Pahal scheme subsidy, pahal scheme registration form, pradhanmantri pahal scheme online apply, Pradhanmantri pahal Yojana 2023, Pahal Yojana, pahal yojana full form, Pahal full form

क्या होता है प्रधानमंत्री पहल योजना ? What is Pahal Yojana?

Pahal yojana full form – Pratyaksh Hanstantrit Labh, pahal yojana full form – “प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ”
Pahal Yojana के माध्यम से लोगों को सब्सिडी राशि दी जाती है। इसे इसी लिए शुरू किया गया था कि देश में एलपीजी गैस उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ सके और जो भी लोग पुराने तरीके से घर में चूल्हे पर खाना बनाते हैं उसका उपयोग न करके एलपीजी गैस का उपयोग करें।

  • प्रधानमंत्री पर योजना के माध्यम से लोगों के खातों में एलपीजी गैस की सब्सिडी राशि उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • जो भी लोग मार्केट रेट पर एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हैं उन्हें इस सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के माध्यम से जो भी लोग देश में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हैं उसे छोड़कर गैस का उपयोग कर पाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से ना ही केवल वातावरण स्वच्छ होगा और लोगों की जिंदगी में सुधार किया जाएगा बल्कि एलपीजी गैस उपभोक्ताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
  • इसके जो भी लोग पहल योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले पहल योजना के अधिकारी वेबसाइट पर आवेदन करना होता है।

Pahal Yojana

प्रधानमंत्री पहल योजना को कब शुरू किया गया?

Pradhanmantri Pahal Yojana की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2013 को ही किया गया था। लेकिन उस समय 1 जून 2013 को सिर्फ दूसरे 291 राज्य में ही इस योजना की शुरुआत की गई थी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें इस योजना में कुछ और संशोधन करने के बाद इससे 2 जनवरी 2015  को देश के सभी राज्य में इसे शुरू कर दिया गया। इस योजना को शुरू करने का मुख्य कारण यही है कि एलपीजी से जुड़ी सब्सिडी लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा सके। इस योजना के माध्यम से मिलने वाले सब्सिडी का उपयोग लोग अन्य कामों के लिए कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री पहली योजना को क्यों शुरू किया गया?

आप सभी लोग तो भली-भांति जानते हैं जो लकड़ी और चूल्हे पर खाना बनाना कितना मुश्किल होता है। वाह बहुत ही खतरनाक होता है जो सभी के लिए सभी लोगों के लिए वह बहुत घातक होता है। बड़े-बड़े लोग पैसे वाले तो बहुत ही आसानी से एलपीजी गैस का उपयोग करते हैं और पहले करते भी थे। लेकिन जो लोग गरीब हैं जिनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं वह इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं तो सरकार उन्हीं सभी के लिए इस योजना की शुरुआत की। Pradhanmantri pahal scheme के माध्यम से एलपीजी गैस लेने के बाद लोगों के बैंक खाते पर सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है। आप इस सब्सिडी राशि का प्रयोग अन्य किसी काम में आसानी से कर सकते हैं।

Pahal Yojana Highlights
स्कीम का नाम प्रधानमंत्री पहल योजना 2023
शुरू किया गया भारत सरकार के द्वारा
आरंभ 1 जून 2013
संशोधित किया गया 2 जनवरी 2015
उद्देश्य गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान करना
लाभार्थी देश के नागरिक
सब्सिडी डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा
सब्सिडी कब दिया जायेगा गैस सिलेंडर डिलीवरी के 4 दिन बाद
आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन
अधिकारी वेबसाइट Online
हमारा वेबसाइट All Scheme
हेल्पलाइन नंबर 1800 2333 555
✅ Pahal yojana full form Pratyaksh Hanstantrit Labh

Required Documents Of Pradhanmantri Pahal Scheme

  1. Aadhar card
  2. Resident proof
  3. Passport size photo
  4. Bank account passbook
  5. Mobile number

प्रधानमंत्री पहल योजना का आवेदन भरने की प्रक्रिया क्या है?

  • पहले आप पहले योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • next page पर unified pahal joining form के आगे english या Hindi को सेलेक्ट करें।
  • फिर उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पीडीएफ फाइल बनकर आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफ फाइल को डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
  • registration form में जो भी जानकारी पूछी गई है सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • registration form के साथ-साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटैच करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर एजेंसी चालक के पास जमा कर देना है।

राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा कोई भी योजनाएं चलाई जाती है तो उस योजना का कुछ न कुछ benefits और features होते हैं।

तो अब हम Pradhanmantri Pahal Yojana के Benefits और features के बारे में जानते हैं।

  • भारत सरकार के द्वारा 1 जून 2013 को प्रधानमंत्री पहल योजना की शुरुआत की गई और उस समय इस योजना को सिर्फ 291 राज्य में ही शुरू किया गया था।
  • इस योजना के अंतर्गत कुछ संशोधन करने के बाद सभी शहरों में 2 जनवरी 2015 को शुरू कर दिया गया।
  • प्रधानमंत्री पहल योजना को पहले डीबीटीएल योजना के नाम से भी जाना जाता था।
  • प्रधान मंत्री पहल योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर खरीद के बाद सीधे बैंक खाते में सब्सिडी दी जाती है।
  • पहल योजना के माध्यम से मिलने वाली सब्सिडी का उपयोग आप किसी और काम में भी कर सकते हैं।
  • अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं पहले स्कीम को ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 568 रुपए one time advance ही देना होता है।
  • इस योजना के माध्यम से एलपीजी गैस उपभोक्ताओं में बढ़ोतरी होगी।
  • पहल योजना के माध्यम से लोगो गाने तरीकों को छोड़कर एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करेंगे।
  • इस योजना का सबसे अच्छा लाभ यह है कि लोग अब लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है अब लोग अपने घर बैठे ही एलपीजी कनेक्शन का बुकिंग आसानी से कर पाएंगे।
  • पहल योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होता है।

Pahal Yojana का जिलों की सूची देखें

  • प्रधानमंत्री पहल योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर PAHAL (DBTL) District के सेक्शन में list of district के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • List of district पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल खुल कर आएगा, उसमे आप प्रधानमंत्री पहल योजना के अंतर्गत पंजीकृत जिलों की सूची देखे सकते है।
Join Telegram
Join Our WhatsApp Group

आधार एलपीजी कंज्यूमर नंबर से लिंक कैसे करें?

  • आधार एलपीजी कंज्यूमर नंबर लिंक के लिए पहले पहल योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आधार के सेक्शन में link your Aadhaar to LPG consumer number पर क्लिक करें।
    और आपके सामने तीन ऑप्शन आएगा
  • Link through sms
  • Through post
  • Link through call centre
  • आप अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको अपने aadhar Card link से संबंधित सभी जानकारी भरें।
  • इसी प्रकार आपका अपना आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

Posted By – Rohit Kumar

FAQ Pahal Yojana

Pahal Yojana को क्यों शुरू किया गया?

आप सभी लोग तो भली-भांति जानते हैं जो लकड़ी और चूल्हे पर खाना बनाना कितना मुश्किल होता है। वाह बहुत ही खतरनाक होता है जो सभी के लिए सभी लोगों के लिए वह बहुत घातक होता है। बड़े-बड़े लोग पैसे वाले तो बहुत ही आसानी से एलपीजी गैस का उपयोग करते हैं और पहले करते भी थे। लेकिन जो लोग गरीब हैं जिनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं वह इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं तो सरकार उन्हीं सभी के लिए pahal scheme की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री पहल योजना को कब शुरू किया गया?

Pradhanmantri Pahal Yojana की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2013 को ही किया गया था। लेकिन उस समय 1 जून 2013 को सिर्फ दूसरे 291 राज्य में ही इस योजना की शुरुआत की गई थी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें इस योजना में कुछ और संशोधन करने के बाद इससे 2 जनवरी 2015  को देश के सभी राज्य में इसे शुरू कर दिया गया।

प्रधानमंत्री पहल योजना क्या होता है?

Pahal Yojana के माध्यम से लोगों को सब्सिडी राशि दी जाती है। इसे इसी लिए शुरू किया गया था कि देश में एलपीजी गैस उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ सके और जो भी लोग पुराने तरीके से घर में चूल्हे पर खाना बनाते हैं उसका उपयोग न करके एलपीजी गैस का उपयोग करें।

पहल का अर्थ क्या होता है?

पहल का अर्थ होता है “प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ” Pahal Yojana

5 thoughts on “Pahal Yojana, PM Pahal Yojana 2023, Pahal Full Form”
  1. I want to to thank you for this fantastic read!! I definitely enjoyed every bit of it. I have you book-marked to check out new stuff you post…

  2. An intriguing discussion is definitely worth comment. I do believe that you need to publish more about this topic, it may not be a taboo subject but generally people don’t discuss such topics. To the next! Many thanks!!

  3. Very good post! We are linking to this particularly great content on our website. Keep up the great writing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *