इस पोस्ट में आज हम आप लोगों को स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड योजना (startup India seed fund scheme) 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस पोस्ट में start of India seed funding scheme से जुड़ी हुई सभी जानकारी दी गई है। जैसे कि स्टार्ट अप इंडिया फंड स्कीम रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, इस योजना का आवेदन कैसे करें?, इसका अधिकारी वेबसाइट क्या है?, लॉगिन कैसे करें?, इससे क्या लाभ मिलते हैं?, startup India seed funding scheme के features क्या है?

Startup India Seed Fund Scheme

Startup India seed Fund Scheme 2024

  • 16 जनवरी 2016 को स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड योजना की घोषणा नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था।
  • योजना को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के द्वारा स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना को 19 अप्रैल 2016 में लांच की गई थी।
  • स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किया गया और इससे रोजगार का अवसर भी मिलेगा।
  • startup India Seed fund scheme एक एक मजबूत परिस्थितिक तंत्र के निर्माण और भारत को बदलने के लिए एक कार्यक्रम को शुरू किया गया है।
  • आप लोगो को बता दें कि इस योजना को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के द्वारा नियंत्रित की जाती है।
  • भारत सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 945 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इसके अंतर्गत हम अपने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन और 50 लाख रुपए तक का Debt तक लोन लिया जा सकता हैं।
✅ स्कीम का नाम Startup India seed funding scheme 2024
✅ लांच की गई केंद्र सरकार द्वारा
✅ उद्देश्य नए स्टार्टअप के लिए राशि देना
✅ सहायता राशि 50 लाख रुपए तक
✅ लाभार्थी उद्यमि (Entrepreneurs)
✅ बजट 945 करोड रुपए
✅ Official website click here
✅ Our website click here

Startup India Seed Fund Scheme Benefits 2024

  • सरकार ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना 2024 को स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने के लिए शुरू की है।
  • स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना को 16 जनवरी 2016 में शुरू की गई थी जो कि उद्यमी को अपना उधम विकसित करने के लिए अवसर दिया जाता है।
  • योजना के लिए सरकार ने 945 करोड़ रुपए बजट निर्धारित की है।
  • इस फंड का उपयोग इस फंड का उपयोग प्रोटोटाइप, विकास उत्पादन, प्रशिक्षण बाजार में प्रवेश व्यवसायीकरण अवधारणा के प्रमाण के लिए की जाती है।
  • 300 इनक्यूबेटरो के माध्यम से 3600 उद्यमियों को 4 वर्ष के अंदर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत स्टार्टअप कि शुरुआती चरण में इनक्यूबेटरो के माध्यम से 50 लाख रुपए तक वित्तीय सहायता राशि दी जाती है।

Incubators क्या होता है?

आपलोगो को बता दें कि Incubators एक Organisation होता है। जिसमे की Innovation और Entrepreneur को करती है। स्टार्टअप को फंड और Infrastructure Provide किया जाता है| जिससे कि अपना Business को Develop कर पाए। इनक्यूबेटर्स के लिए कुछ भी पात्रता मानदंड नहीं बनाया गया है।

Startup India Seed Fund Scheme Required Documents

  • GST number
  • Mobile number
  • Aadhar card
  • Lease Agreement
  • Email ID
  • Bank account
  • Passport size photo

Startup India seed fund scheme Online Apply स्टार्टअप इंडिया सीडफंड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे की जाती है?

स्टार्टअप्स के लिए 

  • पहले आप को स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर Apply Now पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा उसमें सभी जानकारी स्पष्ट रूप से भरें।
  • जानकारी भरने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स को सही से अपलोड करें।
  • उसके बाद फाइनल सबमिट के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसी प्रकार आपका स्टार्टअप इंडिया सेट फंड योजना के अंतर्गत स्टार्टअप के रूप में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Incubators के लिए आवेदन कैसे करें?

  • Incubators का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना।
  • होम पर अप्लाई नाव के लिंक पर क्लिक करें।
  • और फिर उसके बाद इनक्यूबेटर के सेक्शन के अंतर्गत अप्लाई ना ऊपर क्लिक करें।
  • आपको create an account पर क्लिक करना होगा।
  • खुलकर आ जाएगा उसमें अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरे और रजिस्टर्ड पर क्लिक करें।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी बॉक्स में ओटीपी भरे और सबमिट पर क्लिक।
    अब आपको लॉगइन करना होगा।
  • आप अपने देश को सेलेक्ट करें और इनपुट लेटर बॉक्स पर क्लिक करें।
  • उसके नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • नेक्स्ट पेज पर फॉर्म खुल कर आ जाएगा फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है सभी जानकारी सही-सही स्पष्ट रूप से भरे।
  • उसके बाद save profile पर क्लिक करना होगा।
  • आपके प्रोफाइल को स्वीकृति के लिए मॉडरेट के पास भेजा जाएगा।
  • फिर से आपको सीड फंड योजना के अंतर्गत अप्लाई नाउ  ऊपर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा ।
  • सभी जानकारी भरें , डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें, उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसी प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा। Startup India Seed Fund Scheme

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

Posted By – Rohit kumar

Also read

Startup India seed Fund Scheme 2024 क्या है?

16 जनवरी 2016 को स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड योजना की घोषणा नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था।
योजना को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के द्वारा स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना को 19 अप्रैल 2016 में लांच की गई थी।
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की शुरुआत स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किया गया और इससे रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

Incubators क्या होता है?

आपलोगो को बता दें कि Incubators एक Organisation होता है। जिसमे की Innovation और Entrepreneur को करती है। स्टार्टअप को फंड और Infrastructure Provide किया जाता है| जिससे कि अपना Business को Develop कर पाए। इनक्यूबेटर्स के लिए कुछ भी पात्रता मानदंड नहीं बनाया गया है।

Startup India seed Fund Scheme 2024 कब शुरू किया गया?

16 जनवरी 2016 को स्टार्ट अप इंडिया सीड फंड योजना की घोषणा नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था।
योजना को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के द्वारा स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना को 19 अप्रैल 2016 में लांच की गई थी।

11 thoughts on “Startup India Seed Fund Scheme in Hindi, Apply Online 2024”
  1. Hi there, just became aware of your blog through Google,
    and found that it is really informative. I am going
    to watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future.
    Many people will be benefited from your writing. Cheers!

  2. When someone writes an paragraph he/she keeps the thought of a user in his/her brain that how a user
    can be aware of it. So that’s why this post is amazing.
    Thanks!

  3. Wonderful site. Plenty of helpful info here.
    I am sending it to several friends ans also sharing in delicious.
    And naturally, thank you on your effort!

  4. Great items from you, man. I have keep in mind your stuff previous to and you’re simply too magnificent.
    I actually like what you’ve received right here, certainly like what you’re saying
    and the way in which you assert it. You’re making it enjoyable and you still take care of to stay it sensible.
    I cant wait to learn far more from you. That is actually a great web site.

  5. Thank you for the auspicious writeup. It in reality was
    a enjoyment account it. Look complicated to far added agreeable from you!
    By the way, how could we keep in touch?

  6. The other day, while I was at work, my sister stole my apple ipad and tested to see
    if it can survive a thirty foot drop, just so she
    can be a youtube sensation. My apple ipad is now broken and she has 83 views.
    I know this is totally off topic but I had to share it with someone!

  7. I enjoy what you guys tend to be up too. This type of
    clever work and exposure! Keep up the terrific works guys I’ve included you guys to blogroll.

  8. Hello i am kavin, its my first time to commenting anyplace, when i read this paragraph
    i thought i could also create comment due to this good paragraph.

  9. What’s up to every , for the reason that I am truly eager of reading this website’s post to be updated regularly.
    It includes pleasant data.

  10. What’s up friends, its wonderful piece of writing on the topic of
    educationand fully defined, keep it up all the time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *