Bihar student credit card, student credit card status, student credit card apply online, student credit card eligibility
यह बिहार सरकार द्वारा चलाया गया योजना है जिसके अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पैसों की वजह से पढ़ने में दिक्कतें होती है, वह इस योजना के माध्यम से 4 लाख तक का लोन ले सकते हैं। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा 2016 में शुरू किया गया था।
Bihar Student Credit Card 2024
- इस योजना का शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को हुई थी।
- इस योजना का उद्देश्य बिहार राज्य के सभी युवा वर्ग को उच्च शिक्षा प्रदान करना है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, जिन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसों की अत्यधिक आवश्यकता होती है।
- पैसे की कमी के वजह से आगे पढ़ नहीं पाते हैं या पढ़ाई छोड़ देते हैं। वैसे छात्र/छात्रा के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई।
- इस योजना के अंतर्गत बिहार में पढ़ रहे छात्रों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।
- इस योजना के तहत कई सारे छात्र/छात्रा को यह लाभ मिला है।
- अगर आप पैसों की कठिनाइयों से गुजर रहे हैं, जिसके वजह से आपके आगे की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है, तो आप इस योजना के तहत ऋण लेकर अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
★ student credit card eligibility अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और इसके आगे की पढ़ाई करने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत चार लाख (₹400000) तक का लोन अप्रूव कराया जाता है। इस योजना का लाभ बहुत कम ब्याज दर में मिल सकता है। इस लोन में लड़कों के लिए ब्याज दर 4 परसेंट और लड़कियों या विकलांग के लिए एक पर्सेंट लगता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में पैसा माफी
इस योजना की शुरुआत 2016 में ही की गई थी जिसके तहत कई लोगों को इसकी फायदा मिल चुकी है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लेने वाले कई आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इस के कर्ज को चुकाने का भोज रहता है, 2019 में सरकार ने यह घोषणा की है कि जिन्होंने अपने कोर्स के लिए लोन लिया है अगर उनको नौकरी नहीं मिली तो सरकार उनके कर्ज को माफ कर देगी
★ अगर इस लोन के सहायता से पढ़ने के बाद स्टूडेंट को किसी का प्रकार का नौकरी मिलती है तो लडको को 4%के दर से लड़की और विकलांग को 1% की दर से ऋण को चुकाना होगा। अगर इस लोन को लेने के बाद पढ़ रहे छात्रों को कोई भी नौकरी प्राप्त नहीं होगा तो उनका बिहार सरकार के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिया गया लोन माफ कर दिया जाएगा।
कौन-कौन से स्टूडेंट, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं? student credit card eligibility
- छात्र एवं छात्राएं
- 12वीं पास हो
- बिहार के निवासी होना चाहिए।
- छात्र एवं छात्रा की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- छात्र एवं छात्रा को किसी अन्य स्रोत से किसी भी प्रकार का छात्रवृत्ति या शिक्षा के लिए लोन सहायता ना मिल रहा हो।
student credit card eligibility के लिए सर्वप्रथम आपको यह पता होना जरूरी है, कि जिस कॉलेज के माध्यम से आप यह लोन लेना चाहते हैं, वह कॉलेज लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज / Required Document For Student Credit Card
Student Credit Card Apply करने वाले जिला निबंधक या परामर्श केंद्र (DRCC Office ) पर आवेदन करते समय अपने आवेदन पत्र के साथ साथ निम्नलिखित कागजातों को जमा करना होगा।
- दसवीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- 12वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- आवेदक और सह–आवेदक के आधार कार्ड
- जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है उस बैंक का पासबुक
- आवासीय प्रमाण पत्र
- एडमिशन ऑफर लेटर या आईडी कार्ड-12वीं के बाद जिस कॉलेज में दाखिला करवाया हैं वहां का आईडी कार्ड
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट– जिस कॉलेज में आपका नाम है वहां जाकर इसे बनवा सकते हैं।
- कॉलेज या इंस्टिट्यूट का फीस स्ट्रक्चर
- ऐडमिशन लेटर- जिस कॉलेज में दाखिला करवाया है वहां से आप ले सकते हैं
- आवेदन एवं सह–आवेदन यथा माता/पिता/पति/ अभिभावक का दो पासपोर्ट साइज फोटो
- जालंधर के दो फोटो
- गारंटर अर्थात पिता के आधार कार्ड
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई / Bihar Student Credit Card Apply
अप्लाई करने के दो तरीके हैं।
- मोबाइल/लैपटॉप से खुद कर सकते हैं।
- DRCC office जाके।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) बनवाने के लिए दो तरीके हैं पहला आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, या फिर आप अपने जिले के डीआरसीसी भवन (DRCC OFFICE) जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन / Student Credit Card Appy Offline
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज के साथ अपने जिला के डीआरसीसी (DRCC) भवन जाना होगा। DRCC ऑफिस बिहार के हर जिला में होता है। इस ऑफिस में आपके सारे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर के अप्रूव कर दिया जाता है। उसके बाद एक एग्रीमेंट होता है जिसमें आप अपने गार्जियन(पिताजी) को साथ में लेकर जा सकते हैैं । इस योजना में गारंटर के रूप में राज्य सरकार खुद होते हैं।
बिहार किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पैसा आपके खाते में भेज दिया जाता है, यह पैसा आपके खाते में एक बार में नहीं भेजा जाता है बल्कि इंस्टॉलमेंट में भेजा जाता है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई, Student Credit Card Online Apply Process
- student credit card apply करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिए है। Official Website
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- राइट साइड में न्यू एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन (New Application Registration) लिखा होगा उसपे क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे सही से भर लें
- Form भरने के बाद send otp पर क्लिक करके और ओटिपी को दर्ज कर लें
- ओटीपी को दर्ज करने के बाद बीएससीसी (BSCC) को सेलेक्ट करें। और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- थोड़ा देर वेट करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा।
- फिर से होम पेज पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड को डाल के कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- फिर आपके पास एक फॉर्म भरने को खुल जाएगा जिसे सही-सही भर लें।
- form फिल करने के बाद save as draft पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- फिर कोर्स का डिटेल भरने को आएगा उसे सही से भर ले।
- उसके बाद डिक्लेरेशन आएगा उसे टिक कर ले,
- फिर लास्ट में preview all का ऑप्शन आएगा, click करके फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर ले फिर फाइनल सबमिशन पर क्लिक करके लास्ट सबमिट कर ले।
- अब आपका student credit card apply हो गया है। इसे डीआरसीसी (DRCC) जाकर प्रमाण पत्रों को सत्यापन करवा ले।
★ पैसा आने का प्रोसेस, Bihar student credit card
सबसे पहले तो जरूरी डॉक्यूमेंट जो भी इस लोन को लेने में लगता है, वह लगाकर अप्लाई करते हैं, फिर अप्लाई करने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स का डी.आर.सीसी उसके द्वारा (60 days) वेरिफिकेशन होता है। वेरिफिकेशन के बाद एग्रीमेंट (1 month) होता है, जिसके बाद पैसा (1 सप्ताह में) सीधे आपके अकाउंट में या (कॉलेज के अकाउंट में जाता है, जिसमे से कॉलेज का fee लेके) बांकि का पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है।
Bihar student credit card check application status, क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?
- अगर आपने भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो इसका स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जो DRCC का ऑफिशियल वेबसाइट है।
- ऊपर दिए गए टैब में एप्लीकेशन स्टेटस (Application status) पर क्लिक करें।
- उसके बाद आधार कार्ड पर टिक करके आधार नंबर डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
- सबमिट करते ही आपके सामने आपका Student Credit Card का स्टेटस खुल जाएगा।
इस तरह से आप अपने मोबाइल में plication का App भी डाउनलोड कर सकते हैं, ऊपर के प्रोसेस में ही डाउनलोड मोबाइल ऐप tab पर क्लिक करके आप प्ले स्टोर के द्वारा अपने मोबाइल में डीआरसीसी का ऐप जिसका नाम युवा निश्चय हैं को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो आप DRCC के मैनेजर से बात करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं इसके लिए ऊपर दिए गए प्रोसेस से ही कांटेक्ट अस के टैब पर क्लिक करके अपने जिला के मैनेजर का मोबाइल नंबर देख सकते हैं।
कौन-कौन से कोर्स के लिए इस योजना का लाभ मिलेगा ?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए 12वीं पास होने के बाद कई कोर्स के लिए सरकार लोन दे रहे हैं, जिनमें से बीए, बीएससी, बीकॉम, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, बीटेक, डिप्लोमा, एमएससी, एमटेक, इत्यादि जैसे कोर्सों के लिए सरकार लोन देने का नियम बनाए हैं। सारे कोर्सों के लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
कुल मिलाकर 40 से ज्यादा कोर्स के लिए सरकार इस योजना का फायदा दे रहे हैं। कोर्सों के लिस्ट का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Student Credit Card Course List
इस योजना के तहत कुल 42 कोर्सेज है, जिसमें आप इस योजना के तहत लोन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
- B.A , B.Sc , B.Com (all subject)
- M.A ,M.sc ,M.com( all subject)
- Aalim (4). Shashtri (5).B.C.A (6).M.C.A
- B.sc ( informing technology/computer application/computer science)
- B.sc(agriculture) (9).B.sc (bibrary science)
- Bachlor of hotel management and catering technology (BHMCT)
- B.tech/B.E for literally admitted candidates having degree of 3 year diploma courses approved by the State technical education council
- achlor of unani medicine and surgery(BUMS)
- Bachlor of homeopathic medicine and surgery (BHMS)
- Bachlor of dental sergery(BDS)
- General nursing midwifery(GNM)
- Bachlor physiotherapy
- Bachlor of occupational therapy
- Diploma in food nutrition/dietetics
- Bachlor of mass communication/ mass media/ journalism.
- B.sc in fashion technology/ desigining / apparell designing/ footwear design.
- Bachlor of architecture.
- Bachlor of physical education (BP E.d).
- M.sc/M.tec intergreated cource( जिसमें नामांकन की योग्यता +2 समकक्ष hai).
- Hospital and hotel management.
- Diploma in food processing/ food production.
- Diploma in hotel management ( three year) (DHM)
- Diploma in food beverage service. Student Credit Card
- Bachlor in yoga( entery level+2pass)
- B.A/B.s
- B.tec , B.E , B.sc ( engineering– all branches)
- Bachlor of bussiness admisstration(BBA).
- MBBS.
- Master of bussiness admisstration (MBA).
ऐसे ही कुछ और कोर्सेज हैं , जिनके लिए स्टूडेंट्स बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते है। और अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं।
कैसे पता करे की कौन-कौन से कॉलेज लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं
आपको यह पता करने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट (BSCC) पर जाकर चेक करना होगा , की जिस कॉलेज से आप लोन अप्रूव कराना चाहते हैं यानि जिस कॉलेज में आप पढ़ रहे हैं , वह कॉलेज एलिजिबल है या नहीं।
★ आप जब Bihar Student Credit Card की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे तो, आपको सबसे पहले अप्रूव लिस्ट ऑफ कॉलेज पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद स्टेट और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करना है, जिसके बाद आपके सामने बहुत से कॉलेज जिसके नाम आएंगे जो इस लोन के लिए एलिजिबल है। आपको यह देखना है , कि जिस कॉलेज से आप पढ़ रहे हैं , उस कॉलेज का नाम उस लिस्ट में है या नहीं , अगर उस कॉलेज का नाम उस लिस्ट में होता है , तो आप उस कॉलेज से लोन अप्रूव करा सकते हैं।
Student Credit Card verification proccess
Documents verification और एग्रीमेंट प्रोसेस के बीच TPVA ( third party verication authority) एक प्रोसेस होता है , यह सिर्फ कॉलेज में वेरिफिकेशन के लिए होता है। यह कॉलेज से कनेक्ट करके पता करता है, कि आप उस कॉलेज में पढ़ते हैं कि नहीं। जिसके बाद यह कॉलेज से बैंक डिटेल्स लेता है ताकि कॉलेज का जो भी fee हो वह बैंक डिटेल के माध्यम से कॉलेज में भेजा जा सके। ताकि उस कॉलेज के माध्यम से आपको लोन मिल सके।
बिहार सरकार के अंदर में एक संस्था है, जो समय समय पर यह पता लगाती है, कि जिस भी छात्र ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया है, उनको कोई भी नौकरी मिली है या नहीं।
★ अगर आपके परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके वजह से आप आगे पढ़ नहीं पा रहे है , तो आप इस लोन (Student Credit Card) के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और अपनी आगे की पढ़ाई को बिना किसी रुकावट बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।
Student Credit Card Bihar helpline number
- Toll Free Helpline Number : 1800 3456 444.
- 1800-102-8014
- contactwbscc@gmail.com
- support-wbscc@bangla.gov.in
हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।
Thank you for reading this post…
posted by – Rohit kumar
Also Read This
FAQ Student Credit Card Bihar
कौन-कौन से कोर्स के लिए इस योजना का लाभ मिलेगा ?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए student credit card eligibility 12वीं पास होने के बाद कई कोर्स के लिए सरकार लोन दे रहे हैं जिनमें से बीए बीएससी बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन कंप्यूटर साइंस बीटेक, डिप्लोमा, एमएससी, एमटेक, इत्यादि जैसे कोर्सों के लिए सरकार लोन देना का नियम बनाए हैं। सारे कोर्सों के लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
कौन-कौन से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं?
student credit card eligibility छात्र एवं छात्राएं
12वीं पास हो
बिहार के निवासी होना चाहिए।
छात्र एवं छात्रा की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
छात्र एवं छात्रा को किसी अन्य स्रोत से किसी भी प्रकार का छात्रवृत्ति या शिक्षा के लिए लोन सहायता ना मिल रहा हो।
Appreciated I like the way you are working and provide such a great updates
I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was curious what all is
required to get set up? I’m assuming having a
blog like yours would cost a pretty penny?
I’m not very internet savvy so I’m not 100% sure. Any tips or advice would be greatly appreciated.
Appreciate it
This website definitely has all of the info I wanted concerning this subject and didn’t know who to ask.