UP scholarship 2024, scholarship up gov, upscholarship

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूपी स्कॉलरशिप से जुड़ी हुई सभी जानकारी देंगे। UP scholarship status, UP scholarship online apply, UP scholarship registration, सभी जानकारी डिटेल्स में प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंदर तक पढ़ें।

UP Scholarship को क्यों शुरु किया गया?

UP Scholarship की शुरुआत उत्तर प्रदेश के सरकार के द्वारा किया गया। UP Scholarship की शुरुआत इसीलिए की गई क्योंकि हमारे देश में बहुत सारे ऐसे छात्र हैं, जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। और करोना काल को लेकर हमारे देश की अर्थव्यवस्था और ज्यादा ही खराब हो गई है। यही सब समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा यूपी स्कॉलरशिप की शुरुआत हुई।

UP scholarship के अंतर्गत कक्षा 9 से लेकर उच्च कक्षा तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। और इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग के लिए भी स्कॉलरशिप दिया जाता है।

UP-Scholarship-2023, up scholarship 2023

UP Scholarship के अंतर्गत छात्रवृत्ति के कितने प्रकार होते हैं?

आइए अब जानते हैं यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्रकार –

1. General (जनरल)

उत्तर प्रदेश के जनरल कैटेगरी में आने वाले सभी छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से छात्र पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक लेवल का छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद आवेदन की छाया प्रति को अपने संस्थान में जमा करना होता है। उसके बाद संस्था द्वारा छात्रों का सत्यापन किया जाता है। फिर आवेदन को आगे फॉरवर्ड कर दिया जाता है। उसके बाद सभी लेवल पर आवेदन का सत्यापन करने के बाद छात्रों के खाता में छात्रवृत्ति भेज दी जाती है। UP Scholarship

2. SC/ST (एससी /एसटी)

UP Scholarship 2024 के अंतर्गत सभी एससी और एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप दिया जाता है।
वह सभी छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाता है जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते हैं। और वो पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं।

3. Backward class welfare

UP Scholarship 2024 के माध्यम से पिछड़े वर्ग के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। पिछड़े वर्ग के सभी छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आवेदन करना होता है।
यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन करने के लिए कोई भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत सभी वर्ग के छात्रों तक शिक्षा पहुंचाया जाएगा और अब पिछड़े वर्ग के लोग अपने शिक्षा से संबंधित खर्चों के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहेंगे। वह अपने स्कॉलरशिप के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरा कर सकते हैं।

4. माइनॉरिटी (minority)

UP Scholarship के माध्यम से माइनॉरिटी के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
और मुस्लिम , ईसाई , बौद्ध , पारसी , सीख, पारसी और जैन धर्म के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दिया जाएगा। ताकि छात्र अपनी छात्रवृत्ति के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरा कर सके।

UP Scholarship Highlights
✅  योजना का नाम यूपी स्कॉलरशिप (UP Scholarship 2024)
✅  लाभार्थी उत्तर प्रदेश के छात्र एवं छात्राएं
✅  वर्ष 2024
✅ Scholarship Name up pre and post matric scholarship 2024
✅ Sesson 2022-23
✅ आवेदन की प्रक्रिया Online
✅ आधिकारिक वेबसाइट Click Here

UP Scholarship 2024 के छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ।

  •  छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले ही भरना चाहिए।
  •  छात्रों को शिक्षण संस्थान में आवेदन पत्र खुद ही जमा करना चाहिए।
  •  शिक्षण संस्थान में आवेदन पत्र जमा करने के बाद रसीद लेना जरूरी होता है।
  •  अपना आईडी और पासवर्ड या फिर फॉर्म में भरे गए कोई भी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति से साझा नहीं करना चाहिए।
  •  आवेदन करते समय छात्रों को अपना ही ईमेल आईडी, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होता है।
  •  छात्रों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हाई स्कूल के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र पर अंकित जानकारी आधार कार्ड से अलग नहीं होना चाहिए।
  •  बैंक डिटेल्स देते समय आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी होता है।
  •  अगर कोई भी छात्र को पहले साल पैसा नहीं आता है तो दोबारा से आवेदन करने की कोई जरूरी नहीं है। छात्रों के द्वारा इस स्थिति में नवीनीकरण किया जाता है।
  •  शिक्षण संस्थान में छात्र खुद से आवेदन फॉर्म जमा करें।

UP Scholarship List

  1.  Post matric scholarship for OBC
  2.  Post matric intermediate scholarship for minority
  3.  Post matric intermediate scholarship for OBC students
  4.  Post scholarship for minority
  5.  Post scholarship for SC ST general category
  6.  Post matric other state scholarship for SC, ST and general category
  7.  Post matric intermediate scholarship for SC ST and general category
  8.  Pre matric scholarship for OBC students
  9.  Pre matric scholarship for minority
  10.  Pre matric scholarship for SC , ST or general student

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए क्या सब महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स लगते हैं?

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. छात्र की आईडी
  6. परीक्षा की मार्कशीट
  7. बैंक पासबुक डिटेल्स
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1st Steps

  1.  सबसे पहले छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिरूप ऑनलाइन प्रणाली के उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2.  उसके बाद होम पेज खोलकर आ जाएगा।
  3.  होम पेज पर स्टूडेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4.  उसके बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5.  उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
  6.  रजिस्ट्रेशन फॉर में जो भी जानकारी पूछे गए सभी जानकारी अच्छे से भरें।
    जैसे – जिला , शिक्षण संस्थान , वर्ग , धर्म , छात्र का नाम , पिता का नाम , माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी , पासवर्ड , कैप्चा कोड।
  7.  उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

2nd Step

  •  उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
  •  अगर आप फ्रेश लॉगिन कर रहे हैं तो स्टूडेंट सेक्शन के अंतर्गत फ्रेश लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
    या फिर रिन्यूअल लॉगिन कर रहे हैं तो स्टूडेंट सेक्शन के अंतर्गत रिनुअल लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें।
  •  अपना अपना कैटिगरी सेलेक्ट करने के बाद लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा।
  •  लॉगइन फॉर्म में रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्मतिथि , पासवर्ड और कैप्चा कोड भरे।
  •  उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  •  फिर न्यू पेज खुल कर आएगा इसमें जो भी महत्त्वपूर्ण निर्देश क्या हुआ है वह पढ़ ले।
  •  उसके बाद proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  उसके बाद नया पेज खुल जाएगा।
  •  उस पेज पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  उसके के बाद नया पेज आएगा उस पेज पर अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी भरें।
  •  और सबमिट पर क्लिक करें।
  •  उसके बाद अपनी निजी जानकारी भरें और अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  अपनी आय और जाति से संबंधित जानकारी भरें, और अपडेट पर क्लिक करें।
  •  बैंक से संबंधित जानकारी भरें और अपडेट पर क्लिक करें।
  •  सभी जानकारी भरने के बाद अपना फोटो और जरुरी documents को अपलोड करें।
  •  उसके बाद फिर से एक बार आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उस आवेदन फॉर्म को अच्छे से जांच कर ले कहीं कोई गलती हो गई है तो उसे ठीक करे।
  •  उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
    इसी प्रकार आपका यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरा जाएगा।

UP Scholarship Status Check 

  1.  सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  2.  उसके बाद स्टेटस के टैब पर क्लिक करें।
  3.  उसके बाद अपने एप्लीकेशन ईयर पर क्लिक करें।
  4.  अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरे।
  5.  उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  6.  और फिर यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

UP Scholarship helpline number

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यूपी स्कॉलरशिप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि फिर भी आपको यूपी स्कॉलरशिप में किसी प्रकार की कोई भी समस्याएं आ रही है। तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
UP Scholarship helpline number: 18001805131 , 18001805229

scholarship up gov, scholarship up gov, scholarship up gov, scholarship up gov, scholarship up gov, upscholarship upscholarship upscholarship upscholarship upscholarship, upscholarship, upscholarship, upscholarship

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले । 

Thank you for reading this post…

posted by – Rohit kumar

FAQ UP Scholarship Registration Online

UP Scholarship को क्यों शुरु किया गया?

UP Scholarship की शुरुआत इसीलिए की गई क्योंकि हमारे देश में बहुत सारे ऐसे छात्र हैं, जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। और करोना काल को लेकर हमारे देश की अर्थव्यवस्था और ज्यादा ही खराब हो गई है। यही सब समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा यूपी स्कॉलरशिप की शुरुआत हुई।

UP Scholarship helpline number क्या है?

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको upscholarship से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि फिर भी आपको यूपी स्कॉलरशिप में किसी प्रकार की कोई भी समस्याएं आ रही है। तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
UP helpline number: 18001805131 , 18001805229
 

UP Scholarship के अंतर्गत छात्रवृत्ति के कितने प्रकार होते हैं?

General (जनरल), माइनॉरिटी (minority), Backward class welfare, SC/ST (एससी /एसटी)

3 thoughts on “UP Scholarship Registration 2024, Status Check, Latest Update”
  1. This is the perfect blog for anybody who wants to find out about this topic. You know a whole lot its almost hard to argue with you (not that I actually would want toÖHaHa). You certainly put a fresh spin on a topic thats been written about for a long time. Excellent stuff, just wonderful!

  2. Can you be more specific about the content of your enticle? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *