पिछले कुछ वर्षो से वाहन की अवश्यकता काफी बढ़ गई है और लोग कही भी जाने के लिए वाहनों की मदद लेते है इन डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के कारण प्रदूषण में काफी वृद्धि हुई है , इन्ही कारणों के चलते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक पर चलने वाले और अन्य प्रकार के बिना प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार सरकार ने 2015 में fame India नामक योजना की शुरुआत की। Fame India scheme का मुख्य कार्य इलेट्रिकल और हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देना है। fame 2 india
Fame India scheme 2024
Fame India scheme का पूरा नाम Faster Adoption and Manufacturing of Electric and Hybrid Vehicles in India हैं। इसके अर्थ से ही पता चलता है की इस योजना के तहत लोगो को बिना प्रदूषण फैलाने वाली वाहनों को इस्तेमाल करने के बारे में समझाया गया है।यह fame India योजना राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना का एक हिस्सा है और इसे भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया था । अभी तक फेम इंडिया स्कीम दो चरणों में जारी हुई है,
- पहला चरण – फेम इंडिया योजना का पहला चरण 2015 से मार्च 2019 तक जारी किया गया था ।
- दूसरा चरण – इसका दूसरा चरण अप्रैल 2019 से हाल ही के कुछ महीने पहले मार्च 2024 तक जारी किया गया था।लेकिन भारतीय सरकार ने इस दूसरे चरण को और कुछ दिन बढ़ने का फ़ैसला कर रही है अनुमान के मुताबिक इस 2024 तक बढ़ाया जा सकता है
हर योजना जारी करने के पीछे सरकार का कोई न कोई उदेस्य होता है उसी प्रकार फेम इंडिया स्कीम की भी कुछ उदेस्य इस प्रकार है।
- इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्मात्ताओ और प्रदाताओं को देश में अधिक से अधिक संख्या में वाहनों के निर्माण के लिए और उनके विक्री के लिए प्रोत्साहित करती है।
- इस योजना का उद्देश्य देश में वायु प्रदूषण सतार को काफी हद तक कम करना है और देश के भीतर वाहनों के उत्सर्जन को बढ़ावा देना है।
- इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को ज्यादा से ज्यादा स्थापित करना भी है।
- इसी के साथ साथ इस योजना के तहत सरकार ने यातायात के वाहनों में 2030 तक 30% तक इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है।
इसमें क्या क्या विशेषताएं और क्या लाभ है इस बारे में देखते है ।
- जैसा कि पहले मैने बताया कि fame india scheme दो चरणों में जारी किया गया था । चरण 1 और चरण 2 अब उनकी विषतेय के बारे में बात करते है।
- पहले चरण को लागू करने का उद्देश्य चार मुख्य छेत्रो पर ध्यान केंद्रित करना है
- Demand Creation
- Technology Platform
- Pilot Project and
- Charging
- Infrastructure.
- सरकार ने पहले चरण के दुआरन 500 चार्जिंग स्टेशन को साथपित किया है
- पहले चरण को जारी करने के लिए सरकार ने लगभग 900 करोड़ रुपए को आवंटित किया है जिसके अंतर्गत 3 लाख इलेक्ट्रिक वेचिल को सपोर्ट किया गया ।
- Fame India Scheme का दूसरा चरण परिवहन के विद्युतीकरण पर जोर देता है।
- इस चरण में सरकार ने 10000 करोड़ आवंटित किए है और इसका समर्थन किए है।
- इस योजना के माध्यम से इससे संबंधित विभाग का लक्ष्य विभिन्न ग्रुप के वाहनों को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
- इस दूसरे चरण में सरकार ने 3000 से जायदा चार्जिंग स्टेशन बनवाए है जो की स्मार्ट सिटी, पहाड़ी राज्य, देश भर में लाखों से अधिक शहर में 3km ke रेंज में लगवाए गए है।
- सरकार अब हाईवे के 25 km के गैप पर चार्जिंग स्टेशन को लगवाने का काम कर रही है।
Fame India Yojana के तहत निम्नलिखित लाभ है।
- पर्यावरण और प्रदूषण एवम ईंधन संबंधित समाए दूर होंगी।
- अलग अलग वाहनों को उनके सेगमेट्स के हिसाब से सब्सिडी प्राप्त होगा ।
- इस नियम के हिसाब से व्यक्तियों को ने ऊर्जा स्रोतों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
- लोगो के नजदीक में चार्जिंग स्टेशन की सुविधाएं उन्हे इलेक्टिक वाहन इस्तेमाल करने को प्रेरित करेंगी।
अब बात करते है की इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है और इसकी एलिजिबिलिटी क्या है।
इसका लाभ सिर्फ,
Electric vehicle manufactures aur
Electric vehicle infrastructure providers उठा सकते है।
अगर आप Fame India Scheme का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले दूसरे चरण का एप्लीकेशन करना होगा।
आप निम्न चरण को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद fame india scheme के दूसरे चरण पर दबाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल के आ जाएगा आपको उसमे पूछे गए जानकारी को भरना होगा।
- अब जब आप फेम इंडिया योजना के हर विवरण को जानते हैं, तो आप अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित और स्वच्छ भविष्य सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का विकल्प चुन सकते हैं।
अब हम फेम इंडिया के हर चीज के बारे में जानते है तो क्यों न हमे इसे अपनाना चाहिए और दूसरी को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि हम हरे भरे स्वच्छ वातावरण का आनंद ले सके और हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में रह सके। fame 2 india, fame 2 india, fame 2 india, fame 2 india, fame 2 india, fame 2 india
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post
Posted By – Rohit Kumar
Also Read
FAQ Fame India scheme
Fame India scheme का पूरा क्या है?
का पूरा नाम Faster Adoption and Manufacturing of Electric and Hybrid Vehicles in India हैं।
Fame India scheme क्या होता है?
इस योजना के तहत लोगो को बिना प्रदूषण फैलाने वाली वाहनों को इस्तेमाल करने के बारे में समझाया गया है।यह fame India योजना राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना का एक हिस्सा है और इसे भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया था