National scholarship portal 2024 (NSP), National scholarship apply, national scholarship portal, NSP 2.0 Scholarship 2024
इस पोस्ट में हम आपको NSP से जुड़ी हुई सभी जानकारी देंगे। यानि कि NSP होता क्या है?
National scholarship portal Kya Hota Hai, national scholarship portal par online apply kaise kare?
इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको देंगे। अगर आप सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।
NSP 2.0 ( National scholarship portal ) क्या होता है?
National scholarship portal को सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।
छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है ताकि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ आसानी से छात्र ले सके।
NSP पोर्टल का संचालन Ministry of electronics and information technology मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाता है।
कक्षा 1 से लेकर Phd तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
NSP 2.0 (National scholarship portal) को क्यों शुरू किया गया।
हमारे देश में बहुत सारे ऐसे भी बच्चे है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के करना अपना पढ़ाई पूरा नहीं कर पाते हैं। पैसा नहीं होने के कारण उन बच्चों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी परती थी, जिस कारण से उनका पढाई अधूरा ही रह जाता था। इसी सब समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने National Scholarship Scheme की शुरुआत की।
✅ योजना का नाम | नेशनल स्कॉलरशिप योजना |
✅ योजना के प्रकार | केंद्र सरकारी योजना |
✅ मंत्रालय का नाम | Ministry of Electronics and Information Technology |
✅ शुरू की गई | केंद्र सरकार के द्वारा |
✅ लाभार्थी | देश के छात्र |
✅ उद्देश्य | छात्रों को छात्रवृत्ति |
✅ आवेदन मोड | ऑनलाइन |
✅ Official website | http://scholarships.gov.in/ |
✅ Our website | योजना |
National scholarship portal से क्या क्या लाभ मिलते हैं?
- भारत देश के सभी छात्र छात्र वृत्ति योजना का लाभ ले सकते हैं।
- (NSP 2.0) National scholarship portal पर आप आसनी से Scholarship से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- National scholarship Portal पर institute से संबंधित रिकॉर्ड भी आप देख सकते हैं।
- आप लोग आसानी से घर बैठे हैं इस पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- National scholarship portal शुरू होने से अब लोगो की समय और पैसे दोनों की बचत होगी, क्यूंकि लोग अपने घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
National scholarship portal पर कौन-कौन सी स्कॉलरशिप योजना दी जाती है?
1. केंद्र सरकार स्कॉलरशिप योजना
केंद्र सरकार के द्वारा बच्चों के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप योजना चलाई जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत बिना कोई रुकावट के अपना पढ़ाई पूरा कर सके।
Central scholarship scheme के अंदर Ministry of Minority affairs (MOMA), department of employment disability (DEPWD), ministry Of Social Justice and empowerment ( MSJE), ministry of Tribal Affairs ( MTA ) , department of Higher Education (DHE), ये सभी विभाग इसमें शामिल है।
2. AICTE (All India counselling for technical education)
इस योजना के अंतर्गत टेक्निकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। AICTE (All India counselling for technical education ) टेक्निकल एजुकेशन के छात्रों के लिए काम करती है। यह स्कीम MHRD के तहत काम करती है। इस स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship 2024) के तहत टेक्निकल की पढ़ाई करने वाले छात्र अपनी पढ़ाई आसानी से पूरा कर सकते हैं।
National Scholarship Portal list of AICTE scheme
- तकनीकी शिक्षा के लिए डिप्लोमा के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (लड़कियों) – आवेदन का समय सीमा 31 दिसंबर 2024
- तकनीकी शिक्षा के लिए डिग्री के लिए छात्रवृत्ति योजना – आवेदन का समय 31 दिसंबर 2024
- तकनीकी शिक्षा के लिए अलग से एबल्ड स्टूडेंट्स डिप्लोमा के लिए छात्रवृत्ति योजना – आवेदन तिथि 31 दिसंबर 2024
- तकनीकी शिक्षा के लिए अलग-अलग एबल्ड स्टूडेंट्स डिग्री के लिए छात्रवृत्ति योजना – आवेदन तिथि 31 दिसंबर 2024
3. UGC scholarship (यूजीसी स्कॉलरशिप योजना) –
यूजीसी कॉलेज स्तर की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप योजना दी जाती है। यूजीसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और उनको आगे बढ़ावा देने के लिए UGC ने Ministry of Human Resource and rural development के साथ मिलकर इस छात्रवृत्ति योजना को शुरू किए। और इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरा करने का मौका मिल गया।
UGC Scheme के अन्तर्गत National scholarship portal (NSP 2.0 list) list
- विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए पीजी छात्रवृत्ति योजना।
- व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एससी एसटी छात्रों के लिए भी छात्रवृत्ति योजना।
- सिंगल गर्ल्स चाइल्ड के लिए पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
आप लोग को बता दें कि सरकार के साथ बहुत सारे मंत्रालय बिना वित्तीय बाधा के छात्रों को अपने सपने पूरा करने के लिए बहुत सारी छात्रवृत्ति योजनाएं (NSP Scholarship 2024) चलाती है। ताकि जो भी बच्चे पैसा के कारण अपने सपने को पूरा नहीं कर सकते हैं। उन लोगों के मदद के लिए इस योजना शुरू किया गया है ताकि बच्चे का एक अच्छा भविष्य हो सके। जो भी मंत्रालय या विभाग छात्रवृत्ति के लिए योजनाएं देती है वह केंद्र सरकार के द्वारा ही चलाया जाता है।
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- जल शक्ति मंत्रालय और रोजगार मंत्रालय
- अल्पसंख्यक मामलों में मंत्रालय
- जन शक्ति मंत्रालय और छात्रवृत्ति के क्षेत्र में प्रसिद्ध प्रदात
- जन शक्ति मंत्रालय और रोजगार मंत्रालय
- विकलांगता सशक्तिकरण विभाग
- उच्च शिक्षा मंत्रालय
NSP 2.0 के अंतर्गत कौन सब छात्रवृत्ति योजना आती है?
- NSP Scholarship 2024
- प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- एसटी छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना
- मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना
- विकलांग छात्रों के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना उच्च शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति वर्ग को छात्रवृत्ति योजना
विकलांग छात्रवृत्ति - सिने/खदान/ एलएस/ एमडीबीडी और आईएमसी श्रमिक कल्याण निधि के अंतर्गत छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए योजना
- माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित देने के लिए छात्रवृति योजना
National Scholarship portal का आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स, Required Documents for NSP
- आधार कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक ( Bank number account number, IFSC code )
- एजुकेशन डाक्यूमेंट्स
- इनकम सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- दिव्यांग प्रमाण पत्र ( दिव्यांगों के लिए )
स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है? NSP Scholarship Online Registration
- सबसे पहले National scholarship portal के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद होम पेज खुल कर आएगा।
- आपको होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- और फिर उसके बाद नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- उस पेज पर कुछ दिशा निर्देश दिया होगा उसे पढ़कर तीन ऑप्शन पर टिक लगा कर कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
- कंटिन्यू करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है सब जानकारी अच्छे से भर देना है। जैसे – scholarship category , name of student, scheme type, date of birth, gender, bank account number, IFSC code, captcha code
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- और फिर उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा। उसे आप कहीं सेव करके रख ले।
- और फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
- लॉगइन के लिए एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना है और लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है सब अच्छे से भर ले।
जैसे ईमेल आईडी, विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, स्कॉलरशिप कैटिगरी, बैंक डिटेल्स। - सभी जानकारी भरने के बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटैच करें।
- और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसी प्रकार national scholarship portal (NSP Scholarship 2024) पर आपका आवेदन हो जाएगा।
NSP Payment Status कैसे चेक किया जाता है?
- सबसे पहले PFMA के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- उस के बाद होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर know your payment के के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- उस पेज पर जो भी जानकारी पूछी गई है सब अच्छे से भरे। जैसे – बैंक का पूरा नाम , बैंक अकाउंट नंबर , कैप्चा कोड।
- उसके बाद send OTP on registered mobile number पर क्लिक करना है।
- उसके बाद ओटीपी बॉक्स में ओटीपी भरना है।
- और serch पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगले पेज पर डीवीटी के माध्यम से आपको जितनी भी छात्रवृत्ति दिया गया है आपके खाते में उस सब की जानकारी आपके सामने आ जाएगा।
NSP का Password भूल गए तो क्या करना चाहिए?
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है।
- होम पेज पर लॉगिन के सेक्शन में जाएं और फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
- उसके बाद नेक्स्ट पेज पर एप्लीकेशन आईडी और कैप्चा कोड बड़े और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
NSP 2.0 रिन्यूअल के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है?
- स्कॉलरशिप पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर अप्लाई फॉर रिन्यूअल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद नेक्स्ट पेज पर एप्लीकेशन आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड।
- उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- और उसके बाद अप्लाई फॉर रिन्यूअल के ऑप्शन पर क्लिक करें उससे पूछी गई सभी जानकारी को भरें और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसी प्रकार आपका रिन्यूअल हो जाएगा।
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी Newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे। इसके लिए हमारे website को follow करे, ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
Posted by – Rohit kumar
FAQ National Scholarship Portal
NSP 2.0 ( national scholarship portal ) क्या होता है ?
National scholarship portal को सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।
छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है ताकि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ आसानी से छात्र ले सके। NSP पोर्टल का संचालन ministry of electronics and information technology मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाता है। कक्षा 1 से लेकर Phd तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
NSP 2.0, National scholarship portal पर कौन-कौन सी स्कॉलरशिप योजना दी जाती है?
1. केंद्र सरकार स्कॉलरशिप योजना
2. AICTE (All India counselling for technical education)
3. UGC scholarship (यूजीसी स्कॉलरशिप योजना)
NSP को क्यों शुरू किया गया।
हमारे देश में बहुत सारे ऐसे भी बच्चे है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के करना अपना पढ़ाई पूरा नहीं कर पाते हैं। पैसा नहीं होने के कारण उन बच्चों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी परती थी, जिस कारण से उनका पढाई अधूरा ही रह जाता था। इसी सब समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने NSP Scholarship 2023 scheme की शुरुआत की।
AICTE (All India counselling for technical education) क्या होता है?
इस योजना के अंतर्गत टेक्निकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। AICTE (All India counselling for technical education ) टेक्निकल एजुकेशन के छात्रों के लिए काम करती है। यह स्कीम MHRD के तहत काम करती है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत टेक्निकल की पढ़ाई करने वाले छात्र अपनी पढ़ाई आसानी से पूरा कर सकते हैं।