Pmkvy Scheme | प्रधानमंत्री कौशल योजना | Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2023 Registration, pmkvy courses, pmkvy registration online 2023

Pmkvy scheme क्या है ?

  • भारत में इन दिनों बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गई है इसी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कौशल विकास योजना का शुरूआत किया है।
  • इस योजना का शुरुआत वर्ष 2015 में National skill development and entrepreneurship के अंतर्गत किया गया है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के आम लोगों के पास स्किल पहुंचाना और रोजगार बढ़ाना है।
  • pmkvy scheme में कुछ महीनों का कोर्स होता है जिसके तहत आपको कई तरह के स्किल सिखाए जाते हैं और कोर्स खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।

Pmkvy

Pmkvy योग्यता | Eligibility For pmkvy scheme

  1. कोई भी युवा और युवीती भारत के रहने वाले हो
  2. विद्यार्थी कम से कम इंटर पास होना चाहिए।

पीएमकेवीवाई ट्रेनिंग का फी कितना लगेगा ? | pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Training fee

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिए जाने वाले ट्रेनिंग और शिक्षा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है अर्थात सेंटर पर यूज होने वाले सभी सामग्री का खर्चा सरकार उठाती है।
ट्रेनिंग के दौरान खर्च जो भी खर्चा होता है वह डायरेक्ट ट्रेनिंग प्रदान करने वाले के खाता में भेज दिया जाता है। शुरुआत में ₹1000 लग सकता है लेकिन वह ₹1000 ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आपके खाते में वापस भेज दिया जाता है।

Join Telegram
Join Our WhatsApp Group

 Pmkvy Registration के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ? Document for pmkvy Registration ?

  1.  अभ्यार्थी के आधार कार्ड
  2.  पासपोर्ट साइज दो फोटो
  3.  बैंक अकाउंट का पासबुक
  4.  मोबाइल नंबर
  5.  परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड

Pmkvy Registration Online 2023 कैसे करें? Online  Registration for pmkvy

  1. Pmkvy registration online 2023, सबसे पहले पीएम के भी आई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक नीचे है।
  2. आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें दाई और क्विक लिंक्स लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
  3.  क्लिक करते ही आपके सामने MSDE, NSDC, SKILL INDIA, UDAN यह सभी ऑप्शन खुल जाएंगे, इसमें से स्किल इंडिया पर क्लिक करें।
  4.  स्किल इंडिया पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन खुल जाएंगे, ‘register as training provider’ and ‘register as candidate’,
  5. अगर आपको ट्रेनिंग देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो register as training provider’ पर क्लिक करें। और यदि आप कैंडिडेट के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो register as candidate पर क्लिक करें।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Highlights

PMKVY Highlights
  योजना का नाम   प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  द्वारा लांच किया गया   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
  लाभार्थी   भारत के सभी युवा और युवीती
 लांच किया गया वर्ष   2015
  आधिकारिक वेबसाइट   https://pmkvyofficial.org/

Pmkvy courses, pmkvy registration online 2022

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार 

Pmkvy job, पीएमकेवीवाई के तहत प्रधानमंत्री भारत के नागरिकों को रोजगार भी प्रदान करती है इसमें आपको पीएमकेवीवाई के ट्रेनर के तौर पर जॉब मिल सकती है। भारत के ऐसे लोग जो पढ़ाई करने के बाद भी जॉब नहीं ले पाए हैं उनके लिए यह एक अच्छा अपॉर्चुनिटी है,
pmkvy का प्रशिक्षण लेने के बाद अभ्यर्थी को जॉब मिलने में बहुत सहायता मिलती है, पीएमकेवीवाई के ट्रेनर द्वारा जॉब वैकेंसी अर्थात जिन्हें जॉब की जरूरत है उनको अभ्यार्थी का नंबर भेज दिया जाता है जिससे पीएमकेवीवाई कोर्स करने वाले को आसानी से जॉब मिल सके।

pmkvy courses | pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के तहत कोर्स 

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के तहत 40 से भी अधिक कोर्स है (Pmkvy Courses) जिसे आप कर सकते हैं।

  • agriculture
  • automotive
  • beauty and wellness
  • apparel, home furnishing
  • bfsi
  • capital goods
  • construction
  • (Pmkvy Courses) electronics
  • domestic workers
  • food industry capacity and skill initiative
  • furniture and fittings
  • gem and jewellery
  • handicrafts and carpets
  • health care
  • Indian iron and steel
  • Indian plumbing
  • infrastructure equipment
  • ITes
  • leather
  • life sciences
  • logistics
  • media and entertainment
  • mining
  • power
  • retailers associations
  • rubber
  • security
  • (Pmkvy Courses) skill council for green jobs
  • skill council for persons with disability
  • sports
  • telecom
  • text light
  • tourism and hospitality

pmkvy training centre

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर। Pmkvy Training Centre

pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के तहत दिए जाने वाले ट्रेनिंग का फायदा उठाने के लिए आप अपने नजदीकी pmkvy training centre जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

नजदीकी pmkvy ट्रेनिंग सेंटर कैसे पता करें?

  1.  सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2.  आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें ‘find a training centre’ लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
  3.  आपको फाइंड करने के लिए तीन ऑप्शन दिया होगा ‘search by sector’;search by job roles’ and  ;search by location;,
    आप इन में से अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन को चयन करके दिए गए जानकारी को दर्ज करें।
  4. ऑप्शन चयन करके जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5.  सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सभी ट्रेनिंग सेंटर का जानकारी खुल जाएगा।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले । 

Thank you for reading this post…

posted by – Rohit kumar

FAQ Pmkvy Registration 2023

नजदीकी pmkvy ट्रेनिंग सेंटर कैसे पता करें?

 सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
 आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें ‌ ‘find a training centre’ लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
 आपको फाइंड करने के लिए तीन ऑप्शन दिया होगा ‘search by sector’;search by job roles’ and  ;search by location;,
आप इन में से अपनी सुविधा अनुसार ऑप्शन को चयन करके दिए गए जानकारी को दर्ज करें।
ऑप्शन चयन करके जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
 सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सभी ट्रेनिंग सेंटर का जानकारी खुल जाएगा।

pmkvy Registration ऑनलाइन कैसे करें?

 सबसे पहले पीएम के भी आई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक नीचे है।
आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें दाई और क्विक लिंक्स लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
 क्लिक करते ही आपके सामने MSDE, NSDC, SKILL INDIA, UDAN यह सभी ऑप्शन खुल जाएंगे, इसमें से स्किल इंडिया पर क्लिक करें।
 स्किल इंडिया पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन खुल जाएंगे, ‘register as training provider’ and ‘register as candidate’,
अगर आपको ट्रेनिंग देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो register as training provider’ पर क्लिक करें। और यदि आप कैंडिडेट के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो register as candidate पर क्लिक करें।

pmkvy Registration के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ? Document for pmkvy Registration ?

1. अभ्यार्थी के आधार कार्ड
2. पासपोर्ट साइज दो फोटो
3. बैंक अकाउंट का पासबुक
4. मोबाइल नंबर
5. परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड

One thought on “Pmkvy Registration 2023, Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana”
  1. This design is incredible! You definitely know how to keep a reader amused. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Fantastic job. I really loved what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *