CSC Registration, CSC Login | सीएससी के क्या कार्य, All अपडेट | CSC Digital Cadets | ई गवर्नेंस सर्विस, आधार सेवा, VLE रजिस्ट्रेशन, digitalsevaportal, cscportal, cscdigital seva
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से CSC के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे कि सीएससी के क्या कार्य हैं, what is csc, कैसे VLE रजिस्ट्रेशन कराएं, और VLE के क्या फायदे हैं इत्यादि |
सीएससी भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक ऐसा योजना है जिसमें भारत के हर नागरिक को को घर- घर ई गवर्नेंस सर्विस (E Governence Service) पहुंचाने के लिए चलाया गया। इस सर्विस से भारतीय नागरिकों को कई तरह के सुविधा मिलती है जैसे कि बैंकिंग आधार सेवा पीसीए वित्तीय भुगतान इत्यादि कई सेवाएं प्रदान किया जाता है।
सीएससी के कार्य / All Work Of CSC
- पासपोर्ट बनाना
- पेन कार्ड बनाना
- आधार कार्ड की सुधार
- पैसा भुगतान एवं रिचार्ज
- बीमा से संबंधित
- जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना
सीएससी कैसे काम करता है ? How Does CSC Work ?
CSC अर्थात कॉमन सर्विस सेंटर(Common Service Center) को चलाने के लिए हर सेंटर पर एक VLE का चयन किया जाता है। जिसका काम भारत के हर नागरिक तक सेवाओं को पहुंचाना होता है। VLE का फुल फॉर्म भी विलेज लेवल इंट्रप्रनरशिप (Villagr level Enterpreneur) होता है।
VLE कैसे बने ? How To Become a VLE ?
इसके लिए आपको एक भी रुपया नहीं लगता है या बिल्कुल फ्री है।
VLE बनने के लिए आपको सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास की डिग्री होनी चाहिए
उमर 18 साल से ज्यादा होना चाहिए। कंप्यूटर के क्षेत्र में साधारणतया बेसिक जानकारी होनी चाहिए
आधार कार्ड होना चाहिए
बैंक अकाउंट मैं अपना खाता होना चाहिए
पैन कार्ड
आपके सेंटर का दो फोटो, एक अंदर और एक बार का
सीएससी रजिस्ट्रेशन / CSC Registration
इसमें कोई Fee नहीं लगती है यह बिल्कुल मुफ्त है। आपके पास दो कंप्यूटर होना चाहिए जिसमें कम से कम 500 जीबी हार्ड डिक्स और 1GB रैम होना चाहिए। आपके पास प्रिंटर होना चाहिए। वेब कैमरा होना चाहिए, पेन ड्राइव, स्केनर, इंटरनेट की सुविधा, इत्यादि यह सब होना आवश्यक है सीएससी अप्लाई करने के लिए।
सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं ? How To Register CSC ?
सबसे पहले सीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं| Official website of csc
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक फार्म मिलेगा जिससे अच्छी तरीका से भर दे
फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ईमेल आईडी को सही से भरे ताकि फॉर्म भरने के 1 सप्ताह के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंटर के लिए का लॉगइन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा इस तरह से आप जैसे के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
CSC सीएससी के फायदे । VLE कितना कमा सकता है ?
अगर आपके पास भी सीएससी सेंटर है या आप VLE मेंबर है तो आप CSC के माध्यम से 10,000 से लाखों रुपए तक का कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको भी मेहनत करना पड़ेगा।
आपके लिए कुछ सबसे ज्यादा कमीशन कमाने वाले सर्विस का लिस्ट नीचे दिया गया है।
- PMG Disha (pradhanmantri gramin digital saksharta abhiyan)
इस सर्विस के माध्यम से आप प्रत्येक विद्यार्थी पर कम से कम ₹300 का कमीशन कमा सकते हैं। - एनपीएस NPS (national pension scheme) इसमें एक व्यक्ति का एनपीएस कराने पर आप कम से कम डेढ़ सौ रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।
- IRCTC इसमें आप ट्रेन टिकट काटकर कमा सकते हैं।
- digipay इसके बारे में तो आपको पता ही होगा इसके माध्यम से आप फिंगरप्रिंट के जरिए पैसा निकासी करके कमीशन कमा सकते हैं।
- KCC (kisan credit card) इस माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड बनाकर कमा सकते हैं।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman Nidhi) इसके माध्यम से आप बहुत आसानी से किसानों का रजिस्ट्रेशन करके कम से कम ₹30 कमा सकते हैं।
- पैन कार्ड PAN card एनएसडीएल या यूपीआई से आप पैन कार्ड बहुत आसानी से बना सकते हैं। आजकल बैंक में भी पैन कार्ड मांगता है।
CSC VLE के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले सीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। सीएससी ऑनलाइन अप्लाई के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। CSC online apply
- आपके सामने एक होम पेज खुलेगा उसमें ऊपर दिए गए टैब पर अप्लाई (Apply) पर क्लिक करें।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास ऑप्शन खुल जाएंगे न्यू रजिस्ट्रेशन, स्टेटस चेक, अपडेट यूआईटी, टोकन पीसी सर्टिफिकेट
- ऑप्शन में से आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
- उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
CSC Login
सीएससी लॉगिन कैसे करें ?
- 1. सीएससी लॉग इन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- 2. आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें लॉग इनटू योर अकाउंट लिखा होगा।
- 3. लॉग इनटू योर अकाउंट के नीचे सीएससी आईडी मैं अपना आईडी दर्ज करें।
- 4. इसके बाद फिंगरप्रिंट पर क्लिक करें।
याद रहे कि आपका बाय मेट्रिक डिवाइस कंप्यूटर से कनेक्ट होना चाहिए। - 5. कैप्चा कोड को सही से डालें।
- 6. फिर ,आई कंफर्म डेट, पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- 7. उसके बाद आप अपने बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपना अंगूठा डालें
- 8. फिर आपका अकाउंट खुल जाएगा।
- 9. यहां से आप अपने सीएससी आईडी का पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
- 10. इस पासवर्ड को नीचे दिए गए लिंक पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
- CSC ID Login
- 11. आपके सामने आपका सीएससी आईडी लॉगिन हो जाएगा।
सीएससी अकाउंट लोगिन करने के बाद आप क्या सब कर सकते हैं ?
- यहां से आप अकाउंट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट के पासवर्ड भी चेंज कर सकते हैं।
- आप के होम पेज पर सर्टिफिकेट का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके आप सीएससी का अपना सर्टिफिकेट भी प्रिंट कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करके आप अपने दुकान में भी लगा सकते हैं।
CSC डिजिटल कैडेट्स भर्ती | CSC Digital Cadets
सीएससी डिजिटल कैडेट्स (CSC Digital Cadets) का काम VLE की सेवाओं को नागरिकों के घर-घर तक पहुंचाना है इसके अंतर्गत सभी VLE आते हैं जो भारत को डिजिटल बनाना चाहते हैं और लोगों तक यह सेवा पहुंचाना चाहते हैं।
CSC Digital Cadets के फायदे
सीएससी डिजिटल कैडेट्स (CSC Digital Cadets) के कई फायदे हैं जिनमें बहुत सारी सेवाएं शामिल है CSC डिजिटल क्या देश भारती हो जाने के बाद होम डिलीवरी ग्रामीण स्तर पर संभव हो पाएगा सीसी इसके अंतर्गत आप कई प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी सेवाएं भी प्रदान कर पाएंगे जैसे कि बैंक खाता खोलना किसान संबंधित योजनाएं बैलेंस चेक करना बैंक खाते से पैसा निकाल पाना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इत्यादि। इनका काम कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा दिया जाने वाला सभी सुविधाओं को आम नागरिकों तक अर्थात ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाना है ताकि जेसीबी अली का इनकम बड़े और साथ ही CSC डिजिटल कैडेट्स को भी।
cscportal, cscportal, cscportal, cscportal, cscportal, cscportal, cscportal, cscportal, cscdigital seva, cscdigital seva, cscdigital seva, cscdigital seva, cscdigital seva, cscdigital seva, cscdigital seva
csc registration, csc registration, csc registration, csc registration, csc registration, digitalsevaportal, digitalsevaportal, digitalsevaportal, digitalsevaportal, digitalsevaportal, digitalsevaportal, digitalsevaportal
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
posted by – Rohit kumar
-
Network, All About internet, 5G Mobile, LTE, VOLTE क्या है?
-
PMGDISHA, PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2022
-
E Shram card 2022 Online Apply, NDUW, Benefits, ई-श्रम कार्ड
-
PM kisan Samman Nidhi Status 2022
FAQ
सबसे पहले सीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक फार्म मिलेगा जिससे अच्छी तरीका से भर दे
फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ईमेल आईडी को सही से भरे ताकि फॉर्म भरने के 1 सप्ताह के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंटर के लिए का लॉगइन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा इस तरह से आप जैसे के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
1 सबसे पहले सीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। सीएससी ऑनलाइन अप्लाई के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। CSC online apply
2. आपके सामने एक होम पेज खुलेगा उसमें ऊपर दिए गए टैब पर अप्लाई (Apply) पर क्लिक करें।
3. उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास ऑप्शन खुल जाएंगे न्यू रजिस्ट्रेशन, स्टेटस चेक, अपडेट यूआईटी, टोकन पीसी सर्टिफिकेट
4. ऑप्शन में से आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
5. एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करें।
6. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
7. उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।