Ofss Bihar | BSEB 11th Admission, दाखिला सुरु, Complete Online Process
जो विद्यार्थी बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में पास हो गया है उनके लिए एक बड़ी खबर है कि Bihar board inter admission 2021 शुरू होने वाली है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन की सारी जानकारी देने वाले हैं तथा किस प्रकार ऑनलाइन एडमिशन कराना है, क्या पात्रता है, कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा ,और किस वेबसाइट से इसकी रजिस्ट्रेशन होगी पूरी जानकारी बताने वाले हैं। OFSS Bihar Portal
Update Date- 19/06/2021
ofss ऑनलाइन एडमिशन का दिन | intermediate admission 2021 Date
बिहार बोर्ड के अनुसार 19 जून के बाद बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा।
11th admission 2021 Date | |
Admission Start Date; | 19/06/2021 |
Admission Last Date; | 28/06/2021 |
11वीं में दाखिला के लिए संकायवार सीटें
Faculty wise seats for 11th Admission | |
संकाय | कुल सीटों की संख्या |
वाणिज्य क्षेत्र | 229748 |
विज्ञान क्षेत्र | 702576 |
कला | 768156 |
कृषि | 1520 |
कोरोनावायरस महामारी संकट की वजह से बिहार बोर्ड के अधिकारियों द्वारा एक बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है जिसके तहत अब Bihar Board inter admission के लिए छात्र केवल ऑनलाइन ही एडमिशन कर पाएंगे इस बार आवेदन के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है और आवेदन फॉर्म को भी कॉलेज में जमा करना जरूरी नहीं है 11th में एडमिशन के लिए आप OFSS Bihar Portal के माध्यम से मात्र ₹300 शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Bihar board 11th admission eligibility
बिहार बोर्ड 11th ऐडमिशन में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित पात्रता आनी चाहिए।
1. छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. छात्र दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया हो, अर्थात दसवीं की परीक्षा पास हो।
3. विद्यार्थी सरकारी मान्यता प्राप्त किसी संस्था या यूनिवर्सिटी से दसवीं पास हो।
Bihar board 11th admission के लिए जरूरी दस्तावेज / Document for 11th admission
1. छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
2. मैट्रिक के मार्कशीट
3. मैट्रिक के रोल नंबर और रोल कोड
4. विद्यार्थी का पूरा नाम
5. ईमेल आईडी
6. मोबाइल नंबर
Bihar board 11th admission process
बिहार बोर्ड इंटर में कैसे करें इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
1. सबसे पहले Ofss Bihar portal के आधिकारिक website पड़ जाए।
अधिकारी वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
2. आपके सामने एक होम पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा ‘common application form for admission in intermediate college and schools’ इस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाएगा।
3. नया पेज पर फॉर्म भरने के लिए मुख्य निर्देश खुल जाएंगे जैसे कि नीचे इमेज में है।
4. सबसे नीचे ‘मैं फॉर्म भरने के लिए तैयार हूं’ लिखा होगा उस ऑप्शन को टिक करके ‘आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें’ के लिंक पर क्लिक करें
5. क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
6. दिए गए आवेदन को आप ध्यान पूर्वक सही सही भर लें और मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें
7. उसके बाद सभी टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करके ₹300 आवेदन शुल्क भुगतान करने पर क्लिक करें।
8. फिर आप ₹300 का भुगतान कर ले आपको एक रसीद भी दिख जाएगा। आपके पेमेंट करने के बाद एक पेमेंट की स्लिप खुल जाएगा जिसे आप सेव करके रख ले।
Note – रजिस्ट्रेशन करते समय आपकी जो यूजर आईडी और पासवर्ड है उसे ध्यान में रखें, भविष्य में उसकी दोबारा उपयोग भी होगा।
Bihar board intermediate admission 2021
बिहार बोर्ड ने संकाय बाद कॉलेज और स्कूलों की सूची जारी कर दी है। BSEB बोर्ड ने इंटर दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंटर में 17 लाख 2 हजार सीटों पर दाखिला होगा।
इंटर स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन के लिए संकायवार सीटों की घोषणा कर दी गई है। छात्र एवं छात्राएं कॉलेजों और स्कूलों की सीटों के मुताबिक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार राज्य के कॉलेजों और स्कूलों को मिलाकर कुल 17 लाख 2 हजार सीटों पर नामांकन होगा।
आपको बता दें कि इस बार इंटर दाखिला में सीटों की संख्या नहीं बढ़ी है पिछले साल 2020 में भी सीटों की संख्या 17 लाख 2 हजार ही था।
मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए छात्रों से करीबन 4 लाख अधिक सीटें इंटर स्कूल और कॉलेज में है। इस बार मैट्रिक में 12लाख 93 हजार विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि सीटें 17 लाख 2 हजार हैं।
बिहार बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को संकायवार सीटों पर शिकायत दर्ज करने का समय दिया है यह समय 19 जून तक तय किया गया है। अगर किसी कॉलेज या स्कूलों में सीटों में कोई गड़बड़ी है तो वह ईमेल के द्वारा इस पर आपत्ति दे सकते हैं।
आधिकारिक सुचना – बिहार बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को संकायवार सीटों पर शिकायत दर्ज करने का समय दिया है यह समय 19 जून तक तय किया गया है। अगर किसी कॉलेज या स्कूलों में सीटों में कोई गड़बड़ी है तो वह ईमेल के द्वारा इस पर आपत्ति दे सकते हैं।
payment method, ₹300 आवेदन शुल्क देने का तरीका
1. आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से ₹300 आवेदन शुल्क दे सकते हैं।
2. ऑनलाइन पेमेंट डेबिट कार्ड के माध्यम से
3. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से
4. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से
5. बैंक चालान के माध्यम से, ( किसी भी इलाहाबाद बैंक क्या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं)
Bihar board intermediate admission कब से चालू होगा?
इंटरमीडिएट एडमिशन बिहार बोर्ड के साथ-साथ CBSE Board और ICSE Board के विद्यार्थियों का भी एडमिशन किया जाएगा। अभी सिर्फ बिहार बोर्ड का रिजल्ट आया है इसलिए इंटरमीडिएट एडमिशन में देरी हो गई है। उम्मीद है कि CBSE एवं ICSE Board के विद्यार्थियों का परीक्षा फल जारी होने के बाद बिहार बोर्ड 11th admission शुरू होगा। सोशल मीडिया में कई जगह यह बताया जा रहा है की बिहार बोर्ड 11th admission चालू हो गया है लेकिन वह फेक न्यूज़ है, OFSS के आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक इंटर एडमिशन 2021 का कोई सुनिश्चित डेट नहीं निकला है, जैसे ही कोई अपडेट आएगा तो हम आपको इस वेबसाइट पर बता देंगे।
BSEB 11th ऐडमिशन रिजर्वेशन 2021
Resevration For BSEB 11th Admission 2021 | |
category | reservation |
ST | 1% |
SC | 16% |
BC | 12% |
EBC | 18% |
women of BC | 3% |
PWD | 5% |
पहले बिहार बोर्ड 11th ऐडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेज में जाकर आवेदन किए जाते थे लेकिन कुछ सालों से बिहार बोर्ड OFSS Portal के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो गया है, जिसमें छात्रों को केवल ₹300 शुल्क देने होंगे ऐडमिशन फी के तौर पर तथा मनचाहे कॉलेज में अपना एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
FAQ of Bihar board 11th admission
1. बिहार बोर्ड 11th ऐडमिशन 2021 का फी कितना है?
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए ₹300 शुल्क के लगता है।
2. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज
मैट्रिक का सर्टिफिकेट मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अपना फोटो।
3. Bihar board intermediate admission कब से चालू होगा?
जून 19/06/2021 से शुरू हो जाएगा।
ofss का फुल फॉर्म online facilitation system for students होता है इस पोर्टल के माध्यम से आप अधिकतम 20 विकल्प चुनकर अलग-अलग विद्यालयों में या कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं। जिस विद्यालय में आपका नामांकन इच्छा है उसे आप पहले चयन करें आपका चयन आपके दसवीं के अंक के अनुसार लिया जाएगा।
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
posted by – Rohit kumar
Bihar board 10th pass scholarship 2021 । बिहार 10वीं पास छात्रवृत्ति। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इंटरमीडिएट एडमिशन बिहार बोर्ड के साथ-साथ CBSE Board और ICSE Board के विद्यार्थियों का भी एडमिशन किया जाएगा। अभी सिर्फ बिहार बोर्ड का रिजल्ट आया है इसलिए इंटरमीडिएट एडमिशन में देरी हो गई है। उम्मीद है कि CBSE एवं ICSE Board के विद्यार्थियों का परीक्षा फल जारी होने के बाद बिहार बोर्ड 11th admission शुरू होगा। सोशल मीडिया में कई जगह यह बताया जा रहा है की बिहार बोर्ड 11th admission चालू हो गया है लेकिन वह फेक न्यूज़ है, OFSS के आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक इंटर एडमिशन 2021 का कोई सुनिश्चित डेट नहीं निकला है, जैसे ही कोई अपडेट आएगा तो हम आपको इस वेबसाइट पर बता देंगे।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए ₹300 शुल्क के लगता है।
मैट्रिक का सर्टिफिकेट मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अपना फोटो।
उम्मीद है कि जून 2021 में शुरू हो जाएगा।
Kab aayega updated sir
11th 2021 me online kab se hoga
NDA 2 ka form kab se aayega
NDA 2 ke liye form kab se aayega