किसी भी पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप मिल जाता है।
E Kalyan स्कॉलरशिप की मदद से छात्रों को पैसा की कम चिंता होगी। और उनका सारा ध्यान अपने पढ़ाई में ही लगेगा। जिससे कि उनको अपने सपने पूरे करने में आसानी होगा।

7 thoughts on “E Kalyan Bihar, 12th Pass Scholarship Form Apply, पायें ₹25000”
  1. I’m excited to discover this web site. I need to to thank you for your time just for this wonderful read!! I definitely loved every part of it and I have you bookmarked to check out new stuff in your web site.

  2. Having read this I thought it was really enlightening. I appreciate you taking the time and energy to put this article together. I once again find myself spending a significant amount of time both reading and posting comments. But so what, it was still worthwhile!

  3. Everything is very open with a very clear description of the challenges. It was really informative. Your website is very useful. Thanks for sharing!

  4. Hey there! I simply wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got right here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.

  5. Spot on with this write-up, I seriously think this web site needs much more attention. I’ll probably be returning to read more, thanks for the information!

  6. May I simply say what a comfort to discover someone that genuinely knows what they are discussing online. You actually understand how to bring a problem to light and make it important. A lot more people must check this out and understand this side of your story. I was surprised that you aren’t more popular because you most certainly possess the gift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *