PM DAKSH Yojana 2023, pm daksh yojana registration, pm daksh free training
देश में बढ़ती बेरोजगारी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार नियंत्रण प्रयास कर रही है। रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार का परीक्षण भी दिया जाता है। सरकार के द्वारा बेरोजगार नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। योजनाओं में से आज हम आपको एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिस योजना का नाम है पीएम दक्ष योजना। पीएम दक्ष योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंदर तक पढ़ें।
PM DAKSH Yojana क्या है?
पीएम दक्ष योजना और पीएम दक्ष ऐप की शुरुआत 5 अगस्त 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा किया गया है। PM DAKSH Yojana 2023 को ही प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही योजना कहते हैं।
पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक और सफाई कर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में फ्री में ट्रेनिंग दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक को short term training और long term training और एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है। अगर किसी आवेदक का अटेंडेंस 80% पूरा हो जाता है तो उसे प्रति महीने 1000 से लेके पंद्रह सौ रुपए तक स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम किया जा सकता है। मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट ने PM DAKSH
पोर्टल और PM DAKSH एप लॉन्च किया है।
ये स्कीम कुछ जातीया जैसे ( backward class , scheduled cast , और सफाई कर्मचारियों ) के लिए जारी किए गया है
यह PM DAKSH योजना हाल ही में 2020 – 21 में लागू किया गया था| इसके अंतर्गत इसमें eligilble जातियों को कम समय में प्रशिक्षण कार्यक्रम पर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जाता है , जैसे में अप-स्किलिंग/रीस्किलिंग; उद्यमिता विकास कार्यक्रम और लॉन्ग टर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जाता है।
ये प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा गठित क्षेत्र , कौशल परिषदों और अन्य उचित संस्थानों के माध्यम से करवाए जा रहे हैं। यह लाभ सिर्फ उन्ही लोगों के लिए है जो अनुसूचित जन जाति , पिछड़ा वर्ग , कचरा धोने वाले और अन्य वर्ग सहित सफाई कर्मचारियों इत्यादि में आते है।
योजना का नाम | पीएम दक्ष योजना (PM DAKSH Yojana) |
शुरू किया गया | वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा |
कब शुरू किया गया | 7 अगस्त 2021 |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकारी योजना |
लाभ | देश के कमजोर वर्ग के नागरिक |
उद्देश्य | लोगों को फ्री में ट्रेनिंग देना और रोजगार उपलब्ध करवाना |
आवेदन | ऑनलाइन |
Official website | Online apply |
Our website | All Scheme |
मंत्रालय के तहत तीन निगमों द्वारा कार्यान्वित किया गया है।
- नेशनल शड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSFDC)
- नेशनल बैकवर्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NBCFDC)
- नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSKFDC)
PM DAKSH योजना के तहत पिछले पांच सालों में 2,75,100 लोगो को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है। इन तीनों निगमों के अनुसार से टारगेट समूहों के लगभग 50,000 लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य वर्ष 2021-22 के दौरान निर्धारित किया गया है।
PM DAKSH योजना का महत्व
टारगेट समूहों के बहुत सारे लोगो के पास न्यूनतम आर्थिक संपत्ति है, इसलिए, इन तरह के लक्षित समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण / उत्थान के लिए प्रशिक्षण का व्यवस्था और उनकी दक्षताओं को बढ़ाना अति आवश्यक है।
टारगेट समूहों के कई लोग, ग्रामीण कारीगरों की श्रेणी से संबंधित हैं , जो बाजार में बेहतर तकनीकों के आने के कारण उनका धंधा मंद पर गया हैं।
लेकिन इन सब प्रशिक्षणों के बाद वे अपने बेहतर टेक्नोलॉजी से अपना आने वाला कल बेहतर बना रहे है
महिलाओं को उनकी घरेलू मजबूरियों के कारण मजदूरी रोजगार में शामिल नहीं किया जाता है जिसमें अत्यधिक लंबे समय तक काम करने के कारण और कभी-कभी दूसरे शहरों में रहना पर जाता है , इसलिए टारगेट समूहों के बीच महिलाओं को सशक्त बनाने की अत्यधिक आवश्यकता है, लेकिन PM DAKSH के जारी होने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम की मदद से महिलाए भी अपने घर का खर्चा उठा पा रही है ।
Benefits of PM Daksh Yojna 2023
- पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग और सफाई कर्मचारियों के समूह को फ्री में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से साल 2021-22 में लगभग 50 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग दिया जाएगा और फिर उन्हें रोजगार भी मिल जाएगा इससे वह अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर पाएंगे।
- इस योजना के माध्यम से आने वाले 5 सालों में 2.7 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा।
- पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- जो भी इच्छुक युवा इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अब सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी
- इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- पीएम दक्ष योजना का संचालन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा किया जाता है।
- जो भी व्यक्ति का प्रशिक्षण में 80% या फिर इससे ज्यादा अटेंडेंस होता है तो उसे इस योजना के माध्यम से हर महीने 1000 से लेकर 1500 रुपए तक का स्टेशन की सुविधा दी जाती है।
PM DAKSH Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग प्रोग्राम
- Automobile sector
- Electronic sector
- Beauty and Wellness sector
- Health sector
- Petro-chemical sector
- Logistics sector
- CNC meaning programming and operation
PM DAKSH Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या सब महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स लगते हैं?
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
PM DAKSH Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
- और फिर होम पेज पर candidate registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नेक्स्ट पेज पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उसमें पहले आपको basic details भरना है।
जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, राज्य, जिला, पता, शैक्षिक योगिता, कैटिगरी, लोकेशन, लिंग, मोबाइल नंबर, सभी जानकारी सही सही भरना है। - उसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है।
- और फिर उसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके फोन पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी बॉक्स में और ओटीपी भरें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद next step में training details भरना है और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको बैंक खाता डिटेल्स भरना है।
- उसके बाद सबमिट के बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
- और फिर इसी प्रकार एकदम आसानी से आपका PM DAKSH Yojana 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Institute registration कैसे किया जाता है?
- Institute registration करने के लिए पहले PM DAKSH Yojana के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद होम पेज पर institute registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नेक्स्ट पेज पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा उस में सभी जानकारी आपको भरना है।
- ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम, मोबाइल नंबर, जिला, राज्य, पता , ईमेल आईडी
- उसके बाद आपको सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
PM DAKSH Yojana 2023 registration free training, pm daksh yojana registration free training, pm daksh yojana registration free training, pm daksh yojana registration free training, pm daksh yojana registration free training
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post
Posted By – Rohit Kumar
Also Read
पीएम दक्ष योजना 2022 होता क्या है?
पीएम दक्ष योजना और पीएम दक्ष ऐप की शुरुआत 5 अगस्त 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा किया गया है। PM DAKSH Yojana को ही प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही योजना कहते हैं|
पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत किस सब को फ्री में ट्रेनिंग दिया जाता है?
PM DAKSH Yojana के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक और सफाई कर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में फ्री में ट्रेनिंग दिया जाता है।