Vidyalakshmi Portal, vidyalaxmi portal, vidhya laxmi portal, vidya laxmi portal, New Update

Vidyalakshmi Portal New Update आप सभी लोगों को तो पता ही होगा कि आज के समय में शिक्षा का कितना महत्व है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन कुछ भी नहीं है। हमारे देश में आज भी बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो पढ़ाई करना तो चाहते हैं लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होता है कि वह अपना पढ़ाई पूरा कर सके। और फिर वह अपने आप अपने जीवन को ही कोसते हैं। हमारे देश में ऐसे विद्यार्थियों को मदद करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री ने एक योजना की शुरुआत की जिस योजना का नाम है विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना। विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम पोर्टल एक बहुत अच्छी योजना है। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा स्टूडेंटओं के लिए चलाया गया है। जो भी स्टूडेंट अपने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई नहीं पूरा करते करते हैं उन सभी स्टूडेंट ओं के लिए यह विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना एक वरदान के रूप में है। इस योजना के माध्यम से वह अपना पढ़ाई पूरा कर सकते हैं।

Vidyalakshmi Portal, vidyalakshmi education loan

Vidya Lakshmi Portal क्या है?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल को 2015 में संचालित किया गया था। अब तक लाखों स्टूडेंट्स पोर्टल का लाभ ले चुके हैं। विद्यालक्ष्मी पोर्टल के अंतर्गत अभी तक कुल 35 बैंकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जो भी स्टूडेंट पैसा के कारण अपना हायर एजुकेशन का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। अब वह इस लोन के माध्यम से अपने हायर एजुकेशन का सपना आसानी से पूरा कर पायेंगे। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर लगभग 125 लोन उपलब्ध है।

✅ योजना का नाम विद्या लक्ष्मी पोर्टल एजुकेशन लोन
✅ कब शुरू किया गया 2015 
✅ शुरू किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
✅ लाभार्थी सभी छात्र
✅ आवेदन ऑनलाइन
✅ Official website Yojana
✅ Our website Apply Online

Features of Vidyalakshmi Portal Education Loan Scheme 

  • प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के माध्यम से सरकार उन सभी गरीब बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करती है जो हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से भारत का कोई भी छात्र स्कॉलरशिप के साथ-साथ एजुकेशन लोन भी बहुत आसानी से ले सकता है।
  • विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर लगभग 35 सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है।
  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से आप बहुत आसानी से एप्लीकेशन स्टेटस भी अपने घर बैठे ऑनलाइन से चेक कर सकते हैं।
  • अगर आपको इसमें कोई समस्याएं हो रही है तो आप इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपना शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

Benefits of Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Scheme

  • मंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के माध्यम से गरीब वर्ग के छात्र अपने हायर एजुकेशन के लिए लोन लेकर अपनी पढ़ाई आसानी से पूरा कर सकते हैं।
  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के अंतर्गत एक ही आवेदन फॉर्म में कई सारे बैंकों में लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के माध्यम से जो भी गरीब वर्ग के छात्र हैं आर्थिक स्थिति जिनका ठीक नहीं है वह सभी स्टूडेंट एजुकेशन लोन प्राप्त कर के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
  • अगर कोई छात्र 4 लाख से लेकर 6.5 लाख के बीच में एजुकेशन लोन लेते हैं तो उनको किसी तीसरे व्यक्ति को गारंटर के तौर पर गारंटी देना होता है।
  • अगर आप 6.5 लाख से अधिक लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपना कुछ संपति बंधक के रूप में बैंक के पास रखना होता है।
  • Vidyalakshmi Portal education loan के माध्यम से आप एक साथ लगभग 3 बैंको में आवेदन कर सकते हैं।
  • अब आपको विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने के लिए अब किसी भी बैंकों का चक्कर नहीं लगाना होगा अब आप अपने घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने से अब आप के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

Vidya lakshmi Portal Education Loan Scheme के अंतर्गत कौन सब बैंक आते हैं?

  • Indian Bank
  • Bank of Baroda
  • State Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • Bank of India
  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • IDBI Bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • City Union Bank
  • vijaya Bank
  • United Bank of India
  • Union Bank of India
  • UCO Bank
  • Yes Bank
  • Punjab and Sidhu Bank
  • Karur Vysya bank
  • Syndicate Bank
  • Induslnd Bank
  • Oriental Bank of Commerce

Vidyalakshmi Portal Education Loan पर Registration करने के लिए क्या सब जरूरी डॉक्युमेंट्स लगते हैं?

  • ID proof ( aadhar card, pan card)
  • Address proof (voter ID, ration card)
  • Passport size photo
  • Email ID
  • Mobile number
  • High School and Intermediate marksheet
  • Income certificate
  • Bank account details
  • Admission letter and admission letter all details
  • Father’s bank account details

Vidyalakshmi Portal पर Registration करने की प्रक्रिया क्या है?

  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल कर आएगा होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद नेक्स्ट पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर में सभी जानकारी भरना है जैसे first name, middle name, last name, mobile number, email id, password confirm password, captcha code भरना है।
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद I agree to website agreement terms and condition को सिलेक्ट करना है। और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • और फिर आपके ईमेल पर Activation link आएगा उस लिंक पर क्लिक करके आपको vidya lakshmi portal account को Verify करना होगा।

Note – Activation link बस 24 घंटा के लिए ही मान्य होता है। उसके बाद लिंक काम नहीं करता है। उसके बाद आपको दुबारा रजिस्ट्रेशन करना होता है।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का आवेदन कैसे किया जाता है?

  • आवेदन करने के लिए आपको विद्यालक्ष्मी पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको स्टूडेंट का ऑप्शन दिखेगा उस उस पर क्लिक करें।
  • और नेक्स्ट पेज आपको email id, password, aur captcha code भरना है। और login के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको application form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना personal details भरना होगा और फिर सभी डिटेल्स भरने के बाद से सेव पर क्लिक करें और फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद अपना present bank details भरें और सेव और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना course and Institute details भरें और सेव और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • और फिर next page पर course में लगने वाले fee और loan repayment आप कितने किस्तों में लोन वापस करेंगे
  • इस सब की जानकारी भरना है और सेवन नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • और फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर लोन अप्लाई कैसे किया जाता है?

  • सबसे पहले ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
  • उसके बाद Dashboard पर loan scheme search and apply पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपने Coarse name , Location , आपको कितना लोन चाहिए सभी जानकारी भरें, और serch Scheme पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैंक आपको लोन देगी इसके लिए आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आएगा।
  • और फिर आप अपनी सुविधा के अनुसार बैंक और स्कीम को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसके बाद अप्लाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी वह सभी जानकारी भरना और सेब के बटन पर क्लिक कर देना।
  • इसी प्रकार आपका विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर लोन के लिए अप्लाई हो जाएगा।

Vidyalakshmi Portal Helpline number

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल का Helpline number है (022)24994200

Related Words, vidhya laxmi vidyalaxmi portal , vidhya laxmi vidyalaxmi portal, vidhya laxmi vidyalaxmi portal, vidhya laxmi vidyalaxmi portal, vidhya laxmi vidyalaxmi portal, vidhya laxmi vidyalaxmi portal, vidhya laxmi vidyalaxmi portal vidya laxmi portal, vidya laxmi portal, vidya laxmi portal, vidya laxmi portal, vidya laxmi portal, vidyalakshmi education loan,vidyalakshmi education loan

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

posted By – Rohit Kumar

FAQ Vidyalakshmi Portal

Vidya Lakshmi portal क्या है?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना पोर्टल को 2015 में संचालित किया गया था। अब तक लाखों स्टूडेंट्स पोर्टल का लाभ ले चुके हैं। विद्यालक्ष्मी पोर्टल के अंतर्गत अभी तक कुल 35 बैंकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जो भी स्टूडेंट पैसा के कारण अपना हायर एजुकेशन का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। अब वह इस लोन के माध्यम से अपने हायर एजुकेशन का सपना आसानी से पूरा कर पायेंगे। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर लगभग 125 लोन उपलब्ध है।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल का Helpline number क्या होता है?

Vidyalakshmi Portal education loan का Helpline number है (022)24994200

Vidyalakshmi Portal Education Loan Scheme क्या है?

प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के माध्यम से सरकार उन सभी गरीब बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करती है जो हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।
इस योजना के माध्यम से भारत का कोई भी छात्र स्कॉलरशिप के साथ-साथ एजुकेशन लोन भी बहुत आसानी से ले सकता है।
विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर लगभग 35 सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है।
विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से आप बहुत आसानी से एप्लीकेशन स्टेटस भी अपने घर बैठे ऑनलाइन से चेक कर सकते हैं।
अगर आपको इसमें कोई समस्याएं हो रही है तो आप इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपना शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *