Banglarbhumi land record 2024, banglarbhumi gov, bhoomi on line, West Bengal banglarbhumi

अगर आप west Bengal के अंदर कोई भी Agricultural land खरीदना चाहते हैं। आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि लैंड खरीदने से पहले आप उसका land Record details चेक कर ले। west Bengal के अंदर land records को khatian या फिर plot information कहते हैं। इसको English में record of rights भी बोल सकते है। अगर आपको भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो उस प्रॉपर्टी का सारा डिटेल्स आपको पता होना चाहिए और यह सब बात पता होना भी जरूरी होता कहीं आपके साथ कोई धोखाधड़ी तो नहीं कर रहा है। तो अब नागरिकों की सुविधा के लिए सारी डिटेल्स को ऑनलाइन उपलब्ध कर दी गई है।
ऑनलाइन माध्यम से आप lands का सारा डिटेल पता कर सकते हैं जैसे कि उस जमीन का असली मालिक कौन है?, वह किस टाइप की है लैंड है? एग्रीकल्चर लैंड है भी या नहीं, उस लैंड का एरिया कितना है, यह सभी डिटेल्स अब ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है।
इसमें हम आपको west Bengal land records कैसे चेक करते हैं इससे जुड़ी हुई सभी information देंगे। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।

Banglarbhumi, bhoomi on line, land record, West Bengal banglarbhumi

West Bengal land records, Banglarbhumi 2024

वेस्ट बंगाल लैंड रिकॉर्ड्स को पश्चिम बंगाल राज्य की भूमि सुधार मंत्रालय के द्वारा इस को लॉन्च किया गया है इसके माध्यम से पश्चिम बंगाल के निवासी ऑनलाइन अपने जमीन के रिकार्ड्स को देख सकते हैं। अगर कोई वेस्ट बंगाल में लैंड खरीदना चाहते हैं तो इस पोर्टल के माध्यम से भूमि रिकॉर्ड्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। Banglarbhumi में West Bengal के सभी Bhumi records होता है। अगर कोई भी व्यक्ति वेस्ट बंगाल  में जमीन खरीदना या फिर बेचना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर उस जमीन का सारा ब्योरा मौजूद होता है। इस पोर्टल पर भूमि का खतियान नंबर और भूमि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मौजूद होता है। यह सेवा वेस्ट बंगाल के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होता है। अगर आप कोई जमीन खरीद रहे हैं तो इस पोर्टल पर जाकर जमीन की सभी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल की मदद से आप खतियान नंबर और प्लाट इनफार्मेशन सभी प्रकार की जानकारी एकदम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

✅ योजना पश्चिम बंगाल लैंड रिकॉर्ड्स
✅ राज्य का नाम पश्चिम बंगाल
✅ किसके द्वारा शुरू किया गया पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा
✅ लाभार्थी पश्चिम बंगाल के सभी नागरिक
✅ उद्देश्य नागरिकों को भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण भूमि संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना
✅ Official website click here
✅ Our website click here

बंगाल भूमि द्वारा दी जाने वाली कौन-कौन सेवाएं है? 

  • प्लॉट मानचित्र और सूचना
  • उत्परिवर्तन और रूपांतरण स्थिति जांच
  • मौजा मानचित्र अनुरोध और ऑनलाइन ROR
  • ऑनलाइन रूपांतरण और बारिश आवेदन
  • भूमि अभिलेख की डिजिटल उपलब्धता
  • अन्य विभागों के साथ डाटा साझा करना
  • ईमेल और एसएमएस के माध्यम से नागरिकों के साथ सूचना साझा करना।
  • उत्परिवर्तन मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना
  • स्वचालित उत्परिवर्तन के लिए क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के साथ ऑनलाइन
  • पश्चिम बंगाल में किराया नियंत्रण ने वालों का प्रशासनिक नियंत्रण
  • भूमि अभिलेख डेटा का प्रबंधन
  • राज्य भूमि उपयोग बोर्ड से संबंधित कार्य

Banglarbhumi Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है?

  • सबसे पहले आपको बंगाल भूमि के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल कर आएगा उस पर sign up option पर क्लिक करना है।
  • और फिर उसके बाद नया पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई संविधान कारी सही सही भरना है जैसे- अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, नगर पालिका, ईमेल आईडी, जिला का नाम, फोन नंबर।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना है और फिर पासवर्ड बनाने के बाद कैप्चा कोड भरे।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा, उस ओटीपी को वहां भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और इसी प्रकार आपका Banglarabhumi portal पर registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो फिर आप इससे संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Banglarabhumi Land Records 2024 कैसे चेक किया जाता है?

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर know your property के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Know your property के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप से कुछ जानकारी भरना है।
  • District name, block name, Mouza name सेलेक्ट करना है।
  • Land records देखने के लिए आपके सामने दो विकल्प आएगा। 1.) Plot  2.)  katiyan
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और View के बटन पर क्लिक करना है।
  • View के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने west Bengal land records खुल कर आएगा, और आप आसानी से अपना भूमि रिकॉर्ड्स देख सकते है।

Banglarbhumi 2024 का शिकायत करने की प्रक्रिया क्या है?

  • बंगाल भूमि के अधिकारी वेबसाइट पर सबसे पहले आपको जाना है।
  • और फिर होम पेज पर public grievance के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज पर public grievance application form खुल कर आ जायेगा।
  • अगर आपको कोई भी समस्या है या फिर कोई शिकायत या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उस फॉर्म में आपको दर्ज करना होगा।
  • अपना शिकायत सुझाव या फिर समस्या दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और कैप्चा कोड भरने के बाद आपको समझ के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • आप जैसे ही public grievance form सबमिट करेगें तो उसके बाद UPN number आएगा उसको आप अच्छे से सेव करके रख लें ताकि आप भविष्य में उसी नंबर से आप अपना public grievance application status चेक कर सकते है।
Join Telegram
Join Our WhatsApp Group

Banglarbhumi 2024 Mutation Application भरने की प्रक्रिया क्या है?

  • अगर आप Mutation Application भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए mutation application भरने की प्रक्रिया को फॉलो करें।
  • mutation application भरने के सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आ जाएगा उस लिस्ट मैं आपको म्यूटेशन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको कुछ जानकारी भरना है। जैसे – आवेदक का विवरण, ट्रांसफर का विवरण, भरना है।
    उसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स आपको अपलोड करना होगा।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • और फिर आपके सामने application reference number आएगा उसे आप अच्छे से सेव करके रख ले ताकि भविष्य में आए काम आ सके।

West Bengal Banglarbhumi 2024 Helpline number

इसमें हम आपको west Bengal land records संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है अगर फिर भी आपको कोई भी समस्याएं हो रही है या फिर आप कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Helpline number 18003456600

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी newindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

Posted By – Rohit Kumar

Also Read

West Bengal land records क्या होता है?

वेस्ट बंगाल लैंड रिकॉर्ड्स को पश्चिम बंगाल राज्य की भूमि सुधार मंत्रालय के द्वारा इस को लॉन्च किया गया है इसके माध्यम से पश्चिम बंगाल के निवासी ऑनलाइन अपने जमीन के रिकार्ड्स को देख सकते हैं। Banglarbhumi

West Bengal Banglarbhumi land record 2023 Helpline number क्या है?

इसमें हम आपको west Bengal land record संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है अगर फिर भी आपको कोई भी समस्याएं हो रही है या फिर आप कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Helpline number 18003456600

One thought on “Banglarbhumi West Bengal Land Record Check 2024”
  1. Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *