Pradhan Mantri Yuva Yojana online registration 2023, PMYY, Pradhan Mantri Yuva Yojana, Pradhan Mantri Yuva Yojana online apply, benefits of Pradhan Mantri Yuva Yojana, पीएम युवा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, pm yuva yojana registration, PM Yuva Yojana आवेदन की प्रक्रिया

PM Yuva Yojana की शुरुआत 21 मई 2021 को किया गया था। इस योजना की शुरुआत देश के नवोदित और नवयुवक लेखकों के लिए किया गया है। जो भी लोग लेखक में अपने लेखन कौशल को अच्छी तरह से निखारना चाहते हैं। उन लोगों के लिए यह बहुत ही बड़ा अफसर है। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। प्रधान मंत्री युवा योजना (PMYY) को सभी जानकारी विस्तार रूप से अगर प्राप्त करना चाहते हैं तो एक बार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

PM Yuva Yojana

PM Yuva Yojana 2023

प्रधानमंत्री के द्वारा 29 मई 2021 को PM Yuva Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना को युवाओं देश के युवाओं और नवोदित लेखकों के लिए शुरू किया गया है। कहा गया है कि यह योजना भी आजादी का अमृत महोत्सव का ही एक हिस्सा है। PM Yuva Yojana के माध्यम से भारत की नौजवान पीढ़ी और अल्पायु लेखकों को भारत के स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अभिनव और रचनात्मक तरीके से उनका दृष्टिकोण जानेंगे।

  • इस योजना को विश्व स्तर पर भारत और भारतीय लेखन को प्रदर्शित किया जाता है। आप लोगों को बता दें कि इस योजना के माध्यम से पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार युवाओं को PM Yuva Yojana के माध्यम से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानीयों और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान और उनकी कभी हार न मानने वाले हौसलों को प्रोत्साहित करना चाहती है।
  • युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री युवा योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें कि देश के सभी नवयुवक हिस्सा लेते हैं|
  • और लेखक और युवाओं के लिए सरकार के द्वारा यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर दिया जा रहा है| जिससे कि युवा अपने लेखन कौशल को निखार सकते हैं।

Yuva Pradhan Mantri को क्यों लाया गया?

PM Yuva Yojana को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा लाया गया है। यह योजना देश के सभी युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई है। आप लोग तो अच्छे से जानते ही होंगे कि सभी के जीवन में कुछ ना कुछ समस्याएं रहती ही है और ऐसा बहुत से लेखक के साथ भी होता ह| उनके जीवन में भी लेखन के दौरान भी बहुत प्रकार की समस्या उन्हें सहना पड़ता है। जिससे कि वह बहुत अच्छा लेख नहीं कर पाते हैं और समस्याओं के कारण अपने लेखन को दुनिया के सामने नहीं दिखा पाते हैं। वैसे ही लेखक को मदद करने के लिए और अपनी लेखन कौशल को निखारने के लिए शिक्षा मंत्रालय के द्वारा पीएम युवा योजना को लाया गया है। जिससे कि वह अपने लेखन को दुनिया के सामने ला सकें और अपने लेखन कौशल को भी निखार सके।

✅ योजना का नाम PM Yuva Yojana
✅ किसके द्वारा लांच किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
✅ कब लाया गया 21 मई 2021 को
✅ लाभार्थी युवा नवोदित लेखक
✅ उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना
✅ लाभ 50 हजार रुपए प्रति महीन
✅ लेखक की आयु भारत के युवा और नवोदित लेखक की आयु 30 वर्ष से कम हो
✅ Official website innovateindia.mygov.in
✅ Our website newindiascheme.com

Pradhan Mantri Yuva Yojana के चरण कितने है?

4 जून 2021 से 30 जुलाई 2021 तक PM Yuva Yojana (PMYY) के अंतर्गत प्रतियोगिता का संचालन किया गया था| इसमें इस प्रतियोगिता में 75 लेखकों का चयन हुआ जिसमें से कि लेखक को 3 महीने का प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद प्रमोशन भी दी गई यह प्रक्रिया पूरी दो चरण में होती है।

First Round प्रथम चरण

  • सभी चयनित लेखकों को PM Yuva Yojana को नोडल एजेंसी ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह तक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • लेखकों को ऑनलाइन कार्यक्रम पूरा होने पर नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह और प्रत्येक प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन साइट राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से दी जाती है।
  • लेखकों को नेशनल बुक ट्रस्ट के पैनल दो प्रख्यात लेखकों के द्वारा प्रशिक्षण दी जाती है।

Second Round

  • दूसरे चरण में लेखकों को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम विभिन्न प्रकार के लिए जाते हैं| जैसे कि साहित्य उत्सव, पुस्तक मेले, आभासी पुस्तक मेले, संस्कृति का आदान-प्रदान कार्यक्रम के माध्यम से उनको अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए एक अवसर दिया जाता है।
  • प्रति लेखक को मेंटरशिप के अंत में ₹50000 प्रति महीने 6 महीने तक दिया जाता है।
  • यह राशि में मेंटरशिप योजना के अंतर्गत दिया जाता है।
  • लेखकों के द्वारा जो पुस्तक लिखा जाता है उस पुस्तक को विभिन्न प्रकार की भारतीय भाषा में अनुवाद भी की जाती है जिससे कि भारत के विभिन्न राज्यों के बीच संस्कृतिक और साहित्य का आदान-प्रदान हो सके।
  • मेंटरशिप से प्रोग्राम सफलतापूर्वक हो जाने की याद लेखकों को उनकी पुस्तक के सफर प्रकाशन के बाद 10% की रॉयल्टी भी जाती है।

प्रधानमंत्री युवा योजना का उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री युवा योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है| प्रधानमंत्री युवा योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे देश में नवयुवक और नवोदित लेखकों की लेखन कला निखारने के लिए और उन सभी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लेखकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा लेखकों को प्रतियोगिता का आयोजन भी कि जाती है।

Eligibility and Required Documents of Pradhan Mantri Yuva Yojana 2023

  • Aadhar Card
  • Income certificate
  • Address certificate
  • PAN card
  • Bank account
  • Mobile number
  • Passport size photo
  • भारत के निवासी ही इस योजना के पात्र माने जाते हैं।
  • लेखक की आयु 30 वर्ष या फिर से कम हो।

PM Yuva Yojana Registration, PM Yuva Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले इनोवेट इंडिया के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर pm scheme of mentoring young authors के section के अंतर्गत participate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको click here to submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • और फिर register now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर जो भी जानकारी पूछी गई है। वो आपको भरना है जैसे name, mobile number, email id, gender
    सभी जानकारी भरने के बाद create new account पर क्लिक करें।
  • और फिर इसी प्रकार आपका रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • उसके लॉगिन करें| लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट पेज पर PM Yuva Yojana के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा सभी जानकारी सही सही भरना है।
  • और फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • सबसे लास्ट में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है इसी प्रकार आपका pm yuva yojana registration के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

Posted By – Rohit Kumar

Also Read

FAQ PM Yuva Yojana

Yuva Pradhanmantri को क्यों लाया गया?

युवा प्रधानमंत्री योजना (PMYY) को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा लाया गया है। यह योजना देश के सभी युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई है। आप लोग तो अच्छे से जानते ही होंगे कि सभी के जीवन में कुछ ना कुछ समस्याएं रहती ही है और ऐसा बहुत से लेखक के साथ भी होता ह| उनके जीवन में भी लेखन के दौरान भी बहुत प्रकार की समस्या उन्हें सहना पड़ता है। जिससे कि वह बहुत अच्छा लेख नहीं कर पाते हैं और समस्याओं के कारण अपने लेखन को दुनिया के सामने नहीं दिखा पाते हैं। वैसे ही लेखक को मदद करने के लिए और अपनी लेखन कौशल को निखारने के लिए शिक्षा मंत्रालय के द्वारा पीएम युवा योजना (PMYY) को लाया गया है।

Yuva Pradhanmantri Yojana के चरण कितने है?

4 जून 2021 से 30 जुलाई 2021 तक युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता का संचालन किया गया था| इसमें इस प्रतियोगिता में 75 लेखकों का चयन हुआ जिसमें से कि लेखक को 3 महीने का प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद प्रमोशन भी दी गई यह प्रक्रिया पूरी दो चरण में होती है।

Yuva Pradhanmantri Yojana 2023 क्या है?

प्रधानमंत्री के द्वारा 29 मई 2021 को युवा प्रधानमंत्री योजना (PMYY) को शुरू किया गया है। इस योजना को युवाओं देश के युवाओं और नवोदित लेखकों के लिए शुरू किया गया है। कहा गया है कि यह योजना भी आजादी का अमृत महोत्सव का ही एक हिस्सा है। युवा प्रधानमंत्री योजना (PMYY) के माध्यम से भारत की नौजवान पीढ़ी और अल्पायु लेखकों को भारत के स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अभिनव और रचनात्मक तरीके से उनका दृष्टिकोण जानेंगे।
इस योजना को विश्व स्तर पर भारत और भारतीय लेखन को प्रदर्शित किया जाता है। आप लोगों को बता दें कि इस योजना के माध्यम से पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस योजना में लेखक की आयु कितनी होती है?

भारत के युवा और नवोदित लेखक की आयु 30 वर्ष से कम होना चाहिए

युवा प्रधानमंत्री योजना का उद्देश्य क्या है?

युवा प्रधानमंत्री योजना (PMYY) का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है।

6 thoughts on “PM Yuva Yojana (PMYY) Online Registration 2023-24”
  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

  2. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

  3. It’s hard to come by experienced people abou tis topic, however, you
    seem like you knbow what you’re talking about! Thanks

  4. Amazing! Thiss blog looks juswt likme my old one!
    It’s oon a entirdly differeent suibject but iit hass prettyy much tthe saqme pag
    layout annd design. Superb choixe of colors!

  5. My partneer andd I stukbled over hwre ffrom a different weeb pag and thhought I might check things out.
    I like whuat I see so now i’m following you.
    Look forward tto looking into your web pge foor a scond time.

  6. Thhis website was… how do yyou say it? Relevant!!
    Finally I’ve found something which helped me. Many thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *