हरियाणा राशन कार्ड 2024 ऑनलाइन फॉर्म, ALP/ BPL/ Ration Apply, haryana ration card list, online ration card haryana

राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत एक केंद्रीकृत योजना है। इस योजना को हर राज्य में राज्य सरकार संचालित करती है। हरियाणा राज्य में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राशन कार्ड वितरित करता है। हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 चेक करना है। हम आपको इस आर्टिकल में बता बता देंगे हैं सर्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हरियाणा के नागरिकों को भी सस्ता राशन राज्य सरकार के खाद विभाग द्वारा वितरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में गेहूं, चावल, चीनी और केरोसीन तेल सरकारी राशन की दुकान के माध्यम से वितरित किए जाते हैं।

haryana ration card

इस राशन कार्ड का उपयोग केवल राशन खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य सरकारी योजनाओं में भी यह एक आवश्यक दस्तावेज हैं| राशन कार्ड को तीन श्रेणियों में बांटा गया है बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड और अति और राशन कार्ड ( ALP/ BPL Ration card ) इन तीनों हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करनी है, अभी हमने इस लेख में बताया है।

Haryana Ration Card 2024

इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ राज्य के सभी लोग उठा सकते हैं। आपको बता दें खाद एवं रसद विभाग हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड लोगो को आर्थिक स्थिति के अनुसार बनाए जाते हैं। तथा उन्हें सब्सिडी रेट पर भी खाद पदार्थों राशन कार्ड के अंतर्गत सूचीबद्ध प्रदान किए जाते हैं। हरियाणा के जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। उनके लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है। और जो गरीब रेखा से ऊपर आते हैं। उनके लिए राज्य सरकार द्वारा एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है। इसके अनुसार आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राज्य का नाम हरियाणा
✅ योजना का नाम हरियाणा राशन कार्ड योजना
✅ विभाग का नाम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा
✅ लाभार्थी हरियाणा राज्य के नागरिक
✅ उद्देश्य कम दामों पर खाद सामग्री उपलब्ध कराना
✅ राशन कार्ड के प्रकार APL/ BPL/AAY
✅ आवेदन मोड ऑनलाइन
✅ राशन लिस्ट देखे ऑनलाइन
✅ वर्तमान साल 2024
✅ Official website Click here
✅ Our website click here

राशन कार्ड के कितने प्रकार होते है?

राशन कार्ड के तीन प्रकार होते हैं।

  1. APL (above poverty line) ration cardAPL राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस राशन कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को हर महीने 15 किलो खाद्य सामग्री दी जाती है। अमीरी रेखा में जीवन यापन करने वाले और सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को मुख्य रूप से यह काट दिया जाता है इस कार्ड का रंग हरा रहता है।
  2. BPL ( below poverty line) राशन कार्ड – BPL राशन कार्ड का रंग पीला होता है और यह राशन कार्ड जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं उनको दिया जाता है और यह राशन कार्ड धारकों को प्रति महीने 25 किलो खाद सामग्री दी जाती है। BPL राशन कार्ड हरियाणा राज्य में दो तरह का होता है। CBPL केंद्रीय, SBPL राज्य। गाना राज्य में बीपीएल वर्ग के परिवारों को उनके स्थिति के आधार पर राशन कार्ड का लाभ दिया जाता है।
  3. AAY (Antyodaya Anna Yojana) ration card – यह राशन कार्ड हरियाणा राज्य के उन नागरिकों को दिया जाता है जिनका आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब होता है। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को हर महीने 35 किलो राशन दिया जाता है। इस राशन कार्ड के माध्यम से बेसहारा एवं निर्धन लोगों को प्रति महीने 1 रुपए किलो की दर से राशन दिया जाता है। इस कार्ड का रंग गुलाबी रहता है।

Haryana Ration Card 2024 के लाभ

  • राशन कार्ड के जरिए राज्य के लोगों रियायती दरों पर खाद पदार्थ ऐसे चावल गेहूं चीनी केरोसिन तेल दाल आदि प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस हरियाणा राशन कार्ड 2024 ऑनलाइन आवेदन का लाभ राज्य के सभी बीपीएल एपीएल सैनी के पर्याय था सकते हैं।
  • अब राज्य के लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और इससे समय की भी बचत होगी।
  • आप घर बैठे आसानी पुरवा का अपना राशन कार्ड बनवा सकेंगे।
  • विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है।.
  • किसी अन्य दस्तावेजों से ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड आदि को बनाने के लिए एक प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Haryana ration card 2024 के दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदन हरियाणा का अस्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Online Ration Card Haryana List 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें? 

Haryana ration card list

  • हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर MIS & REPORTS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके मैन्यू में REPORTS पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद ration card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद DFSO wise Ration card list details आपके सामने आ जाएगा।
  • आपको अपने District को सेलेक्ट करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके डिस्ट्रिक्ट के AFSO का लिस्ट आ जायेगा।
  • उसके बाद AFSO के नाम पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर FPS ID और FPS Owner की लिस्ट आ जायेगा।
  • उस लिस्ट में आपको Fair pair shop के नाम पर क्लिक करें।
  • और फिर राशन कार्ड लिस्ट खुल कर के सामने आ जाएगा।
  • उस लिस्ट में आप अपने एरिया के सदस्यों के नाम, कुल लाभार्थी, माता और पिता का नाम, सभी जानकारी आसानी से देख सकते हैं।
  • उसमें आप अपना नाम सर्च करके राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।
  • और अपने नाम के आगे View पर क्लिक कर करके राशन कार्ड से संबंधित सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगा आप आसानी से देख सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1st Step, Apply Online Ration Card Haryana

  • राज्य जो लाभार्थी हरियाणा राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
  • सर्वप्रथम आवेदक को Food Civil Supplies & Consumer Affairs Departments Government of Haryana कि website पर जाना होगा।
  •  होम पेज पर आपको नीचे Quick Link में Online Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा।
  •  Saral Haryana Portal का होम पेज खुल जाएगा इस पोर्टल पर आपको लॉगइन का फॉर्म दिखाई देगा, आपको इस लॉगइन फॉर्म के नीचे Ragistration Here का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सभी जानकारी सही सही भरनी है जैसे – नाम, पता, ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, पासवर्ड स्टेट, कैप्चा कोड डालें और validate के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद लॉगिन के पेज पर लॉगइन आईडी, पासवर्ड कैप्चा कोड और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका अपना प्रोफाइल ओपन हो जाएगा उसमे आपको apply for service पर क्लिक करें।

2nd step, Apply Online Ration Card Haryana

  • नेक्स्ट पेज पर सभी सर्विस आ जाएगी उसमें सर्च बार में राशन कार्ड टाइप करके सर्च करें।
  • Insurance of ration पर क्लिक करें।
  • उसके बाद new ration card फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • Ration card form में सभी जानकारी सही सही भरें। जैसे – family details, permanent address details, bank
  • account details, gas connection details भरें।
  • उसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर मिल जाएगा उसे आप अच्छे सेव करके रख ले।
Join Telegram
Join Our WhatsApp Group

Helpline number

Haryana Ration Card 2024 संबंधित सभी जानकारी है लेख में दी गई है यदि कोई  अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2087 पर संपर्क करें।

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

Posted By – Rohit kumar

Also Read 

FAQ Haryana Ration Card

राशन कार्ड के कितने प्रकार होते है?

राशन कार्ड के तीन प्रकार होते हैं। APL (above poverty line) ration card, BPL ( below poverty line) राशन कार्ड, AAY (Antyodaya Anna Yojana) ration card

Haryana Ration card list 2024 कैसे चेक किया जाता है?

 हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट ऑनलाइन माध्यम से चेक किया जाता है|

Haryana ration card 2024 क्या होता है?

खाद एवं रसद विभाग हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड लोगो को आर्थिक स्थिति के अनुसार बनाए जाते हैं। तथा उन्हें सब्सिडी रेट पर भी खाद पदार्थों राशन कार्ड के अंतर्गत सूचीबद्ध प्रदान किए जाते हैं। हरियाणा के जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। उनके लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है। और जो गरीब रेखा से ऊपर आते हैं। उनके लिए राज्य सरकार द्वारा एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।

Haryana ration card का Helpline number क्या है?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 संबंधित सभी जानकारी लेख में दी गई है यदि कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2087 पर संपर्क कर सकते है|
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *