Stand Up India Scheme 2024 Apply Online, Interest Rate, Stand up india loan, standup india scheme

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपना पढ़ाई लिखाई Complete करके अपना एक अलग से business start करना चाहते हैं, लेकिन उनकी छमता नही होती investment करने की, उतना वो प्रोवाइड नही कर पाते की अपना कोई भी business का startup कर सके। New generation के लोगो का कुछ करने की चाह को देखते हुए माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने एक स्कीम का ऐलान किया जिसका नाम है – Stand up india scheme है। Stand up india loan, Standup india scheme

Join Telegram
Join Our WhatsApp Group

★ Stand Up India Scheme है क्या?

तो इस स्कीम के तहत लोगों को loan provide किया जाता है।
Stand Up India Scheme की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने की। ये Scheme SC, ST और महिलाओं के लिए है जो SC, ST हैं उनको ये लोन प्रोवाइड किया जाता है और जो महिला interpeniour (उद्यमी) हैं उनके लिए सरकार के द्वारा लाया गया है।

  • ये स्कीम सिर्फ उनके लिए हैं जो अपना business पहली बार start तो करना चाहते हैं, लेकिन effert नहीं होने की वजह से कर नहीं पाते। ये स्कीम पहली बार बिजनेस करने के लिए लोन provide करती है।
  • इसके अंदर कितना तक का लोन दिया जाता है।
    Standup india scheme के तहत 10 लाख से लेके 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है।
  • अगर आप ST , SC से हैं या आप एक महिला उद्यमी (interpenour) है तो ये स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं।
    इस स्कीम के अंतर्गत आप मैन्युफैक्चरिंग या कोई सर्विसेज से related loan ले सकते हैं।

Stand Up India Scheme

★ इसके लिए Eligiblity क्या होनी चाहिए?

  • इस लोन को लेने के लिए आप Sc, St se या woman होनी चाहिए।
  • इसको लेने के लिए age 18+ होनी चाहिए।
  • अगर आप किसी भी बैंक से पहले लोन लिए हुए हैं तो उसमे कोई default नहीं होना चाहिए। और
  •  ये लोन तभी आपको प्रोवाइड किया जाएगा जब आप कोई नए प्रोजेक्ट पे काम करना चाहते हैं और वो आपका पहला प्रोजेक्ट हो।
  • इस लोन को लेने के बाद इसको repayment करने के लिए आपको पूरा 7 साल दिया जाता है।18 महीना के moratorium पर जहां आपको सिर्फ intrest का पैसा वापस करना होगा आपसे प्रिंसिपल नहीं लिया जाता है।
  • ये लोन आपको बिना collateral security के मिल सकता है, अगर आप CGTMSE scheme के अंतर्गत लोन लेते हैं।
    अगर आपको collateral security है,तो भी ये लोन आपको मिल सकता है।

★ Stand Up India Scheme के बारे में कुछ खास बातें।

जैसे – अगर shorting, dairy, farming, fisheries, agro – food processing industry मधुमक्खी पालन के लिए Standup india scheme के तहत लोन आसानी से ले सकते हैं।
★ लोन लेने के लिए आपको अब बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती ।
इस लोन को लेने के लिए official website udhami mitra.in ya standup mitra.in पे जाके online कर सकते हैं।
★ सबसे महत्वपूर्ण बातें।
अगर कोई कंपनी Stand up india loan scheme के तहत लोन लेना चाहती है, तो उस कंपनी में Sc, St या woman interpenour का 51%का stand होना compalsary है। तभी उस कंपनी को इस स्कीम के तहत लोन दिया जाएगा अनाथ्य नहीं दिया जाएगा।
लोन लेने वाले व्यक्ति green field से यानि (पहली बार अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हों) तो उन्हे ये लोन आशानी से मिल सकता है।
★ Stand Up India Scheme would be operator by all the branches of scheduled commercial bank in india.
Standup india scheme के तहत इंडिया के सभी branches से ये लोन प्रोवाइड कराया जाता है।
अगर आप अपना बिजनेस start करना चाहते हैं,और आप Sc, St से belonged हैं या जो महिला एक interpenour woman हैं, वो ये लोन आशानी से ले सकते हैं।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी Newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे। इसके लिए हमारे website को follow करे, ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले । 

Thank you for reading this post…

Posted by – Rohit kumar

FAQ Stand UP India Scheme

Stand Up India Scheme है क्या?

तो इस स्कीम के तहत लोगों को loan provide किया जाता है।
Stand Up India Loan Scheme की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने की। ये Scheme SC, ST और महिलाओं के लिए है जो SC, ST हैं उनको ये लोन प्रोवाइड किया जाता है और जो महिला interpeniour (उद्यमी) हैं उनके लिए सरकार के द्वारा लाया गया है।

One thought on “Stand Up India Scheme 2024 Apply Online, Interest Rate”
  1. I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *