post office RD scheme 2023, पोस्ट ऑफिस RD खाता योजाना क्या है । Advantage OF RD Account opening
post office RD scheme एक monthly deposit scheme होता है जिसमे हर महीने पैसा जमा करने होते है। RD service
पोस्ट ऑफिस यानी अपने पड़ोस के डाकघर में अकाउंट पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट खोलकर महीने के कम से कम ₹100 से जमा करके उसे कई गुना बना सकते हैं। इंडिया पोस्ट का एक योजना आया है (small saving Scheme) रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम(RD ) जिसके तहत आप कम से कम ₹100 पर महीने जमा करके उसे फिक्स डिपोजिट करा कर 5.8% सालाना ब्याज ले सकते हैं।
post office RD Account में कितने पैसे जमा कर सकते है ?
महीने के कम से कम ₹100 से जमा कर सकते है।
इस योजना में अधिकतम पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है।
कितने RD Account खोल सकते है ?
कोई व्यक्ति RD अकाउंट डाकघर में जितने मन उतने अकाउंट खुलवा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है ।अकाउंट में नॉमिनी सुविधा भी है अर्थात उपभोक्ता के नहीं रहने पर नॉमिनी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
अपने नॉमिनी को आप अकाउंट खोलते समय भी शामिल कर सकते हैं और अकाउंट खोलने के बाद भी।
कौन-कौन से लोग आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं ?
1. आरडी अकाउंट खुलवाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
2. रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 10 साल से अधिक उम्र होना जरूरी है।
3. दिमागी हालत से व्यक्ति सही होना चाहिए।
4. दो व्यस्त मिलकर भी जॉइंट आरडी अकाउंट खोल सकते हैं।
एक साथ दो व्यक्ति मिलकर जॉइंट अकाउंट भी करवा सकते हैं पहले से बने अकाउंट को भी जॉइंट अकाउंट में बदल सकते हैं और इसके उल्टा पहले से ओपन ज्वाइन अकाउंट को आप कभी भी व्यक्तिगत आरडी खाते में भी बदल सकते हैं।
यह सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, जिसके तहत छोटी-छोटी किस्तों में पैसा जमा कर अच्छी खासी ब्याज दर(5.8%) पर 5 सालों के लिए फिक्स डिपोजिट करा पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट(RD ) अकाउंट खुला सकते हैं। इस योजना के तहत आपको हर 3 महीने पर अकाउंट के पैसों पर ब्याज कैलकुलेटर होती है। इसे हर 3 महीने में आपके अकाउंट में चक्रवृद्धि ब्याज के सहित जोड़ दिया जाता है।
उदहारण के तौर पे आप ऐसे समझ सकते है ।
Deposite per month | Year | Interest- 5.8% | Maturity |
500 | 5 | 4848 | 34,848 |
1000 | 5 | 9697 | 69,697 |
5000 | 5 | 48484 | 3,48,484 |
10000 | 5 | 96967 | 6,96,967 |
20000 | 5 | 193935 | 13,93,935 |
आपके RD Account में तय की गई राशि और तय की गई तारीख RD की किस्त जमा नहीं करते हैं तो लेट किस्त के कारण आपको 1% हर महीने की दर से जुर्माना देना पड़ सकता है। और अगर आप 4 महीने तक किस्त जमा नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट बंद कर दिया जाता है और आप के खाते के पैसा वापस कर दिया जाता है।
हालांकि बंद होने के बाद भी 2 महीने तक आपको उसे चालू कराने का मौका दिया जाता है । उसके बाद आपको नई क़िस्त के साथ पिछली सभी महीनों के क़िस्त को पेनाल्टी के साथ जमा करना होता है। जैसे कि नीचे दिया गया है।
Example of Late Installment | |
Installment | 2000 |
Delay | 2 Month |
Total Pending Deposit | 4000 |
Penalty | 40 |
Total Payment | 4040 + Current Month (2000) |
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल की है लेकिन आप इसे एक्सटेंड करके 5 साल और बढ़ा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में आप चाहे तो एडवांस एक महीना आगे या अगले कई महीनों का पैसा पहले जमा कर सकते हैं इसमें आपको बेनिफिट्स भी मिलेंगे। कम से कम 6 महीने का एडवांस जमा करने पे आपको rebate मिलते है । 6 महीने के लिए 100रुपये पे 10 रुपये का rebate मिलता है ।
साथ ही आप चाहे तो 5 साल का पैसा एक साथ ही फिक्स डिपाजिट करा सकते हैं।
Post Office RD Account Login Link
कई लोगों का यह भरम है कि छोटी बचत किसी काम का नहीं है या छोटी बचत से ज्यादा बड़ा कुछ नहीं होने वाला है आस्था ज्यादा पैसे निवेश करो तभी उसने बेस पर अच्छा ब्याज कमा पाएंगे लेकिन आपको बता दें कि आरडी सर्विस में आपके पास ज्यादा पैसा ना भी हो तो आप कम पैसे लगाकर भी कई बेहतर विकल्प जैसे कि पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में आप मुनाफा ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी सर्विस (Post office RD service) में आपको बहुत ही अधिक ब्याज दर पर और चक्रवृद्धि ब्याज के साथ तिमाही कंपाउंड होता है।
उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि आप इस स्कीम में ₹10 का इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 5 साल बाद इसी रुपए का ₹724 से अधिक मिलेंगे।
यह तो बस उदाहरण है आप चाहे तो इससे कई ज्यादा पैसा जमा करके और ढेर सारी मुनाफा ले सकते हैं।
और इसमें आप 5 साल ही नहीं बल्कि इससे अधिक दिनों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा जमा कर सकते हैं।
रिकरिंग डिपॉजिट खाता (Recurring Deposite Account) में जमा करने के बाद अगर 1 साल के बाद आपको किसी प्रकार की पैसों की आवश्यकता पड़े तो आप 1 साल पढ़ने के बाद जमा की गई राशि में से आधा पैसा ले सकते हैं।
रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में आप चाहे तो आप अपने किसी रिश्तेदार नाबालिक बच्चे का भी अकाउंट खोला सकते हैं आपके बेटा है भतीजा भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं वह चाहे तो ₹100 से ₹500 तक महीने का जमा करके अपना फिक्स डिपाजिट (Fix Deposite) करा सकते हैं जिससे उन्हें कुछ सालों के बाद पैसा मिलने पर बहुत खुशी मिलेगी।
ऑडी अकाउंट में अगर आपको जमा करने की झंझट है तो आप खाते से खुद-ब-खुद भी कटनी का सुविधा अपना सकते हैं। सिर्फ आपकी सैलरी अकाउंट से हर महीने जमा राशि खुद ब खुद कट जाएंगे इसके लिए आपको बार-बार पैसा जमा करने के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी ऑनलाइन ही पेमेंट हो जाएगा।
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
posted by – Rohit kumar
CBSE exam date sheet 2023 जारी हो गई है। CBSE दसवीं और बारहवीं exam date sheet, all stream
pm awas Yojana list | pmay | प्रधानमंत्री आवास योजना | होम लोन सब्सिडी
Pm Kisan Yojana। सरकारी योजना लिस्ट 2023 । Pm kcc| PM Modi Yojana For Farmer
pm KCC online apply | pm kisan credit card yojana, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023
महीने के कम से कम ₹100 से जमा कर सकते है।
इस योजना में अधिकतम पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है।
कोई व्यक्ति RD अकाउंट डाकघर में जितने मन उतने अकाउंट खुलवा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है ।अकाउंट में नॉमिनी सुविधा भी है अर्थात उपभोक्ता के नहीं रहने पर नॉमिनी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
अपने नॉमिनी को आप अकाउंट खोलते समय भी शामिल कर सकते हैं और अकाउंट खोलने के बाद भी।
1. आरडी अकाउंट खुलवाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
2. रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 10 साल से अधिक उम्र होना जरूरी है।
3. दिमागी हालत से व्यक्ति सही होना चाहिए।
4. दो व्यस्त मिलकर भी जॉइंट आरडी अकाउंट खोल सकते हैं।
Great article Camilla! Stumbled upon this recently and really resonated with me. I am also from South Tyrol but have lived abroad a lot and always found it quite tricky to explain where I was from. Now we live in Innsbruck so here there’s no need to explain much, which is sort of nice. However, we are raising bilingual kids(English-German) and a part of me is a bit sad they won’t be exposed to Italian the same way I was.Btw I also studied in Graz, small world🙃
Hi, i think that i saw you visited my website
thus i got here to return the prefer?.I am attempting to in finding things to
improve my site!I assume its good enough to make use of
some of your ideas!!
Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed!
Very helpful info specially the last part 🙂 I care for such information much.
I was seeking this particular info for a long time.
Thank you and good luck.